ETV Bharat / state

अपहरण कर युवक को उतारा मौत के घाट, शव कुएं में फेंका, मुख्य आरोपी सहित अब तक 5 गिरफ्तार - Barmer Crime - BARMER CRIME

Youth was Kidnapped and Killed, राजस्थान के बड़मेर से सनसनीखेज खबर सामने आई है. एक युवक का अपहरण कर मौत के घाट उतार दिया और शव को कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित अब तक 5 को गिरफ्तार कर लिया है.

Murder in Barmer
बाड़मेर में सनसनीखेज वारदात (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 29, 2024, 8:10 PM IST

नरेन्द्र सिंह मीना, बाड़मेर एसपी (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में अपहरण कर युवक को मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने युवक के शव को कुएं में फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है. मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. फिलहाल, पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है. पुलिस ने इस हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

दरअसल, जिले नेहरों की नाडी बिसरणियां गांव निवासी गणपत सिंह पुत्र गोगाराम जो कि बाड़मेर में शहर में रहता है. शुक्रवार देर रात बोलोरो कैंपर में सवार होकर आए रिश्ते में चचेरे भाई भैराराम और उसके अन्य साथियों ने गणपत सिंह को अगवा कर ले गए. सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आसपास पूछताछ करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की.

पढ़ें : 3 साल से नाते आई महिला की गला घोंटकर हत्या, आरोपी पति फरार, चारपाई पर मिला शव - woman strangled to death

वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी रमेश कुमार शर्मा, एएसपी जस्साराम बोस, नितेश आर्य भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने टीमें गठित कर तलाश शुरू की. वहीं, शनिवार दोपहर को घटना स्थल से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित धनाऊ थाना इलाके में एक कुएं में अपहृत गणपत का शव मिला, जिसके बाद पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित अब तक 5 को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि शुक्रवार रात शहर से गणपत सिंह के अपहरण की सूचना मिली थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमों ने बदमाशों की तलाश शुरू की. इस दौरान बिना नंबर की क्रेटा कार मिली. इसको रुकवाकर कार सवार तीन जनों से पूछताछ की तो तीनों युवकों ने गणपत का अपहरण के बाद हत्या करके शव को नेहरो की नाडी, हरदनपुरा के पास एक कुएं में फेंकने की बात कबूली.

उन्होंने बताया कि इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. एसपी ने बताया कि तीनों युवकों को दस्तयाब किया है. वहीं, मुख्य आरोपी भैराराम सहित अन्य गुजरात की तरफ गए हैं. ऐसे में गुजरात एसटीएस की मदद से तलाश की जा रही है. एसपी के अनुसार प्रारंभिक जांच में अपहरणकर्ता गणपत के रिश्तेदार होने और पारिवारिक कलह के चलते घटना को अंजाम देने की बात सामने आई.

मुख्य आरोपी गिरफ्तार : एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि पुलिस टीमों ने उक्त मामले में मुख्य आरोपी गोगाराम पुत्र मगाराम जाति जाट निवासी नेतराड़ व भैराराम पुत्र लाधुराम जाति जाट निवासी नेहरों की ढाणी को गिरफ्तार किया गया है. घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को भी जप्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक घटना में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. घटना में शामिल जेताराम पुत्र कल्लाराम जाति जाट निवासी नेतराड़ की तलाश की जारी है. मृतक के परिजनों द्वारा रिपोर्ट पेश करने पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्रवाी की जा रही है.

नरेन्द्र सिंह मीना, बाड़मेर एसपी (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में अपहरण कर युवक को मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने युवक के शव को कुएं में फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है. मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. फिलहाल, पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है. पुलिस ने इस हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

दरअसल, जिले नेहरों की नाडी बिसरणियां गांव निवासी गणपत सिंह पुत्र गोगाराम जो कि बाड़मेर में शहर में रहता है. शुक्रवार देर रात बोलोरो कैंपर में सवार होकर आए रिश्ते में चचेरे भाई भैराराम और उसके अन्य साथियों ने गणपत सिंह को अगवा कर ले गए. सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आसपास पूछताछ करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की.

पढ़ें : 3 साल से नाते आई महिला की गला घोंटकर हत्या, आरोपी पति फरार, चारपाई पर मिला शव - woman strangled to death

वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी रमेश कुमार शर्मा, एएसपी जस्साराम बोस, नितेश आर्य भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने टीमें गठित कर तलाश शुरू की. वहीं, शनिवार दोपहर को घटना स्थल से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित धनाऊ थाना इलाके में एक कुएं में अपहृत गणपत का शव मिला, जिसके बाद पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित अब तक 5 को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि शुक्रवार रात शहर से गणपत सिंह के अपहरण की सूचना मिली थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमों ने बदमाशों की तलाश शुरू की. इस दौरान बिना नंबर की क्रेटा कार मिली. इसको रुकवाकर कार सवार तीन जनों से पूछताछ की तो तीनों युवकों ने गणपत का अपहरण के बाद हत्या करके शव को नेहरो की नाडी, हरदनपुरा के पास एक कुएं में फेंकने की बात कबूली.

उन्होंने बताया कि इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. एसपी ने बताया कि तीनों युवकों को दस्तयाब किया है. वहीं, मुख्य आरोपी भैराराम सहित अन्य गुजरात की तरफ गए हैं. ऐसे में गुजरात एसटीएस की मदद से तलाश की जा रही है. एसपी के अनुसार प्रारंभिक जांच में अपहरणकर्ता गणपत के रिश्तेदार होने और पारिवारिक कलह के चलते घटना को अंजाम देने की बात सामने आई.

मुख्य आरोपी गिरफ्तार : एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि पुलिस टीमों ने उक्त मामले में मुख्य आरोपी गोगाराम पुत्र मगाराम जाति जाट निवासी नेतराड़ व भैराराम पुत्र लाधुराम जाति जाट निवासी नेहरों की ढाणी को गिरफ्तार किया गया है. घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को भी जप्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक घटना में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. घटना में शामिल जेताराम पुत्र कल्लाराम जाति जाट निवासी नेतराड़ की तलाश की जारी है. मृतक के परिजनों द्वारा रिपोर्ट पेश करने पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्रवाी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.