ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता हरीश चौधरी बोले- चुनाव में जहर घोलने का काम हुआ है, अब अपणायत बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी - Congress leader Harish Chaudhary

बाड़मेर के कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में हुई मनमुटाव की बातें भूलकर अब सबको अपणायत बनाए रखनी है, जो पूरे मारवाड़ की पहचान है.

Congress leader Harish Chaudhary
कांग्रेस नेता हरीश चौधरी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 27, 2024, 1:15 PM IST

अपणायत बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी

बाड़मेर. लोकसभा चुनाव शुक्रवार को जिले में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गए. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर जिले में कहीं से अप्रिय समाचार नहीं आए. मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला है. यही वजह है कि पूरे प्रदेश में सर्वाधिक मतदान का रिकॉर्ड बाड़मेर के नाम रहा. इधर, चुनाव होने के बाद शनिवार को कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने दुख जताया कि इस बार चुनाव में जहर घोलने का काम किया गया, लेकिन अब चुनाव की बातें भूलकर थार की अपणायत को बनाए रखना है. यह हम सबकी जिम्मेदारी है.

कांग्रेस के नेता एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी ने शनिवार को एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले तमाम मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का बूथ स्तर पर मेहनत करने लिए आभार है. चौधरी ने कहा कि मतदान अच्छा हुआ है. अब थार की अपणायत बरकरार रहे, ये हम सबकी जिम्मेदारी बनती है. चौधरी ने कहा कि चुनाव के दौरान कहीं भी कुछ गलत और अन्यायपूर्ण हुआ है. इसके खिलाफ कार्रवाई प्रशासन करनी चाहिए. चौधरी ने कहा कि मतदान के बाद भी जो सूचना आ रही थी, वे दुर्भाग्यपूर्ण हैं. किसी के साथ अत्याचार नहीं होना चाहिए.

देखें: राजस्थान में 13 सीटों के 152 प्रत्याशियों के भाग्य जनता ने किया EVM में बंद, अब 4 जून का इंतजार

चौधरी आज जाएंगे दिल्ली : हरीश चौधरी ने बताया कि वे आज दिल्ली जा रहे हैं. वहां पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर जो जिम्मेदारी सौंपेगी, उसे निभाउंगा. चौधरी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जहां कहीं पर भी आवश्यकता होगी वहां उम्मेदाराम बेनीवाल आपके साथ मजबूती से खड़े रहेंगे. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि इस बार थार (बाड़मेर) में जहर घोलने का प्रयास किया गया था. उसे सामान्य करें. उन्होंने कहा कि अच्छा सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बने, ये हम सब की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता यहां की अपणायत बरकरार रखना है.

अपणायत बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी

बाड़मेर. लोकसभा चुनाव शुक्रवार को जिले में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गए. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर जिले में कहीं से अप्रिय समाचार नहीं आए. मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला है. यही वजह है कि पूरे प्रदेश में सर्वाधिक मतदान का रिकॉर्ड बाड़मेर के नाम रहा. इधर, चुनाव होने के बाद शनिवार को कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने दुख जताया कि इस बार चुनाव में जहर घोलने का काम किया गया, लेकिन अब चुनाव की बातें भूलकर थार की अपणायत को बनाए रखना है. यह हम सबकी जिम्मेदारी है.

कांग्रेस के नेता एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी ने शनिवार को एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले तमाम मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का बूथ स्तर पर मेहनत करने लिए आभार है. चौधरी ने कहा कि मतदान अच्छा हुआ है. अब थार की अपणायत बरकरार रहे, ये हम सबकी जिम्मेदारी बनती है. चौधरी ने कहा कि चुनाव के दौरान कहीं भी कुछ गलत और अन्यायपूर्ण हुआ है. इसके खिलाफ कार्रवाई प्रशासन करनी चाहिए. चौधरी ने कहा कि मतदान के बाद भी जो सूचना आ रही थी, वे दुर्भाग्यपूर्ण हैं. किसी के साथ अत्याचार नहीं होना चाहिए.

देखें: राजस्थान में 13 सीटों के 152 प्रत्याशियों के भाग्य जनता ने किया EVM में बंद, अब 4 जून का इंतजार

चौधरी आज जाएंगे दिल्ली : हरीश चौधरी ने बताया कि वे आज दिल्ली जा रहे हैं. वहां पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर जो जिम्मेदारी सौंपेगी, उसे निभाउंगा. चौधरी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जहां कहीं पर भी आवश्यकता होगी वहां उम्मेदाराम बेनीवाल आपके साथ मजबूती से खड़े रहेंगे. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि इस बार थार (बाड़मेर) में जहर घोलने का प्रयास किया गया था. उसे सामान्य करें. उन्होंने कहा कि अच्छा सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बने, ये हम सब की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता यहां की अपणायत बरकरार रखना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.