ETV Bharat / state

इस गांव में नल-बोरिंग, हैंडपंप खुद ही उगल रहे पानी, किसान परेशान, सरकार को दिया सुझाव - rain effect in up - RAIN EFFECT IN UP

इस बार यूपी की बारिश ने कई रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं. इसके इफैक्ट भी अब सामने आ रहे हैं. यूपी के एक जिले में बंद नल और हैंडपपों से खुद ब खुद पानी बहने लगा है. इसे लेकर किसान हैरान हैं. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

barish ka mausam water level high rain effect lakhimpur kheri farmers kisan suggestion to yogi government farming agriculture
यूपी के लखीमपुर खीरी में बंद हैंडपंप से निकल रहा पानी. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 7:59 AM IST

Updated : Oct 1, 2024, 6:19 AM IST

लखीमपुर खीरीः ये खबर यूपी के किसानों के लिए बड़ी राहत भारी है. इस बार यूपी की बारिश से भले अभी तक जनजीवन बेहाल हो लेकिन इसके सुखद इफैक्ट भी सामने आने लगे हैं. जिले के बंद नलों, बोरिंग और हैंडपंपों से अब 24 घंटे लगातार पानी बहने लगा है. बढ़े हुए वाटर लेवल को लेकर किसान खुश हैं. उन्होंने इस पानी के सदुपयोग के लिए योगी सरकार को सुझाव तक दे दिया है.

हजरतपुर गांव का वीडियो वायरलः लखीमपुर खीरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग किसान लगातार हैंडपंप से बहते हुए पानी और नल क दिखा रहा है. ये जगह लखीमपुर खीरी जिले के बांकेगंज जिला का हजरत पुर गांव है.

barish ka mausam water level high rain effect lakhimpur kheri farmers kisan suggestion to yogi government farming agriculture
किसानों ने योगी सरकार को दिया सुझाव. (photo credit: etv bharat gfx)




किसान के घर बंद बोरिंग से आ रहा पानीः यहां के किसान नलों और हैंडपंपों से लगातार पानी बहता देखकर हैरान हैं. उनका कहना कि बंद नल और बोरिंग से लगातार पानी निकलता देखकर वे हैरान हैं. हजरतपुर गांव के बाबा गुरदीप सिंह के घर के बाहर लगे नल से पानी निकल रहा है. उनकी बंद बोरिंग से भी पानी खुद ब खुद निकल रहा है. इसको देखने आसपास के लोग आ रहे हैं.

किसान ने ये कहा. (video credit: etv bharat gfx)

किसान ने सीएम योगी से की ये गुजारिशः बाबा गुरदीप सिंह ने तो तराई की जमीन पर सरकार से साठा धान की बोआई वाटर लेबल को देखकर बोने का आदेश देने की गुजारिश तक कर दी है. इसको सरकार ने बन्द करनेका आदेश दे दिया है. नल से पानी निकलने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.



कृषि वैज्ञानिक क्या बोलेः कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर प्रदीप बिसेन कहते हैं कि तराई में वाटर लेबल काफी ऊंचा है. बरसात और लगातार आई बाढ़ से और वाटर लेबल अच्छा हो गया है इसलिए नल से पानी निकल रहा है. पहले भी एक दो बार ये देखा गया है जिले के अलग अलग भागों में वॉटर लेवर ऊंचा हो जाने पर पानी निकलने के मामले सामने आए हैं.





ये भी पढ़ेंः यूपी के किसानों को योगी सरकार का दिवाली गिफ्ट; धान का MSP 117 रुपए बढ़ा, खाते में जाएगा पैसा

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार ने 1.5 लाख रिटायर शिक्षकों-कर्मचारियों की पेंशन 4000 तक बढ़ाई, इस डेट से मिलेगा लाभ

लखीमपुर खीरीः ये खबर यूपी के किसानों के लिए बड़ी राहत भारी है. इस बार यूपी की बारिश से भले अभी तक जनजीवन बेहाल हो लेकिन इसके सुखद इफैक्ट भी सामने आने लगे हैं. जिले के बंद नलों, बोरिंग और हैंडपंपों से अब 24 घंटे लगातार पानी बहने लगा है. बढ़े हुए वाटर लेवल को लेकर किसान खुश हैं. उन्होंने इस पानी के सदुपयोग के लिए योगी सरकार को सुझाव तक दे दिया है.

हजरतपुर गांव का वीडियो वायरलः लखीमपुर खीरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग किसान लगातार हैंडपंप से बहते हुए पानी और नल क दिखा रहा है. ये जगह लखीमपुर खीरी जिले के बांकेगंज जिला का हजरत पुर गांव है.

barish ka mausam water level high rain effect lakhimpur kheri farmers kisan suggestion to yogi government farming agriculture
किसानों ने योगी सरकार को दिया सुझाव. (photo credit: etv bharat gfx)




किसान के घर बंद बोरिंग से आ रहा पानीः यहां के किसान नलों और हैंडपंपों से लगातार पानी बहता देखकर हैरान हैं. उनका कहना कि बंद नल और बोरिंग से लगातार पानी निकलता देखकर वे हैरान हैं. हजरतपुर गांव के बाबा गुरदीप सिंह के घर के बाहर लगे नल से पानी निकल रहा है. उनकी बंद बोरिंग से भी पानी खुद ब खुद निकल रहा है. इसको देखने आसपास के लोग आ रहे हैं.

किसान ने ये कहा. (video credit: etv bharat gfx)

किसान ने सीएम योगी से की ये गुजारिशः बाबा गुरदीप सिंह ने तो तराई की जमीन पर सरकार से साठा धान की बोआई वाटर लेबल को देखकर बोने का आदेश देने की गुजारिश तक कर दी है. इसको सरकार ने बन्द करनेका आदेश दे दिया है. नल से पानी निकलने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.



कृषि वैज्ञानिक क्या बोलेः कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर प्रदीप बिसेन कहते हैं कि तराई में वाटर लेबल काफी ऊंचा है. बरसात और लगातार आई बाढ़ से और वाटर लेबल अच्छा हो गया है इसलिए नल से पानी निकल रहा है. पहले भी एक दो बार ये देखा गया है जिले के अलग अलग भागों में वॉटर लेवर ऊंचा हो जाने पर पानी निकलने के मामले सामने आए हैं.





ये भी पढ़ेंः यूपी के किसानों को योगी सरकार का दिवाली गिफ्ट; धान का MSP 117 रुपए बढ़ा, खाते में जाएगा पैसा

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार ने 1.5 लाख रिटायर शिक्षकों-कर्मचारियों की पेंशन 4000 तक बढ़ाई, इस डेट से मिलेगा लाभ

Last Updated : Oct 1, 2024, 6:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.