लखीमपुर खीरीः ये खबर यूपी के किसानों के लिए बड़ी राहत भारी है. इस बार यूपी की बारिश से भले अभी तक जनजीवन बेहाल हो लेकिन इसके सुखद इफैक्ट भी सामने आने लगे हैं. जिले के बंद नलों, बोरिंग और हैंडपंपों से अब 24 घंटे लगातार पानी बहने लगा है. बढ़े हुए वाटर लेवल को लेकर किसान खुश हैं. उन्होंने इस पानी के सदुपयोग के लिए योगी सरकार को सुझाव तक दे दिया है.
हजरतपुर गांव का वीडियो वायरलः लखीमपुर खीरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग किसान लगातार हैंडपंप से बहते हुए पानी और नल क दिखा रहा है. ये जगह लखीमपुर खीरी जिले के बांकेगंज जिला का हजरत पुर गांव है.
किसान के घर बंद बोरिंग से आ रहा पानीः यहां के किसान नलों और हैंडपंपों से लगातार पानी बहता देखकर हैरान हैं. उनका कहना कि बंद नल और बोरिंग से लगातार पानी निकलता देखकर वे हैरान हैं. हजरतपुर गांव के बाबा गुरदीप सिंह के घर के बाहर लगे नल से पानी निकल रहा है. उनकी बंद बोरिंग से भी पानी खुद ब खुद निकल रहा है. इसको देखने आसपास के लोग आ रहे हैं.
किसान ने सीएम योगी से की ये गुजारिशः बाबा गुरदीप सिंह ने तो तराई की जमीन पर सरकार से साठा धान की बोआई वाटर लेबल को देखकर बोने का आदेश देने की गुजारिश तक कर दी है. इसको सरकार ने बन्द करनेका आदेश दे दिया है. नल से पानी निकलने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
कृषि वैज्ञानिक क्या बोलेः कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर प्रदीप बिसेन कहते हैं कि तराई में वाटर लेबल काफी ऊंचा है. बरसात और लगातार आई बाढ़ से और वाटर लेबल अच्छा हो गया है इसलिए नल से पानी निकल रहा है. पहले भी एक दो बार ये देखा गया है जिले के अलग अलग भागों में वॉटर लेवर ऊंचा हो जाने पर पानी निकलने के मामले सामने आए हैं.