धौलपुर. जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान छापा मारकर एक 38 वर्षीय सटोरिए को सट्टे का कारोबार करते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी सटोरिए के पास से सट्टे के कारोबार का हिसाब किताब और 12,105 रुपयों की सट्टा राशि मिली है. पुलिस ने आरोपी सटोरिए के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है.
बाड़ी सर्किल ऑफिसर एडिशनल एसपी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में शहर के इस्लामिया चौराहे के पास सट्टे का एक बहुत बड़ा व्यापारी सट्टे का कारोबार कर रहा है. मुखबिर की विश्वसनीय सूचना पर तत्काल शिवलहरी मीणा एसएचओ पुलिस थाना बाड़ी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल रामनरेश मीणा, कांस्टेबल राजेश कुमार व कांस्टेबल अशोक कुमार पुलिस टीम के साथ रवाना हुए. पुलिस के आने की भनक लगते ही 38 वर्षीय आरोपी सटोरिया मौनू पुत्र होतीलाल मित्तल निवासी मलक पाड़ा बाड़ी भागने लगा, जिसे पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 1 किलोमीटर पीछे दौड़कर पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें- युवक का अपहरण करने वाला इनामी बबलू ठाकुर गिरफ्तार, दर्ज हैं कई मामले - Absconding Awardee Accused Arrested
गिरफ्तार सटोरिए की तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से सट्टे के कारोबार का हिसाब-किताब और 12 हजार 105 रुपयों की सट्टा राशि मिली है, जिसे पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी सटोरिए के खिलाफ बाड़ी कोतवाली थाने पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. सर्किल ऑफिसर ने बताया कि सट्टे के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. प्रारंभिक जांच में सट्टे के कारोबार में ग्रामीण भी शामिल हैं. पुलिस आरोपी सटोरिया से पूछताछ कर रही है.