बरेली: जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह शामली से लखीमपुर खीरी जा रही श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इसमें लगभग 38 यात्री घायल हो गए. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी श्रद्धालु शामली में एक सत्संग में शामिल होकर लखीमपुर खीरी लौट रहे थे. फिलहाल, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भेज दिया है.
लखीमपुर खीरी के अलग-अलग इलाके के रहने वाले लगभग 60 श्रद्धालु शामली में हुए सत्संग में शामिल होने के लिए गए थे. बताया जा रहा है, कि टूरिस्ट बस में 60 लोग सवार होकर शामली से लखीमपुर खीरी लौट रहे थे, कि तभी बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र बिसलपुर मार्ग पर कमुआ गांव के पास ड्राइवर को नींद में झपकी आने के चलते बस अनियंत्रित होकर पहले ट्रैक्टर ट्राली से टकराई. उसके बाद पेड़ से टकरा गई. जिससे गाड़ी में सवार 38 श्रद्धालुओं को चोट आई है. जिनमें धनीराम और शिव शंकर दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इसे भी पढ़े-यूपी में भीषण सड़क हादसा; ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को रौंदा, 3 लोगों की मौत - Unnao Road Accident
शनिवार तड़के टूरिस्ट बस के पेड़ से टकराने की जानकारी लगते ही बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को तुरंत बस से बहार निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया. क्षेत्राधिकार हाईवे नितिन कुमार ने बताया, कि टूरिस्ट बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आने के चलते पहले ट्रैक्टर ट्रॉली से बस की टक्कर हो गई. उसके बाद बस सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई. जिससे बस में सवार 38 श्रद्धालुओं को चोट आई है. दो की हालत गंभीर है. कुछ को मामूली चोट आई है.