बरेली : बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बुझीया में मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने दो मासूमों को कुचल दिया. जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है. वहीं दुखद घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
पुलिस के मुताबिक ग्राम बुझीया निवासी रामप्रसाद अपनी ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी भरकर ला रहे थे. इसी दौरान गांव के मेघराज राजपूत की पुत्री लवी (12) और उनके सगे भाई राजीव की पुत्री रागनी (5) साइकिल से खेत पर चारा लेने जा रही थी. इसी दौरान दोनों चचेरी बहनों की साइकिल ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गई. इससे साइकिल व दोनों बच्चियां ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब गईं. बतााया जा रहा है कि दुर्घटना में लवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी और रागनी गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों को सूचना मिली तो आननफानन दोनों बच्चियों को बहेड़ी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने बच्चिओं की हालत नाजुक देख रेफर कर दिया. लवी गांव के ही एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा थी.
इंस्पेक्टर रविंदर कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है, एक बच्ची लवी की मौत हो गई है. बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दूसरी बच्ची रागिनी की हालत नाजुक है. उसका रुद्रपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : रेलवे क्रॉसिंग पर गाना सुनना पड़ा भारी, ट्रेन की चपेट में आने से मौत