धमतरी: एनजीओ एक्जेक्ट फाउंडेशन हर साल शहर में दिव्यांग जोड़ों की शादी कराता है. इस बार दिव्यांग जोड़ों की शादी कुछ खास रही. भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में अयोध्या से बारात लेकर संजय पहुंचे थे. संजय का कहना था कि शादी का कार्यक्रम पहले अयोध्या में ही था. सुरक्षा कारणों के चलते अयोध्या में शादी का प्रोग्राम स्थगित करना पड़ा. दुल्हन के घरवालों ने बारात को धमतरी बुलाया. हमलोग बारात लेकर अयोध्या से यहां तक पहुंचे. संजय ने कहा कि रास्ते में हर हर मंदिर और सड़क पर रामजी के स्वागत के द्वार लगे थे. ऐसा लगा जैसे रामजी के घर ही आ गए हैं.
अयोध्या से आई रामजी के ननिहाल में बारात: दूल्हा बने संजय कहते हैं कि मेरा शौभाग्य है कि मैं अयोध्या का वासी हूं और मेरी दुल्हन रामजी के ननिहाल की रहने वाली है. दुल्हन बनी प्रेमिन ने इस खास मौके पर कहा कि भी बड़ी शौभाग्यशाली है कि वो अब दुल्हन के रुप में रामजी की शरण में जा रही है. एनजीओ की ओर से कराई जा रही इस शादी में बाराती नाचते गाते मंडप तक पहुंचे. शादी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मेहमानों ने दूल्हा दुल्हन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए खुद स्थानीय विधायक ओंकार साहू भी मौजूद रहे.
रामजी के ननिहाल में मिली दुल्हन: संस्था की अध्यक्ष लक्ष्मी सोनी ने कहा कि हमारा मकसद ऐसे लोगों की मदद करना है जिनको हमारी जरुरत है. संस्था की ओर से दूल्हा दुल्हन को गृहस्थ जीवन में काम आने वाले जरुरी सामान भी भेंट किए गए. नव दंपत्ति बने जोड़ों ने भी अग्नि के सात फेरे लेते हुए एक दूसरे का साथ निभाने की कसम खाई. शादी में सबसे खास बात रही कि दुल्हन का कन्यादान अलग अलग लोगों ने किया. कन्यादान करने वालों ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उनको ऐसा अवसर नसीब हुआ.