बारां. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे मतदान होगा. जिला प्रशासन की ओर से मतदान के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान से 48 घंटे पहले बुधवार शाम 6 बजे से प्रचार का शोर भी थम जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी सिर्फ डोर टू डोर कैंपेन ही कर सकेंगे. वहीं, शाम 6 बजे के बाद से जिले भर में ड्राई डे भी शुरू हो जाएगा. जिले के बाहर के मतदाताओं को जिले रात्री विश्राम की इजाजत नहीं होगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि यहां पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बारां जिले में 9,44,589 कुल मतदाता हैं. मतदान के लिए 819 स्थानों पर 1036 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उन्होने कहा कि शाम 6 बजे से 48 घंटे की एसओपी लागू हो जाएगी, जिसके तहत जिले की सीमाएं सील होंगी. साथ ही जो लोग यहां के मतदाता नही हैं और चुनाव भी नहीं लड़ रहे हैं, ऐसे लोग जिले में नहीं रुक पाएंगे. शाम 6 बजे के बाद प्रत्याशी सिर्फ डोर टू डोर सम्पर्क कर पाएंगे. 48 घंटे की एसओपी लागू होने के साथ ही जिले में ड्राई डे शुरु हो जाएगा. जिले में स्थित सभी वाइन शॉप और गोदामों की सीज किया जाएगा.
मतदान के लिए विशेष इंतजाम : जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत गांवों में वोट योद्धा भी लगाए गए हैं, जो घर-घर जाकर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे. इसके साथ ही हेला टोली भी बनाई गई है, जिसमें प्रत्येक टोली में 10 सदस्य हैं, जो सुबह से ही मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने का काम करेंगे. उन्होने बताया कि जिले में 103 सेक्टर बनाए गए हैं और 103 सेक्टर मोबाइल पार्टी बनाई गई हैं. कुल 5,250 पोलिंग पार्टी मतदान के लिए बनाई गई हैं. मतदान में किसी प्रकार की बाधा ना आए, इसके लिए 130 प्रतिशत ईवीएम की उपलब्धता रखी गई है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो.