बाराबंकी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नगर के सिविल कोर्ट के बगल स्थित विजय उद्यान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद जीआईसी ऑडिटोरियम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने कई बड़े ऐलान किये.
उन्होंने कहा कि अब विकास का लाभ सिर्फ राजधानी लखनऊ तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि बाराबंकी भी इसका बराबर का हिस्सेदार होगा. उन्होंने कहा कि बाराबंकी अब स्टेट कैपिटल रीजन का हिस्सा ही नहीं बल्कि यह खेल की नई राजधानी के रूप में विकसित होगा.
जनपद बाराबंकी में श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा के अनावरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में... https://t.co/FKdq55uteY
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 24, 2024
सीएम योगी ने कहा कि काशी विश्वनाथ और अयोध्या धाम की तर्ज पर यहां बेहतरीन कॉरीडोर बनने जा रहा है. यहीं की माटी में जन्मे कुंवर दिग्विजयसिंह यानी बाबू केडी सिंह की कोठी को भी पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने ले लिया है. जल्द ही यहां भव्य स्मारक बनने जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाराबंकी बाबू केडी सिंह के नाम पर खेल की एक नई राजधानी के रूप में विकसित होगी. अब बाराबंकी के हजारों नौजवानों को नौकरी की सुविधा जिले में ही देने जा रहे हैं. क्योंकि लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर स्थित रामसनेही घाट के पास बेहतरीन इंडस्ट्रियल कॉरीडोर बनाने जा रहे हैं.
इससे पहले मुख्यमंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा गरीबों और पिछड़ों के लिए किए गए योगदान बताए. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय के प्रणेता थे. आज जो भी दल गांव, गरीब, किसान और महिलाओं को अपने एजेंडे में लेकर चल रहा है, उसके जनक पंडित दीनदयाल उपाध्याय ही थे. इससे पहले सीएम योगी ने सभास्थल के समीप पंडित दीनदयाल जी की स्मृति में लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया.