ETV Bharat / state

पीएम मोदी की जनसभा को लेकर बाराबंकी में आज रूट डायवर्जन, यहां पढ़ें कहां से निकालें वाहन - pm modi rally in BARABANKI - PM MODI RALLY IN BARABANKI

बाराबंकी में 17 मई को पीएम मोदी के एक चुनावी जनसभा को देखते हुए बड़ा यातायात डायवर्जन किया गया है. यह डायवर्जन शुक्रवार की सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक लागू रहेगा. यहां पढ़ें कहां से निकालें वाहन

पीएम मोदी
पीएम मोदी (Photo credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 9:58 PM IST

Updated : May 17, 2024, 6:25 AM IST

बाराबंकी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 मई (आज) को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे. इसके लिए जिले में बड़ा यातायात डायवर्जन किया गया है. यह डायवर्जन शुक्रवार की सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक लागू रहेगा.

बताया जा रहा है कि गुरुवार 17 मई को बाराबंकी में प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी जनसभा प्रस्तावित है. यह जनसभा नगर कोतवाली के लखनऊ-अयोध्या हाइवे के किनारे स्थित मैदान में होनी है. सुबह करीब 9 बजे पीएम मोदी यहां पहुंचेंगे.

वहीं, इस जनसभा में काफी भीड़ आने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने हाइवे पर यातायात का डायवर्जन किया है. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम,ट्रैक्टर का डायवर्जन किया गया है.

बाराबंकी पुलिस प्रेस विज्ञप्ति
बाराबंकी पुलिस प्रेस विज्ञप्ति (Photo credit; Barabanki Police)

कहां और कैसे जाएं

  • जनपद बलरामपुर, गोण्डा , बहराइच , श्रावस्ती से जनपद लखनऊ जाने वाले वाहन थाना रामनगर से सुढ़ियामऊ, फतेहपुर, देवा, माती होते हुए लखनऊ की ओर जाएंगे.
  • जनपद लखनऊ से गोण्डा, बहराइच जाने वाले वाहन असैनी ओवर ब्रिज से उतरकर असैनी मोड़ होते हुए देवा तिराहा, नाका सतरिख, रामनगर तिराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.
  • जनपद लखनऊ से जनपद अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर की ओर जाने वाले वाहन इन्दिरा नहर से किसान पथ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गंतव्य की ओर जाएंगे.
  • जनपद अयोध्या से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन भिटरिया चौराहा (थाना रामसनेहीघाट) से थाना असन्द्रा, हैदरगढ़ होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.
    बाराबंकी पुलिस प्रेस विज्ञप्ति
    बाराबंकी पुलिस प्रेस विज्ञप्ति (Photo credit; Barabanki Police)


  • मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर का डायवर्जन
  • लखनऊ से बाराबंकी होते हुए गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या एवं गोरखपुर जाने वाले वाहन इन्दिरा नहर (थाना क्षेत्र बीबीडी, लखनऊ) से किसान पथ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे.
  • गोरखपुर होकर अयोध्या से बाराबंकी होते हुए लखनऊ आने वाले वाहनों को अयोध्या से रायबरेली रोड होते हुए कुमारगंज-जगदीशपुर-हैदरगढ़ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की ओर अपने गन्तव्य को जाएंगे.
  • जनपद गोरखपुर, बलरामपुर, गोण्डा से जनपद बाराबंकी होते हुए लखनऊ आने वाले वाहनों को जरवल रोड तिराहा से बहराइच मार्ग पर टिकोरा मोड़ से चहलारीघाट होते हुए सिधौली-सीतापुर होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.

ये भी पढ़ें: बरेली में निर्माणाधीन पानी टंकी से गिरा मजदूर, मौके पर ही हो गई मौत - UP LIVE UPDATES

ये भी पढ़ें: जौनपुर में पीएम मोदी बोले- सपा-कांग्रेस के शहजादों का खेल खतरनाक, साउथ में जाकर यूपी वालों को अपशब्द कहते हैं - PM MODI Jaunpur PUBLIC MEETING

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में PM MODI कल करेंगे जनसभा, जालौन, बांदा और झांसी के मतदाताओं को साधेंगे - lok sabha election 2024


बाराबंकी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 मई (आज) को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे. इसके लिए जिले में बड़ा यातायात डायवर्जन किया गया है. यह डायवर्जन शुक्रवार की सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक लागू रहेगा.

बताया जा रहा है कि गुरुवार 17 मई को बाराबंकी में प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी जनसभा प्रस्तावित है. यह जनसभा नगर कोतवाली के लखनऊ-अयोध्या हाइवे के किनारे स्थित मैदान में होनी है. सुबह करीब 9 बजे पीएम मोदी यहां पहुंचेंगे.

वहीं, इस जनसभा में काफी भीड़ आने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने हाइवे पर यातायात का डायवर्जन किया है. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम,ट्रैक्टर का डायवर्जन किया गया है.

बाराबंकी पुलिस प्रेस विज्ञप्ति
बाराबंकी पुलिस प्रेस विज्ञप्ति (Photo credit; Barabanki Police)

कहां और कैसे जाएं

  • जनपद बलरामपुर, गोण्डा , बहराइच , श्रावस्ती से जनपद लखनऊ जाने वाले वाहन थाना रामनगर से सुढ़ियामऊ, फतेहपुर, देवा, माती होते हुए लखनऊ की ओर जाएंगे.
  • जनपद लखनऊ से गोण्डा, बहराइच जाने वाले वाहन असैनी ओवर ब्रिज से उतरकर असैनी मोड़ होते हुए देवा तिराहा, नाका सतरिख, रामनगर तिराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.
  • जनपद लखनऊ से जनपद अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर की ओर जाने वाले वाहन इन्दिरा नहर से किसान पथ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गंतव्य की ओर जाएंगे.
  • जनपद अयोध्या से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन भिटरिया चौराहा (थाना रामसनेहीघाट) से थाना असन्द्रा, हैदरगढ़ होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.
    बाराबंकी पुलिस प्रेस विज्ञप्ति
    बाराबंकी पुलिस प्रेस विज्ञप्ति (Photo credit; Barabanki Police)


  • मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर का डायवर्जन
  • लखनऊ से बाराबंकी होते हुए गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या एवं गोरखपुर जाने वाले वाहन इन्दिरा नहर (थाना क्षेत्र बीबीडी, लखनऊ) से किसान पथ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे.
  • गोरखपुर होकर अयोध्या से बाराबंकी होते हुए लखनऊ आने वाले वाहनों को अयोध्या से रायबरेली रोड होते हुए कुमारगंज-जगदीशपुर-हैदरगढ़ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की ओर अपने गन्तव्य को जाएंगे.
  • जनपद गोरखपुर, बलरामपुर, गोण्डा से जनपद बाराबंकी होते हुए लखनऊ आने वाले वाहनों को जरवल रोड तिराहा से बहराइच मार्ग पर टिकोरा मोड़ से चहलारीघाट होते हुए सिधौली-सीतापुर होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.

ये भी पढ़ें: बरेली में निर्माणाधीन पानी टंकी से गिरा मजदूर, मौके पर ही हो गई मौत - UP LIVE UPDATES

ये भी पढ़ें: जौनपुर में पीएम मोदी बोले- सपा-कांग्रेस के शहजादों का खेल खतरनाक, साउथ में जाकर यूपी वालों को अपशब्द कहते हैं - PM MODI Jaunpur PUBLIC MEETING

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में PM MODI कल करेंगे जनसभा, जालौन, बांदा और झांसी के मतदाताओं को साधेंगे - lok sabha election 2024


Last Updated : May 17, 2024, 6:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.