ETV Bharat / state

महिलाओं से ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, पलक झपकते ही कैश-जेवर लेकर हो जाते थे फरार - BARABANKI NEWS

बाराबंकी पुलिस ने महिलाओं से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat
महिलाओं से ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

बाराबंकी: पुलिस ने महिलाओं के साथ लूट और ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह की 2 महिलाओं समेत 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जबकि 2 बाल अपचारियों को भी संरक्षण में लिया गया है. पकड़े गए सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं. इनके पास से जेवरात और अन्य सामान बरामद किया गया है. इस गिरोह ने यूपी, बिहार और मध्यप्रदेश में वारदातों को अंजाम दिया था.

शुक्रवार को मैनुअल इंटेलिजेंस और डिजिटल डेटा की मदद से पुलिस ने 5 शातिर अभियुक्तों को धर दबोचा. पकड़े गए अभियुक्त गोपाल प्रजापति, आरती प्रजापति पत्नी गोपाल प्रजापति निवासीगण मोहल्ला टोनिका सिटी गली नम्बर-1, गिरजाघर के पीछे थाना टोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद मूल निवासी पटेल नगर जानकीदास हॉस्पिटल दिल्ली, रतन लाल, गंगा देवी पत्नी रतन लाल, रौनक सोलंकी पुत्र रतन लाल, निवासीगण चंचल पार्क अमरूद वाली बाग कोटिला बिहार फेज 2 थाना नरौला दिल्ली हैं. इनके अलावा दो बाल अपचारियों को भी संरक्षण में लिया गया है.

ऐसे करते थे ठगी: सभी आरोपी कम्बल या दूसरे सामान बेचने के बहाने रेकी कर महिलाओं को टारगेट करते थे. गिरोह में शामिल बाल अपचारी महिला के पास भेजा जाता था. प्लान के मुताबिक छोटा बच्चा रोते हुए महिला से कई दिनों से भूखे रहने और मालिक द्वारा पीटे जाने की बात बताता है. उसके बाद पीछे से गिरोह का कोई सदस्य उसी घर पर पहुंच जाता था. वह बच्चे को अपने पास से कुछ रुपये निकाल कर कहता है कि जाओ कुछ खा पी लो. लेकिन बच्चा रोते हुए कहता है कि वह मालिक के यहां से रुपये चुरा लाया है और नोटों की गड्डी दिखाता था.

इस गड्डी में पहले से ही ऊपर और नीचे 500-500 रुपये के नोट लगे होते था, जबकि बीच में कागज के टुकड़े लगे रहते थे. उसके बाद गिरोह का सदस्य टार्गेटेड महिला से नोटों की गड्डी के बदले जेवरात लेने का लालच देता था. गिरोह के जाल में फंसकर महिलाएं जेवरात के बदले नोटों की गड्डी ले लेती थी. कुछ देर बाद उन्हें ठगी होने की जानकारी होती थी.

एडिशनल एसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने इस तरीके से कई वारदात करने की बात कुबूल की है. आरोपी सफर के दौरान महिलाओं को अपने झांसे में लेकर उनके साथ ठगी करते थे. यह बहुत ही शातिर गिरोह है. गिरोह ने बाराबंकी, लखनऊ, गाजीपुर समेत बिहार और मध्यप्रदेश के कई जिलों में वारदातों को अंजाम दिया था. इनके विरुद्ध मध्यप्रदेश के इंदौर में भी कई मुकदमे दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें - ताज देखने आई कनाडा की पर्यटक के साथ लाखों की ठगी, जैम्स डीलर पर लगाया धोखा देने का आरोप, Email से भेजी शिकायत - FEMALE TOURIST CHEATED IN AGRA

इसे भी पढ़ें - चारबाग स्टेशन पर यात्रियों से हो रही ठगी, पार्किंग के लिए 20 की जगह देने पड़ रहे 80 रुपये - LUCKNOW NEWS

बाराबंकी: पुलिस ने महिलाओं के साथ लूट और ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह की 2 महिलाओं समेत 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जबकि 2 बाल अपचारियों को भी संरक्षण में लिया गया है. पकड़े गए सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं. इनके पास से जेवरात और अन्य सामान बरामद किया गया है. इस गिरोह ने यूपी, बिहार और मध्यप्रदेश में वारदातों को अंजाम दिया था.

शुक्रवार को मैनुअल इंटेलिजेंस और डिजिटल डेटा की मदद से पुलिस ने 5 शातिर अभियुक्तों को धर दबोचा. पकड़े गए अभियुक्त गोपाल प्रजापति, आरती प्रजापति पत्नी गोपाल प्रजापति निवासीगण मोहल्ला टोनिका सिटी गली नम्बर-1, गिरजाघर के पीछे थाना टोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद मूल निवासी पटेल नगर जानकीदास हॉस्पिटल दिल्ली, रतन लाल, गंगा देवी पत्नी रतन लाल, रौनक सोलंकी पुत्र रतन लाल, निवासीगण चंचल पार्क अमरूद वाली बाग कोटिला बिहार फेज 2 थाना नरौला दिल्ली हैं. इनके अलावा दो बाल अपचारियों को भी संरक्षण में लिया गया है.

ऐसे करते थे ठगी: सभी आरोपी कम्बल या दूसरे सामान बेचने के बहाने रेकी कर महिलाओं को टारगेट करते थे. गिरोह में शामिल बाल अपचारी महिला के पास भेजा जाता था. प्लान के मुताबिक छोटा बच्चा रोते हुए महिला से कई दिनों से भूखे रहने और मालिक द्वारा पीटे जाने की बात बताता है. उसके बाद पीछे से गिरोह का कोई सदस्य उसी घर पर पहुंच जाता था. वह बच्चे को अपने पास से कुछ रुपये निकाल कर कहता है कि जाओ कुछ खा पी लो. लेकिन बच्चा रोते हुए कहता है कि वह मालिक के यहां से रुपये चुरा लाया है और नोटों की गड्डी दिखाता था.

इस गड्डी में पहले से ही ऊपर और नीचे 500-500 रुपये के नोट लगे होते था, जबकि बीच में कागज के टुकड़े लगे रहते थे. उसके बाद गिरोह का सदस्य टार्गेटेड महिला से नोटों की गड्डी के बदले जेवरात लेने का लालच देता था. गिरोह के जाल में फंसकर महिलाएं जेवरात के बदले नोटों की गड्डी ले लेती थी. कुछ देर बाद उन्हें ठगी होने की जानकारी होती थी.

एडिशनल एसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने इस तरीके से कई वारदात करने की बात कुबूल की है. आरोपी सफर के दौरान महिलाओं को अपने झांसे में लेकर उनके साथ ठगी करते थे. यह बहुत ही शातिर गिरोह है. गिरोह ने बाराबंकी, लखनऊ, गाजीपुर समेत बिहार और मध्यप्रदेश के कई जिलों में वारदातों को अंजाम दिया था. इनके विरुद्ध मध्यप्रदेश के इंदौर में भी कई मुकदमे दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें - ताज देखने आई कनाडा की पर्यटक के साथ लाखों की ठगी, जैम्स डीलर पर लगाया धोखा देने का आरोप, Email से भेजी शिकायत - FEMALE TOURIST CHEATED IN AGRA

इसे भी पढ़ें - चारबाग स्टेशन पर यात्रियों से हो रही ठगी, पार्किंग के लिए 20 की जगह देने पड़ रहे 80 रुपये - LUCKNOW NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.