ETV Bharat / state

साइबर जालसाजों ने योगी सरकार के मंत्री सतीश चंद्र शर्मा की बनाई फर्जी आईडी, परिचितों से मांग रहे रुपये - CM YOGI MINISTER FAKE ID

CM YOGI MINISTER FAKE ID : दरियाबाद थाने में मंत्री ने दर्ज कराया मुकदमा. पोस्ट कर लोगों से की सचेत रहने की अपील.

मंत्री ने दर्ज कराया मुकदमा.
मंत्री ने दर्ज कराया मुकदमा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2024, 2:05 PM IST

बाराबंकी : साइबर जालसाज अधिकारियों और मंत्रियों को भी अपना शिकार बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. ठगों ने दरियाबाद विधानसभा से भाजपा विधायक व योगी सरकार में खाद्य रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बना डाली. इसके बाद परिचितों को संदेश भेजकर उनसे रुपये मांगने शुरू कर दिए. जानकारी होने पर राज्यमंत्री ने दरियाबाद थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. इसके अलावा अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लोगों से सचेत रहने की अपील की.

जिले की दरियाबाद विधानसभा से भाजपा से सतीश चंद्र शर्मा विधायक हैं. वह उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य एवं रसद विभाग के राज्यमंत्री भी हैं. साइबर जालसाजों ने उनके नाम की फर्जी आईडी बना ली. इसके बाद उनके परिचितों से बहाने से रुपयों की मांग करने लगे. इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिलते ही राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने अज्ञात के विरुद्ध दरियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.

थानाध्यक्ष दरियाबाद ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. उधर राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'मेरे नाम की फर्जी आईडी बनाकर शुभ चिंतकों से पैसे की मांग का मामला सामने आया है. मेरी इस आईडी के अलावा दूसरी कोई अन्य आईडी नहीं है. उचित कार्रवाई के लिए बाराबंकी पुलिस को निर्देश दिए गए हैं, अतः फर्जीवाड़े से सावधान रहें और तत्काल मुझे सूचना देने का कष्ट करें, जिससे दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित हो सके'.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में साइबर ठगी; डिजीटल अरेस्ट कर इंजीनियरिंग छात्रा के कपड़े उतरवाए, VIDEO बनाकर किया ब्लैकमेल

बाराबंकी : साइबर जालसाज अधिकारियों और मंत्रियों को भी अपना शिकार बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. ठगों ने दरियाबाद विधानसभा से भाजपा विधायक व योगी सरकार में खाद्य रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बना डाली. इसके बाद परिचितों को संदेश भेजकर उनसे रुपये मांगने शुरू कर दिए. जानकारी होने पर राज्यमंत्री ने दरियाबाद थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. इसके अलावा अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लोगों से सचेत रहने की अपील की.

जिले की दरियाबाद विधानसभा से भाजपा से सतीश चंद्र शर्मा विधायक हैं. वह उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य एवं रसद विभाग के राज्यमंत्री भी हैं. साइबर जालसाजों ने उनके नाम की फर्जी आईडी बना ली. इसके बाद उनके परिचितों से बहाने से रुपयों की मांग करने लगे. इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिलते ही राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने अज्ञात के विरुद्ध दरियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.

थानाध्यक्ष दरियाबाद ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. उधर राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'मेरे नाम की फर्जी आईडी बनाकर शुभ चिंतकों से पैसे की मांग का मामला सामने आया है. मेरी इस आईडी के अलावा दूसरी कोई अन्य आईडी नहीं है. उचित कार्रवाई के लिए बाराबंकी पुलिस को निर्देश दिए गए हैं, अतः फर्जीवाड़े से सावधान रहें और तत्काल मुझे सूचना देने का कष्ट करें, जिससे दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित हो सके'.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में साइबर ठगी; डिजीटल अरेस्ट कर इंजीनियरिंग छात्रा के कपड़े उतरवाए, VIDEO बनाकर किया ब्लैकमेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.