बाराबंकी : गौ तस्करी की घटना में घटना में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी. जिस जगह पर गौवंश के अवशेष मिले थे, पुलिस वहां पहुंचकर जांच कर रही थी. डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया था. फीमेल डॉग डायना ने कुछ ही देर में तस्कर का पता लगा लिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. घटना सोमवार की की है.
सफदरगंज थाना क्षेत्र के मौलाबाद गांव के रहने वाले बीरबल के गौवंश को रविवार की रात गौ तस्करों ने चोरी कर लिया. सोमवार की सुबह इसकी जानकारी हुई. बीरबल के साथ ग्रामीणों ने भी गौवंश की तलाश शुरू की. इस दौरान हमीनपुर झील में गौवंश के अवशेष मिले. लोगों ने गौ तस्करी का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया. मामले की गम्भीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया. टीम में शामिल फीमेल डॉग डायना ने घटनास्थल पर चक्कर लगाया. इसके बाद चल पड़ी. आगे-आगे डायना और पीछे-पीछे पुलिस चल रही थी. डायना घटनास्थल से ढाई किलोमीटर दूर सैदनपुर गांव पहुंची. गांव के सादाब पुत्र जमील के घर जाकर रुक गई.
इसके बाद पुलिस ने सादाब की तलाश शुरू की. सादाब पर पहले से ही तीन मुकदमे दर्ज थे. सोमवार की रात पुलिस को खबर मिली कि कुछ गौतस्कर कोई घटना करने की फिराक में हैं. सफदरगंज थाने की पुलिस टीम तुरकानी मोड़ पर पहुंच गई. इसी बीच दो मोटरसाइकिलों पर 06 लोग आते दिखाई दिए. पुलिस ने जब इन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.
जवाब में पुलिस टीम ने भी सेल्फ डिफेंस में फायरिंग की. गोली एक बदमाश के पैर में लगी. इससे वह गिर गया जबकि बाकी के 05 बदमाश भागने में कामयाब हो गए. घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया. घायल बदमाश ने अपना नाम सादाब पुत्र जमील निवासी सैदनपुर बताया. इसके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, 01 एक खोखा और 1 कारतूस, 02 बांका ,02 छुरी, 02 रस्सी के टुकड़े बरामद किए हैं.
घायल बदमाश ने बताया कि रविवार की रात उसने ही वारदात को अंजाम दिया था. यह शातिर बदमाश है. इसके विरुद्ध पहले से ही आर्म्स एक्ट, गौवध अधिनियम और गैंगेस्टर के मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस अब फरार पांचों बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : हिचकियां रुक नहीं रहीं तो इस पौधे के पत्ते करेंगे चमत्कार; खांसी का दुश्मन है इसका जूस