ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में तहसीलदार के विदाई समारोह में बार बालाओं ने लगाए ठुमके; डांसर के साथ थिरके राजस्व कर्मी - Bar Girls Dance - BAR GIRLS DANCE

तहसीलदार के विदाई समारोह की परमिशन लेकर 01 अक्टूबर की रात रंगीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिला डांसरों को बुलाया गया. समारोह में लेखपाल और राजस्वकर्मी, तहसीलदार के सम्मान में जमकर डांस किए.

Etv Bharat
तहसीलदार के विदाई समारोह में डांसर ने किया फूहड़ डांस. (Photo Credit; Social Media)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2024, 5:04 PM IST

Updated : Oct 3, 2024, 7:46 PM IST

प्रतापगढ़: यूपी के जनपद प्रतापगढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो लालगंज कोतवाली के स्थित लालगंज तहसील का है. जहां तहसीलदार के रिटायर होने पर गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह को यादगार बनाने के लिए राजस्वकर्मियों ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया.

विदाई समारोह में बार बालाओं को बुलाया और जमकर ठुमके लगे. महिला डांसरों ने जब कमर मटकाना शुरू किया तो कुछ राजस्वकर्मी अपने को रोक नहीं पाए और डांसर के साथ थिरकने लगे. विदाई समारोह में राजस्व कर्मचारियों ने नियमावली की जमकर धज्जियां उड़ाईं. इतना ही नहीं फूहड़ गानों पर राजस्वकर्मी डांसरों पर पैसे भी उड़ाते हुए नजर आए.

तहसीलदार के विदाई समारोह में डांस करतीं डांसर. (Video Credit; ETV Social Media)

दरअसल, तहसीलदार धीरेंद्र सिंह सेवानिवृत्त हो गए हैं. जिसको लेकर उनके विदाई समारोह कार्यक्रम के आयोजन को लेकर परमिशन ली गई थी. फिर क्या था... 01 अक्टूबर की रात रंगीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिला डांसरों को भी बुलाया गया. इस दौरान समारोह में लेखपाल और राजस्वकर्मी, तहसीलदार के सम्मान में जमकर डांस किए.

वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी रजीव रंजन ने बताया कि यह बेहद अमर्यादित और शर्मनाक है. एसडीएम लालगंज को कर्मचारियों को चिह्नित कर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बार एसोसिएशन को भी नोटिस दिया जाएगा.

उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति ली थी, लेकिन जो हुआ वह पूर्णतया अनुचित आचरण था. विदाई समारोह में महिला डांसर बुलाने के मामले में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने एसडीएम लालगंज को जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही राजस्व कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ डिलीवरी ब्वाय हत्याकांड; सुरक्षा की मांग को लेकर डिलीवरी ब्वायज ने किया प्रदर्शन, बोले- दोषी को मिले फांसी

प्रतापगढ़: यूपी के जनपद प्रतापगढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो लालगंज कोतवाली के स्थित लालगंज तहसील का है. जहां तहसीलदार के रिटायर होने पर गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह को यादगार बनाने के लिए राजस्वकर्मियों ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया.

विदाई समारोह में बार बालाओं को बुलाया और जमकर ठुमके लगे. महिला डांसरों ने जब कमर मटकाना शुरू किया तो कुछ राजस्वकर्मी अपने को रोक नहीं पाए और डांसर के साथ थिरकने लगे. विदाई समारोह में राजस्व कर्मचारियों ने नियमावली की जमकर धज्जियां उड़ाईं. इतना ही नहीं फूहड़ गानों पर राजस्वकर्मी डांसरों पर पैसे भी उड़ाते हुए नजर आए.

तहसीलदार के विदाई समारोह में डांस करतीं डांसर. (Video Credit; ETV Social Media)

दरअसल, तहसीलदार धीरेंद्र सिंह सेवानिवृत्त हो गए हैं. जिसको लेकर उनके विदाई समारोह कार्यक्रम के आयोजन को लेकर परमिशन ली गई थी. फिर क्या था... 01 अक्टूबर की रात रंगीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिला डांसरों को भी बुलाया गया. इस दौरान समारोह में लेखपाल और राजस्वकर्मी, तहसीलदार के सम्मान में जमकर डांस किए.

वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी रजीव रंजन ने बताया कि यह बेहद अमर्यादित और शर्मनाक है. एसडीएम लालगंज को कर्मचारियों को चिह्नित कर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बार एसोसिएशन को भी नोटिस दिया जाएगा.

उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति ली थी, लेकिन जो हुआ वह पूर्णतया अनुचित आचरण था. विदाई समारोह में महिला डांसर बुलाने के मामले में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने एसडीएम लालगंज को जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही राजस्व कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ डिलीवरी ब्वाय हत्याकांड; सुरक्षा की मांग को लेकर डिलीवरी ब्वायज ने किया प्रदर्शन, बोले- दोषी को मिले फांसी

Last Updated : Oct 3, 2024, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.