भिवानी: हरियाणा का भिवानी जिला खेल नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां के बेटे-बेटियों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन विश्व भर में किया है. जिसके बाद भिवानी के बेटे-बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाने में पीछे नहीं है. अपनी अद्वितीय प्रतिभा के बल पर लोगों को चौकाने का काम कर रहे हैं. इसका उदाहरण गांव बापोड़ा निवासी रीना वर्मा है. जिन्होंने एक ही समय में टीजीटी मैथ मेवात, टीजीटी साइंस तोशाम, पीजीटी मैथ बापोड़ा व एचएसएससी सीएस ऑफिस में चयनित होकर अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया है.
चार पदों पर ऑफर: रीना वर्मा की इस अचीवमेंट के लिए घर पर बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है. इस विषय पर अधिक जानकारी देते हुए स्वर्णकार सेवा परिषद भिवानी के महासचिव अधिवक्ता कुलदीप सोनी ने बताया कि रीना वर्मा प्रदेशभर की विज्ञान संकाय की एकमात्र ऐसी अभ्यार्थी है, जिसका चयन एक ही समय में चार पदों पर हुआ है. उन्होंने बताया कि फिलहाल रीना ने पीजीटी गणित के चयन को स्वीकार करते हुए गांव बापोड़ा में ही स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जॉइनिंग कर ली है.
गांव की बेटियों को शिक्षित करेंगी रीना: अब रीना अपने ही गांव की बेटियों को शिक्षा के लिए प्रेरित कर गांव का शिक्षा स्तर और बेहतर करने में अपनी भूमिका अदा करेंगी. उन्होंने बताया कि रीना वर्मा के पति अमित सोनी भारतीय सशस्त्र सेना में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि अमित सोनी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एमएससी में गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं. उन्होंने कहा कि रीना वर्मा की उपलब्धि गांव की अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणादायी साबित होंगी. अब रीना से प्रेरित होकर बेटियां अधिक से अधिक शिक्षित होकर अपने राष्ट्र की तरक्की में अपनी भूमिका सुनिश्चित करेंगी.