नई दिल्ली: देशभर में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद शनिवार शाम से एग्जिट पोल आना शुरू हो गए हैं, जिसके बाद नेताओं की धड़कन बढ़ने लगी है. वहीं रविवार को नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने चांदनी चौक स्थित प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर में शीश नवाया. इस दौरान उन्होंने मंदिर में आरती भी की.
इसकी तस्वीरें एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "आज चांदनी चौक, दिल्ली में स्थित प्राचीन श्री गौरी शंकर मन्दिर में भगवान भोलेनाथ जी के दिव्य दर्शन कर आरती की और रुद्राभिषेक में सम्मिलित होकर समस्त देशवासियों के सुख, समृद्धि एवं संपन्नता की कामना की. महादेव के दर्शन कर मन बहुत प्रसन्न एवं प्रफुल्लित हुआ, सभी पर महादेव की कृपा सदैव बनी रहे. हर हर महादेव."
यह भी पढ़ें- एग्जिट पोल में पीएम मोदी ने लगाई जीत की हैट्रिक, दिल्लीवासियों ने कहा नहीं था कोई संदेह
बता दें कि उनका मुकाबला मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती से है, जो कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने दिल्ली की सातों सीटें जीती थी. वहीं इस बार के लोकसभा प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, लेकिन किसका दावा सही सबिता होगा और किसे हार का सामना करना पड़ेगा, इसका फैसला आगामी 4 जून को ही होगा. वहीं एग्जिट पोल सामने आने के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया लगातार सामने आ रही है.
यह भी पढ़ें- एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने ईवीएम पर फोड़ा ठीकरा, कहा- मुझे बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं