नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी लगातार एक के बाद एक मामलों में घिरती नजर आ रही है. एक तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद है. वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेताओं का इस्तीफा देने का सिलसिला लगातार जारी है. आज दिल्ली सरकार में समाज विकास कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने AAP से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद से बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है.
दिल्ली भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने कहा कि केजरीवाल सरकार में मंत्री राज कुमार आनंद का इस्तीफा इस बात का गवाह है कि आज आम आदमी पार्टी और खुद अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अपनी राजनीतिक विश्वसता खो चुके हैं. बांसुरी स्वराज ने दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्णय के उस भाग को पढ़कर सुनाया, जिसमें न्यायालय ने स्पष्ट किया कि किस तरह केजरीवाल ने गोवा चुनाव के लिए शराब घोटाले के पैसे का इस्तेमाल किया है.
बांसुरी स्वराज ने कहा कि न्यायालय के फैसले के बाद लोगों का अरविंद केजरीवाल को लेकर भ्रम टूटा है. लोगों की अंतरआत्मा उन्हें कुचेट रही है. राजकुमार आनंद ने भी जो इस्तीफा दिया है उसमें एक बड़ा कारण न्यायालय का फैसला है. केजरीवाल ने 'पे बैक टू सोसाइटी' के आधार पर राजनीति शुरू की थी वह आज 'कीक बैक टू सेल्फ' तक जा पहुंची है.
बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल ने व्यक्तिगत तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री होते शराब घोटाले में अहम रोल निभाई है. इसलिए कानूनी तौर पर मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी सही है. बांसुरी स्वराज ने कहा कि इस्तीफा देते हुए राजकुमार आनंद ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का हवाला देकर कहा है कि यह वह पार्टी नहीं रही जो एंटी करप्शन की नींव पर टिकी थी. क्योंकि आज आम आदमी पार्टी पूरी तरह से भ्रष्टचार में लिप्त है.
भाजपा ने संजय सिंह को घेरा: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अदालतों में अपना पक्ष रखने की बजाय मीडिया के सामने निराधार आरोप लगा रहे हैं. आप नेता अदालतों के आदेशों का सम्मान करने की बजाय भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. बिधूड़ी ने आप सांसद संजय सिंह को झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाने की बात कही है.