ETV Bharat / state

बांका में पूर्व सरपंच की पत्नी की हत्या, अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर ली जान - MURDER IN BANKA - MURDER IN BANKA

FORMER SARPANCH WIFE MURDER: बांका में अपराधियों ने पूर्व सरपंच की पत्नी की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने गला रेतकर नीलम देवी नाम की महिला की जान ले ली. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गयी, पढ़िये पूरी खबर,

गला रेतकर महिला की हत्या
गला रेतकर महिला की हत्या (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 7, 2024, 3:55 PM IST

बांकाः बिहार के बांका में बेखौफ अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर एक महिला की हत्या कर दी. घटना बौंसी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गॉव की है. मंगलवार की रात हुई इस वारदात से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मृतका का नाम नीलम देवी था और वो पूर्व सरपंच स्व. नंदलाल मंडल की पत्नी थी.

सबसे पहले बेटे ने देखा शवः मृत नीलम देवी की पड़ोसी के मुताबिक वो मंगलवार की रात अपने घर में सो रही थी, जबकि नीलम देवी का बेटा छत पर सोने चला गया था. बेटा जब सुबह उठा और छत से नीचे आया तो कमरे में अपनी मां को खून से लथपथ जमीन पर पड़े देखा. मां के शव को देखकर जब वो जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगा तो हमलोग दौड़कर आए और घटना की जानकारी हुई.

'हमारी किसी से दुश्मनी नहीं': वहीं मृतका के बेटे ने बताया कि मां को बोलकर मैं छत पर सोने चला गया. जब सुबह नीचे उतरा तो मां का शव खून से लथपथ था. वो जमीन पर गिरी हुई थीं.साथ ही मां के घर में रखा बक्सा टूटा हुआ था और उसमें से मां के सोने-चांदी के कुछ गहने भी निकाल लिए गये थे.बेटे ने बताया कि हम लोगों की तो किसी से दुश्मनी भी नहीं है.

जांच में जुटी पुलिसः पूर्व सरपंच की पत्नी की हत्या की खबर मिलते ही बौंसी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. वहीं बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और घटना से संबंधित सभी पहलुओं की जानकारी ली.

"बौंसी थाना इलाके के सिकंदरपुर गांव में महिला की हत्या हुई है. हत्या से जुड़े हर पहलू को खंगाला जा रहा है. वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए FSL की टीम भी बुलाई गयी है. परिजनों के आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा."- अर्चना कुमारी, एसडीपीओ, बौंसी

ये भी पढ़ेंःप्रेम प्रसंग में 17 वर्षीय किशोर की हत्या, 9 दिन पहले लड़की के साथ हुआ था फरार, बांध के पास मिला शव - Murder in Banka

जुदाई मंजूर नहीं ! पति की मौत के बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, बेटी भी अस्पताल में भर्ती - couple died in banka

बांकाः बिहार के बांका में बेखौफ अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर एक महिला की हत्या कर दी. घटना बौंसी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गॉव की है. मंगलवार की रात हुई इस वारदात से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मृतका का नाम नीलम देवी था और वो पूर्व सरपंच स्व. नंदलाल मंडल की पत्नी थी.

सबसे पहले बेटे ने देखा शवः मृत नीलम देवी की पड़ोसी के मुताबिक वो मंगलवार की रात अपने घर में सो रही थी, जबकि नीलम देवी का बेटा छत पर सोने चला गया था. बेटा जब सुबह उठा और छत से नीचे आया तो कमरे में अपनी मां को खून से लथपथ जमीन पर पड़े देखा. मां के शव को देखकर जब वो जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगा तो हमलोग दौड़कर आए और घटना की जानकारी हुई.

'हमारी किसी से दुश्मनी नहीं': वहीं मृतका के बेटे ने बताया कि मां को बोलकर मैं छत पर सोने चला गया. जब सुबह नीचे उतरा तो मां का शव खून से लथपथ था. वो जमीन पर गिरी हुई थीं.साथ ही मां के घर में रखा बक्सा टूटा हुआ था और उसमें से मां के सोने-चांदी के कुछ गहने भी निकाल लिए गये थे.बेटे ने बताया कि हम लोगों की तो किसी से दुश्मनी भी नहीं है.

जांच में जुटी पुलिसः पूर्व सरपंच की पत्नी की हत्या की खबर मिलते ही बौंसी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. वहीं बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और घटना से संबंधित सभी पहलुओं की जानकारी ली.

"बौंसी थाना इलाके के सिकंदरपुर गांव में महिला की हत्या हुई है. हत्या से जुड़े हर पहलू को खंगाला जा रहा है. वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए FSL की टीम भी बुलाई गयी है. परिजनों के आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा."- अर्चना कुमारी, एसडीपीओ, बौंसी

ये भी पढ़ेंःप्रेम प्रसंग में 17 वर्षीय किशोर की हत्या, 9 दिन पहले लड़की के साथ हुआ था फरार, बांध के पास मिला शव - Murder in Banka

जुदाई मंजूर नहीं ! पति की मौत के बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, बेटी भी अस्पताल में भर्ती - couple died in banka

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.