भोपाल। मई का महीना खत्म होने में बस एक दिन और शेष है, फिर नया महीने जून का शुरू होगा. अगर आपके पास बैंक से जुड़े काम हैं, तो जान लें कि जून 2024 में कितने दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. छुट्टियों की लिस्ट चेक करने के बाद ही बैंक जाएं, वरना कहीं आपको उल्टे पैर वापस न लौटना पड़े. बैंक की छुट्टियों में नेशनल हॉलिडे और केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा दी जाने वाली छुट्टियां भी शामिल है. हर महीने के आखिरी में आरबीआई बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. लिस्ट में सभी राज्यों के हिसाब से हॉलिडे होते हैं. वहीं इस बार भी आरबीआई ने छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. जून के महीने में 12 दिन बैंकों में ताले डले रहेंगे.
जून महीने में बैंकों की छुट्टी
बस एक दिन और फिर नए महीने जून की शुरूआत हो जाएगी. अगर आप ने इस महीने बैंक से जुड़े सारे काम निपटाने का प्लान बना रखा है, तो पहले छुट्टियों की डिटेल जान लें, नहीं तो बैंक जाना आपका खराब हो जाए. कहीं जिस दिन आप बैंक जा रहे हैं, उस हॉलिडे तो नहीं और आप निराश होकर वापस अपने घर लौट आएं. इसलिए अपने काम को सही वक्त पर करने और वक्त की बर्बादी न हो इसलिए जून महीने की बैंकों की हॉलिडे की लिस्ट चेक कर लें. इससे आपको काफी आसानी होगी.
बैंक जाने से पहले चेक कर लें लिस्ट
बैंकों की छुट्टियों की बात करें तो केंद्र तीन नेशनल हॉलिडे को मानता है. जिसमें 26 जनवरी यानि की गणतंत्र दिवस, 15 अगस्त यानि की स्वतंत्रता दिवस और आखिरी व तीसरा 2 अक्टूबर गांधी जयंती शामिल है. इसके अलावा राज्यों की अपनी अलग छुट्टियां हैं. जून महीने की बात करें तो 1 जून को देश में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान है. ऐसे में जिन राज्यों में चुनाव है, वहां बैंकों की छुट्टी रहेगी.
जून महीने में बैंकों का हॉलिडे
1 जून 2024- 1 जून को उन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, जहां चुनाव है.
2 जून 2024- 2 जून को रविवार होने के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी.
8 जून 2024-8 जून को महीने के दूसरे शनिवार होने की वजह से देशभर में बैंक की छुट्टी रहेगी.
9 जून2024- इस दिन रविवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
16 जून 2024- 16 जून को भी रविवार होने के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
22 जून 2024- 22 जून को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
23 जून 2024- इसके बाद 23 जून को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे.
30 जून 2024- इस दिन भी रविवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी.
यहां पढ़ें 4 जून से होगी SSC JE परीक्षा, टियर-1 का एप्लीकेशन स्टेटस जारी, एक्सपर्ट्स से जानें कैसे करें तैयारी |
देशभर में कब कहां बैंकों की छुट्टी
तारीख | वजह | कहां बंद रहेंगे बैंक |
2 जून 2024 | तेलंगाना स्थापना दिवस | तेलंगाना |
9 जून 2024 | महाराणा प्रताप जयंती | हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान |
10 जून 2024 | गुरु अर्जन देवजी शहीदी दिवस | पंजाब |
14 जून 2024 | पहली रजा | ओडिशा |
15 जून 2024 | रजा संक्रांति, वायएमए डे | ओडिशा, मिजोरम |
17 जून 2024 | बकरीद | कुछ राज्यों में छोड़कर देशभर में बैंक की छुट्टी |
21 जून 2024 | वट सावित्री व्रत | कई राज्यों में बैंक बंद |
22 जून 2024 | संत गुरु कबीर जयंती | छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब |
30 जून 2024 | रेम्ना नी | मिजोरम |