कानपुर: भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेशी फैन टाइगर रॉबी को पीटने का मामला सामने आया था. हालांकि बाद में सामने आया कि रॉबी टीबी से पीड़ित है और इसी से उसकी हालत बिगड़ गई थी. उसके साथ कोई मारपीट नहीं की गई. रॉबी का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह यह कहते हुए नजर आ रहा है कि उसकी तबीयत खराब हो गई थी और पुलिस उसे बेहतर उपचार के लिए अस्पताल लेकर आई थी. अब वह पहले से खुद को काफी ज्यादा स्वस्थ महसूस कर रहा है. शनिवार को बांग्लादेशी फैन टाइगर रॉबी को वापस घर भेज दिया गया.
गंभीर बीमारी होने के बाद भी बांग्लादेश टीम को सपोर्ट करने पहुंचा था: भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को सपोर्ट करने पहुंचा टाइगर रॉबी टीबी से पीड़ित है, लेकिन उस पर क्रिकेट का खुमार कुछ इस कदर सवार है कि बीमारी की हालत में भी हर एक मैच में शामिल होता है. कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भी वह बांग्लादेश की टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचा था. बताया जा रहा है कि उसके पास ठहरने के पैसे नहीं थे, जिस वजह से वह मेट्रो के मजदूरों के साथ रहता था. पहले मैच में वह बिना कुछ खाए ही स्टेडियम पहुंच गया था. इस बीच स्टेडियम में उसकी तबीयत खराब हो गई थी, जिस वजह से वह गिर गया था. पुलिसकर्मियों द्वारा उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. वहीं पुलिस की गई जांच में सामने आया है कि टाइगर रॉबी मेडिकल वीजा पर 18 सितंबर से 30 सितंबर तक के लिए भारत आया था. उसके द्वारा कोलकाता में इलाज करने की बात कही गई.
दिल्ली से ढाका रवाना किया गया: इस पूरे मामले में एडीसीपी ईस्ट राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 27 सितंबर की सुबह वह भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच को देखने के लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचा था. बांग्लादेश टीम को सपोर्ट करने के दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके चलते वह लड़खड़ा कर गिर गया था. इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. बताया कि जांच में सामने आया कि रॉबी को टीबी है. बेहतर उपचार के लिए हाईक्लास अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार को उसे कानपुर से दिल्ली और फिर वहां से सीधे ढाका के लिए रवाना कर दिया गया है.
वीडियो में क्या बोला बांग्लादेशी समर्थक ने: टाइगर रॉबी का एक वीडियो भी सामने आया था. जिसमें वह कहते हुए नजर आता है कि उसकी तबीयत खराब हो गई थी और पुलिस उसे बेहतर उपचार के लिए अस्पताल लेकर आई थी. अब वह पहले से खुद को काफी ज्यादा स्वस्थ महसूस कर रहा है. वीडियो में वह कह रहा है कि उसका नाम रॉबी है और वह बांग्लादेश को सपोर्ट करने के लिए आया था. फिलहाल अब इस वीडियो को लेकर पुलिस दावा कर रही है कि युवक की अचानक से तबीयत खराब हुई थी. जिस कारण वह अचानक गिर गया था उसे उपचार के लिए पुलिसकर्मियों के द्वारा स्टेडियम में बने मेडिकल कैंप ले जाया गया था और अब स्वस्थ और कुशल है.