रांची: कांग्रेस ने झारखंड में भारत निर्वाचन आयोग की बढ़ती सक्रियता और जल्द विधानसभा चुनाव की संभावना को देखते हुए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की ने गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में पश्चिमी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं और जिले के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान संगठन की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई और पार्टी की कमजोरियों का आकलन करने का प्रयास किया गया. बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि पश्चिम सिंहभूम जिले के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों में बैठक कर क्षेत्रवार विश्लेषण किया जाएगा और पिछले चुनाव में जो कमियां रह गई थीं, उन्हें सुधारने के लिए एक मजबूत व्यवस्था बनाई जाएगी. इसके बाद प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ जिले के लोगों के साथ विस्तृत चर्चा की जाएगी.
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है. विधानसभा चुनाव में हमें अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने की जरूरत है.भाजपा महागठबंधन सरकार को घेरने के लिए लोगों के बीच नकारात्मक प्रचार करने की कोशिश कर रही है, लेकिन हमें लोगों के बीच रहकर सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताना है.
बंधु तिर्की ने कहा कि भाजपा के आदिवासी-मूलवासी-दलित और ओबीसी विरोधी चेहरे को उजागर करना होगा. लोगों के बीच यह भी उजागर करना जरूरी है कि भाजपा ने केंद्र सरकार के जरिए झारखंड की जनता के खिलाफ किस तरह से साजिश रची है. महागठबंधन सरकार के 5 साल में केंद्र की मोदी सरकार ने झारखंड को उसके अधिकारों से वंचित रखा, इसके बावजूद झारखंड की महागठबंधन सरकार ने अपने संसाधनों से जनकल्याणकारी योजनाएं जारी रखीं, यह सब जनता को बताना होगा.
बंधु तिर्की ने कहा कि भाजपा लोगों के बीच झूठ और भ्रम का बाजार बनाती है और हम उनके पास सच्चाई भी मजबूती से नहीं पहुंचा पाते, यही हमारी कमजोरी है. विपरीत परिस्थितियों के बावजूद राज्य में कई विकास कार्य हुए हैं, जिससे भाजपा का मनोबल गिर रहा है. भाजपा नेताओं को पता है कि विधानसभा चुनाव में परिणाम लोकसभा से भी खराब होगा, जो सच साबित होगा.
यह भी पढ़ें: