बांदा: यूपी के बांदा जिले में देर रात गश्त कर रही थानाध्यक्ष की पुलिस वैन ने घर के बाहर सो रही एक महिला को कुचल दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद महिला के परिजन व आस-पड़ोस के लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने जमकर हंगामा काटा और पुलिस वैन में तोड़फोड़ कर दी.
सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक व उप जिलाधिकारी कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. हंगामा काट रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने महिला के बेटे की तहरीर पर घटना के संबंध में मामला दर्ज किया.
महिला के बेटे ने तहरीर देते हुए बताया कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे जिसके चलते उन्होंने गाड़ी को मेरी मां के ऊपर चढ़ा दिया. जिससे मां की जान चली गई. पुलिस वैन से शराब की कई बोतलें भी बरामद हुई हैं. जिसको लेकर पुलिस अधिकारी आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.
मामला चिल्ला थानाक्षेत्र का है. जहां पर थाने से लगभग 200 मीटर दूर रात लगभग 12:00 बजे चिल्ला थानाध्यक्ष की पुलिस वैन ने इस कस्बे की रहने वाली रज्जन नाम की महिला जो अपने घर के दरवाजे चबूतरे पर सो रही थी उसको रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद महिला के परिजन व आस पड़ोस के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने हंगामा काटना शुरू कर दिया. इस बीच पुलिस वैन में सवार सभी पुलिसकर्मी मौके से भाग निकले. जिसके बाद हंगामा काट रहे लोगों ने पुलिस वैन में तोड़फोड़ की.
घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र व उप जिलाधिकारी शशि भूषण मिश्र कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. हंगामा काट रहे लोगों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया.
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि थाने की एक पुलिस की गाड़ी रात में गश्त पर थी. जहां थाने से 200 मीटर दूर घर के दरवाजे सो रही एक महिला को उसने कुचल दिया. जिससे महिला की मौत हो गई. इस मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. कुछ लोगों ने घटना को लेकर हंगामा काटा था और पुलिस की गाड़ी को भी छति पहुंचाया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः मुख्तार की कब्र पर फातिहा पढ़ेगा बेटा अब्बास, सुप्रीम कोर्ट से मिली इजाजत