ETV Bharat / state

पीएम मोदी के हर घर सोलर योजना को साकार कर रहा बनारस, यूपी में सोलर प्रोजेक्ट में बना नंबर वन - har ghar solar yojana

यूपी में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार महाभियान चला रही है. इस योजना से लोगों का पैसा बच रहा है. सोलर के उपयोग में वाराणसी पूरे सूबे में नंबर एक पर पहुंच गया है.

ि्पे
ि्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 7:51 AM IST

वाराणसी : हर घर सोलर योजना में उत्तर प्रदेश में वाराणसी अव्वल चल रहा है. काशी को सोलर सिटी बनाने के लिए सरकार महाभियान चला रही है. इससे लोगों के पैसे और बिजली दोनों की बचत हो. इसके अलावा पर्यावरण का संरक्षण भी हो सके. सरकार के इस अभियान में जनता का जबरदस्त रुझान दिख रहा है. हर घर सोलर योजना के अंतर्गत 25000 कनेक्शन के सरकार के लक्ष्य को पार करते हुए ढाई महीने में ही 28 हजार से ज्यादा लोगों ने सोलर रूफटाप ऑन ग्रिड सिस्टम के लिए रजिस्ट्रेटशन करा लिया है. इससे उपभोक्ताओं को 31 लाख रुपये से ज्यादा की बचत हो रही है.

बनारसी बिजली, पैसा और पर्यावरण बचाने में उत्तर प्रदेश में नंबर एक पर पहुंच गए हैं. सरकार की हर घर सोलर योजना काशी में परवान चढ़ रही है. बिजली की बचत के साथ-साथ सरकार लोगों के पैसे बचाने की योजना पर भी काम कर रही है.

PM Modi solar scheme
PM Modi solar scheme

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि सोलर रूफटाप ऑन ग्रिड सिस्टम योजना में वाराणसी उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर है. वाराणसी में हर घर सोलर योजना में 25000 घरों में सोलर रूफटाप ऑन ग्रिड सिस्टम का लक्ष्य था. इसके सापेक्ष 28,423 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. 1045 लोगों के घरों में सौर ऊर्जा से बिजली जलने लगी है.

सोलर योजना का लाभ उठा रहे उपभोक्ताओं को 4,7,0250 यूनिट की बचत हुई है. इससे अब तक 31 लाख 35 हजार रुपयों की बचत हुई है. हर घर सोलर योजना' में 25,000 सोलर रूफटाप आॉन ग्रिड सिस्टम का लक्ष्य रखा गया था. जिसका लक्ष्य बाद में पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत लगभग 72 हजार कर दिया गया है.

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अगले तीन से चार महीनो में नया लक्ष्य पूरा करने का प्रयास रहेगा. योजना के अंतर्गत राज्य सरकार 1 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट तक सोलर लगवाने पर 45000 से लेकर 1 लाख 8 हजार तक की सब्सिडी दे रही है.

यह भी पढ़ें : जितिन प्रसाद सहित भाजपा के कई बड़े नेता आज करेंगे नामांकन, होंगी जनसभाएं

वाराणसी : हर घर सोलर योजना में उत्तर प्रदेश में वाराणसी अव्वल चल रहा है. काशी को सोलर सिटी बनाने के लिए सरकार महाभियान चला रही है. इससे लोगों के पैसे और बिजली दोनों की बचत हो. इसके अलावा पर्यावरण का संरक्षण भी हो सके. सरकार के इस अभियान में जनता का जबरदस्त रुझान दिख रहा है. हर घर सोलर योजना के अंतर्गत 25000 कनेक्शन के सरकार के लक्ष्य को पार करते हुए ढाई महीने में ही 28 हजार से ज्यादा लोगों ने सोलर रूफटाप ऑन ग्रिड सिस्टम के लिए रजिस्ट्रेटशन करा लिया है. इससे उपभोक्ताओं को 31 लाख रुपये से ज्यादा की बचत हो रही है.

बनारसी बिजली, पैसा और पर्यावरण बचाने में उत्तर प्रदेश में नंबर एक पर पहुंच गए हैं. सरकार की हर घर सोलर योजना काशी में परवान चढ़ रही है. बिजली की बचत के साथ-साथ सरकार लोगों के पैसे बचाने की योजना पर भी काम कर रही है.

PM Modi solar scheme
PM Modi solar scheme

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि सोलर रूफटाप ऑन ग्रिड सिस्टम योजना में वाराणसी उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर है. वाराणसी में हर घर सोलर योजना में 25000 घरों में सोलर रूफटाप ऑन ग्रिड सिस्टम का लक्ष्य था. इसके सापेक्ष 28,423 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. 1045 लोगों के घरों में सौर ऊर्जा से बिजली जलने लगी है.

सोलर योजना का लाभ उठा रहे उपभोक्ताओं को 4,7,0250 यूनिट की बचत हुई है. इससे अब तक 31 लाख 35 हजार रुपयों की बचत हुई है. हर घर सोलर योजना' में 25,000 सोलर रूफटाप आॉन ग्रिड सिस्टम का लक्ष्य रखा गया था. जिसका लक्ष्य बाद में पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत लगभग 72 हजार कर दिया गया है.

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अगले तीन से चार महीनो में नया लक्ष्य पूरा करने का प्रयास रहेगा. योजना के अंतर्गत राज्य सरकार 1 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट तक सोलर लगवाने पर 45000 से लेकर 1 लाख 8 हजार तक की सब्सिडी दे रही है.

यह भी पढ़ें : जितिन प्रसाद सहित भाजपा के कई बड़े नेता आज करेंगे नामांकन, होंगी जनसभाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.