बलरामपुर : जिले के रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में आज शुक्रवार को प्रोत्साहन राशि हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं दे रही मितानिनों के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि हस्तांतरित किया गया है. इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिनों को सम्मानित भी किया गया.
उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिनों को सम्मान : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को लेकर जागरूकता पैदा करने में इन मितानिनों की सक्रिय भागीदारी रही है. रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के 114 गांवों में लगभग 640 मितानिन अपनी सेवाएं दे रही हैं. वे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर गांव के लोगों को जागरूक कर रही हैं. मितानिनों के द्वारा ही वैक्सीनेशन से लेकर गर्भवती महिलाओं के प्रसव संबंधित जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाता है.
"आज राज्य सरकार से मिलने वाली राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा किया गया. उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिनों को सम्मानित भी किया गया." - डॉ हेमंत दीक्षित, BMO, रामानुजगंज
अस्पताल परिसर में किया गया पौधारोपण : रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त पहल से फलदार और छायादार पौधे लगाए गए. इस दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने का संदेश दिया गया.