ETV Bharat / state

प्रोत्साहन राशि मिलने से मितानिनों में खुशी की लहर, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान - CG Mitanin News

बलरामपुर जिले में मितानिनों के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि का हस्तांतरण किया गया. रामानुजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यक्रम आयोजित कर उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिनों को सम्मानित भी किया गया. प्रोत्साहन राशि और सम्मान मिलने से मितानिनों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 12, 2024, 6:19 PM IST

Chhattisgarh MITANIN NEWS
मितानिनों को प्रोत्साहन राशि (ETV Bharat Chhattisgarh)
मितानिनों को मिला सम्मान (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलरामपुर : जिले के रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में आज शुक्रवार को प्रोत्साहन राशि हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं दे रही मितानिनों के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि हस्तांतरित किया गया है. इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिनों को सम्मानित भी किया गया.

उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिनों को सम्मान : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को लेकर जागरूकता पैदा करने में इन मितानिनों की सक्रिय भागीदारी रही है. रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के 114 गांवों में लगभग 640 मितानिन अपनी सेवाएं दे रही हैं. वे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर गांव के लोगों को जागरूक कर रही हैं. मितानिनों के द्वारा ही वैक्सीनेशन से लेकर गर्भवती महिलाओं के प्रसव संबंधित जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाता है.

"आज राज्य सरकार से मिलने वाली राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा किया गया. उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिनों को सम्मानित भी किया गया." - डॉ हेमंत दीक्षित, BMO, रामानुजगंज

अस्पताल परिसर में किया गया पौधारोपण : रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त पहल से फलदार और छायादार पौधे लगाए गए. इस दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने का संदेश दिया गया.

छत्तीसगढ़ में मितानिनों की हुई बल्ले बल्ले, साय सरकार ने 90 करोड़ से ज्यादा की राशि की अंतरित - Money to Mitanins
जगदलपुर डबल मर्डर: बड़ा भाई ना शादी कर रहा था ना प्रॉपर्टी बांट रहा था, इस कुंठा में छोटे भाई ने की मां और भाई की हत्या - JAGDALPUR MURDER
छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा नया मंत्री, जानिए साय मंत्रिमंडल में कौन होगा IN और कौन OUT ? - Cabinet expansion of chhattisgarh

मितानिनों को मिला सम्मान (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलरामपुर : जिले के रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में आज शुक्रवार को प्रोत्साहन राशि हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं दे रही मितानिनों के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि हस्तांतरित किया गया है. इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिनों को सम्मानित भी किया गया.

उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिनों को सम्मान : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को लेकर जागरूकता पैदा करने में इन मितानिनों की सक्रिय भागीदारी रही है. रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के 114 गांवों में लगभग 640 मितानिन अपनी सेवाएं दे रही हैं. वे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर गांव के लोगों को जागरूक कर रही हैं. मितानिनों के द्वारा ही वैक्सीनेशन से लेकर गर्भवती महिलाओं के प्रसव संबंधित जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाता है.

"आज राज्य सरकार से मिलने वाली राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा किया गया. उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिनों को सम्मानित भी किया गया." - डॉ हेमंत दीक्षित, BMO, रामानुजगंज

अस्पताल परिसर में किया गया पौधारोपण : रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त पहल से फलदार और छायादार पौधे लगाए गए. इस दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने का संदेश दिया गया.

छत्तीसगढ़ में मितानिनों की हुई बल्ले बल्ले, साय सरकार ने 90 करोड़ से ज्यादा की राशि की अंतरित - Money to Mitanins
जगदलपुर डबल मर्डर: बड़ा भाई ना शादी कर रहा था ना प्रॉपर्टी बांट रहा था, इस कुंठा में छोटे भाई ने की मां और भाई की हत्या - JAGDALPUR MURDER
छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा नया मंत्री, जानिए साय मंत्रिमंडल में कौन होगा IN और कौन OUT ? - Cabinet expansion of chhattisgarh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.