ETV Bharat / state

रामानुजगंज में नेपाली व्यापारी ने पूरे गांव को लगाया चूना, FIR दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस - BALRAMPUR NEWS

BALRAMPUR NEWS बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र में नेपाली व्यापारी ने एकसाथ गांव के कई लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है.आरोपी अपने घर में ताला लगा कर सबकुछ बेचकर फरार हो गया है, जिसकी शिकायत लेकर कई पीड़ित थाना पहुंचे. पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है. GRAIN MERCHANT CHEATED PEOPLES

GRAIN MERCHANT CHEATED PEOPLES
रामानुजगंज में अनाज व्यापारी ने की ठगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 27, 2024, 7:17 AM IST

Updated : Jun 27, 2024, 7:51 AM IST

बलरामपुर : जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र में एक नेपाली अनाज व्यापारी एक साथ कई किसानों और आम लोगों के साथ ठगी करके फरार हो गया है. रामानुजगंज पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

अनाज व्यापारी ने कई लोगों से की ठगी : रामानुजगंज में अनाज व्यापारी राजू राय नेपाली ने क्षेत्र के करीब दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों को चूना लगाया है. राजू नेपाली ने क्षेत्र के कई किसानों और लोगों से महुआ, सरसों, गेहूं सहित अन्य चीजों की खरीदी उधार में की थी. जिसके बाद मौके का फायदा उठाकर गुप-चुप तरीके से अपना घर बेचकर यहां से परिवार सहित फरार हो गया.

लोगों के बीच पैठ बनाकर लिया उधार, फिर फरार : अनाज व्यापारी राजू राय रामानुजगंज के लरंगसाय चौक पर दुकान लगाकर खरीदी-बिक्री करता था. उसने पहले क्षेत्र के अन्य लोगों और किसानों के बीच अपनी पैठ जमा लिया. वह किसानों से उधार में अनाज-महुआ की खरीदी करता और मुनाफा जोड़कर बिक्री करता था. आरोपी ने लोगों से लाखों रुपए का महुआ, सरसों, गेहूं सहित अन्य चीजें खरीदा और बिना पैसे दिए ही फरार हो गया. जिसके बाद लोग शिकायत लेकर रामानुजगंज थाना पहुंचे हैं.

"इस संबंध में सूचना मिलने पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु किया गया है. व्यापारी लगभग 29 लाख रुपए लेकर फरार हुआ है. अभी जांच जारी है." - ललित यादव, प्रभारी, रामानुजगंज थाना

पुलिस फरार नेपाली व्यापारी की तलाश में जुटी : लोगों को जब इस बात का पता चला तो वे सभी थाने पहुंचे और रामानुजगंज पुलिस से शिकायत की. अब पुलिस ने फरार नेपाली व्यापारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस फरार नेपाली व्यापारी और आरोपी राजू राय की तलाश कर रही है.

बजरंग दल, विहिप कार्यकर्ताओं के साथ साधु संतों ने घेरा रायपुर कोतवाली थाना, छत्तीसगढ़ मॉब अटैक में गिरफ्तारी का विरोध - Chhattisgarh Mob Attack Update
गौरेला में युवती का दिनदहाड़े मर्डर, मुंह में गमछा बांधे युवक ने पहले बात की फिर धारदार हथियार से किया हमला - Murder In Gaurela
देश का पहला लिथियम ब्लॉक मैकी साउथ माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम, कोरबा में मिला है खजाना - Maiki South Mining Private Limited

बलरामपुर : जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र में एक नेपाली अनाज व्यापारी एक साथ कई किसानों और आम लोगों के साथ ठगी करके फरार हो गया है. रामानुजगंज पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

अनाज व्यापारी ने कई लोगों से की ठगी : रामानुजगंज में अनाज व्यापारी राजू राय नेपाली ने क्षेत्र के करीब दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों को चूना लगाया है. राजू नेपाली ने क्षेत्र के कई किसानों और लोगों से महुआ, सरसों, गेहूं सहित अन्य चीजों की खरीदी उधार में की थी. जिसके बाद मौके का फायदा उठाकर गुप-चुप तरीके से अपना घर बेचकर यहां से परिवार सहित फरार हो गया.

लोगों के बीच पैठ बनाकर लिया उधार, फिर फरार : अनाज व्यापारी राजू राय रामानुजगंज के लरंगसाय चौक पर दुकान लगाकर खरीदी-बिक्री करता था. उसने पहले क्षेत्र के अन्य लोगों और किसानों के बीच अपनी पैठ जमा लिया. वह किसानों से उधार में अनाज-महुआ की खरीदी करता और मुनाफा जोड़कर बिक्री करता था. आरोपी ने लोगों से लाखों रुपए का महुआ, सरसों, गेहूं सहित अन्य चीजें खरीदा और बिना पैसे दिए ही फरार हो गया. जिसके बाद लोग शिकायत लेकर रामानुजगंज थाना पहुंचे हैं.

"इस संबंध में सूचना मिलने पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु किया गया है. व्यापारी लगभग 29 लाख रुपए लेकर फरार हुआ है. अभी जांच जारी है." - ललित यादव, प्रभारी, रामानुजगंज थाना

पुलिस फरार नेपाली व्यापारी की तलाश में जुटी : लोगों को जब इस बात का पता चला तो वे सभी थाने पहुंचे और रामानुजगंज पुलिस से शिकायत की. अब पुलिस ने फरार नेपाली व्यापारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस फरार नेपाली व्यापारी और आरोपी राजू राय की तलाश कर रही है.

बजरंग दल, विहिप कार्यकर्ताओं के साथ साधु संतों ने घेरा रायपुर कोतवाली थाना, छत्तीसगढ़ मॉब अटैक में गिरफ्तारी का विरोध - Chhattisgarh Mob Attack Update
गौरेला में युवती का दिनदहाड़े मर्डर, मुंह में गमछा बांधे युवक ने पहले बात की फिर धारदार हथियार से किया हमला - Murder In Gaurela
देश का पहला लिथियम ब्लॉक मैकी साउथ माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम, कोरबा में मिला है खजाना - Maiki South Mining Private Limited
Last Updated : Jun 27, 2024, 7:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.