बलरामपुर : जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र में एक नेपाली अनाज व्यापारी एक साथ कई किसानों और आम लोगों के साथ ठगी करके फरार हो गया है. रामानुजगंज पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
अनाज व्यापारी ने कई लोगों से की ठगी : रामानुजगंज में अनाज व्यापारी राजू राय नेपाली ने क्षेत्र के करीब दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों को चूना लगाया है. राजू नेपाली ने क्षेत्र के कई किसानों और लोगों से महुआ, सरसों, गेहूं सहित अन्य चीजों की खरीदी उधार में की थी. जिसके बाद मौके का फायदा उठाकर गुप-चुप तरीके से अपना घर बेचकर यहां से परिवार सहित फरार हो गया.
लोगों के बीच पैठ बनाकर लिया उधार, फिर फरार : अनाज व्यापारी राजू राय रामानुजगंज के लरंगसाय चौक पर दुकान लगाकर खरीदी-बिक्री करता था. उसने पहले क्षेत्र के अन्य लोगों और किसानों के बीच अपनी पैठ जमा लिया. वह किसानों से उधार में अनाज-महुआ की खरीदी करता और मुनाफा जोड़कर बिक्री करता था. आरोपी ने लोगों से लाखों रुपए का महुआ, सरसों, गेहूं सहित अन्य चीजें खरीदा और बिना पैसे दिए ही फरार हो गया. जिसके बाद लोग शिकायत लेकर रामानुजगंज थाना पहुंचे हैं.
"इस संबंध में सूचना मिलने पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु किया गया है. व्यापारी लगभग 29 लाख रुपए लेकर फरार हुआ है. अभी जांच जारी है." - ललित यादव, प्रभारी, रामानुजगंज थाना
पुलिस फरार नेपाली व्यापारी की तलाश में जुटी : लोगों को जब इस बात का पता चला तो वे सभी थाने पहुंचे और रामानुजगंज पुलिस से शिकायत की. अब पुलिस ने फरार नेपाली व्यापारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस फरार नेपाली व्यापारी और आरोपी राजू राय की तलाश कर रही है.