बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री के साथ ही कई जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है. इस बीच आकाशीय बिजली गिरने से कईयों की मौत हो चुकी है. ताजा मामला बलरामपुर से सामने आया है. यहां रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के विजयनगर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरोल में शनिवार शाम आकाशीय बिजली गिरी. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान और एक बैल की मौत हो गई. घटना के बाद से ही गांव में मातम का माहौल है.
एक किसान और बैल की मौत: दरअसल, शनिवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से बलरामपुर के ग्राम पंचायत पिपरोल में एक किसान और एक बैल की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घर में बैठे किसान की मौत हो गई. मृतक पिपरोल गांव का ही था. मृतक का नाम शाम श्याम बिहारी गुप्ता है. वो अपने घर में था, तभी अचानक तेज धमाके के साथ बिजली गिरी.घर के अंदर रहने के बावजूद वह बुरी तरह से झुलस गया. इस घटना में घर के बाहर बंधे हुए एक बैल की भी मौत हो गई.
पूरे गांव में मातम का माहौल: सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा तैयार किया. शव को पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है.