बलरामपुर : रामानुजगंज के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी का शव उसके घर में मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक कर्मचारी की पहचान सुशील बखला के रूप में हुई है. उसका शव घर में संदिग्ध हालात में मिला है. इसकी सूचना मिलने के बाद रामानुजगंज पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू दी है.
तीन दिनों से कमरे में पड़ा था मृतक का शव : सुशील बखला शहर के वार्ड क्रमांक 13 में किराए के मकान में रहता था और शराब पीने का आदि था. आज संजय बखला ने घर का दरवाजा खटखटाया तो सुशील बखला ने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद उन्हें शक हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी और घर का दरवाजा खोला गया. कमरे में जमीन पर सुशील बखला की लाश पड़ी हुई थी. मृतक का शव तीन दिनों से कमरे के अंदर ही था. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
"आज संजय बखला ने मर्ग इंटिमेशन कराया कि सुशील बखला हमारे जिला कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 शनिवार को शराब पीकर अपने घर के अंदर गया और अंदर से सिटकनी बंद कर रात को सो गया. आज दरवाजा खोलकर देखा तो उसकी मौत हो गई थी. वह शराब के नशे का आदी था. पुलिस सभी अंगल से इस घटना की जांच कर रही है." - ललित यादव, थाना प्रभारी, रामानुजगंज थाना
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस : पुलिस ने केस दर्ज कर पंचनामा तैयार किया और शव का पोस्टमार्टम कराया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.