बलरामपुर: रामानुजगंज क्षेत्र के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के डिण्डो में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के टीचर पर छात्रों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. छात्रों ने टीचर फुलजेन्स तिग्गा पर ये आरोप लगाए हैं. शिक्षक पर प्रभु राम और माता सीता पर भी अभद्र टिप्पणी करने का आरोप छात्रों ने लगाया है.
आत्मानंद स्कूल में प्रभु राम के बारे में शिक्षक ने की अपमानजनक टिप्पणी: स्कूल में टीचर के इस तरह की बात करने से छात्र छात्राओं और परिजन काफी नाराज है. उनका कहना है कि उनकी जाति और भगवान श्रीराम और माता सीता के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का उपयोग करने से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. छात्रों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने डिण्डो चौकी में पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ लिखित में शिकायत दी और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
शिक्षक को जारी किया गया नोटिस: ग्रामीणों और छात्रों ने ना सिर्फ पुलिस में शिकायत की बल्कि जिला शिक्षा अधिकारी के साथ ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी से भी मामले की शिकायत की गई. जिसके बाद बीईओ सहित कई अधिकारी स्कूल पहुंचे और स्टूडेंट्स से बात की. जिसके बाद एक्शन लेते हुए बीईओ ने शिक्षक को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है.
डिण्डो के स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिली है कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक फुलजेन्स तिग्गा स्कूल के बच्चों को धर्म और जाति के बारे में भ्रामक जानकारी दे रहे हैं. भगवान श्रीराम के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणी करने की बात सामने आई है. शिक्षक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.- सदानंद कुशवाहा, BEO रामानुजगंज
बताया जा रहा है कि टीचर फुलजेन्स तिग्गा छात्र छात्रों को हिस्ट्री पढ़ाते हैं लेकिन हिस्ट्री पढ़ाने के दौरान वह अक्सर ही क्लास में जाति और धर्म की बातें करते हैं. फिलहाल ग्रामीणों और छात्रों की मांग पर बीईओ ने टीचर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. देखना होगा कि टीचर इस पर क्या जवाब देते हैं.