बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हिंसा और आगजनी को लेकर लगातार निरीक्षण और जांच का दौर चल रहा है. जांच एजेंसियों के साथ ही राजनीतिक दल भी अपने स्तर पर हिंसा और बवाल की जांच करने में लगे हुए हैं. पहले कांग्रेस की जांच समिति गिरौदपुरी पहुंची. अब भाजपा की 5 सदस्यीय जांच समिति अमरगुफा का निरीक्षण करने पहुंची हैं.
BJP जांच समिति के संयोजक मंत्री दयाल दास बघेल बनाए गए हैं. समिति में मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व MLA शिवरतन शर्मा, नवीन मारकंडेय अनुसूचित जनजाति प्रदेश अध्यक्ष, रंजना साहू, पूर्व विधायक धमतरी भी इस टीम में शामिल हैं. अमरगुफा में जांच के बाद भाजपा समिति अग्निकांड स्थल का निरीक्षण करेगी. इसके बाद रिपोर्ट आला नेताओं को सौंपी जाएगी.
कांग्रेस पर विशेष समुदाय को बदनाम करने की कोशिश का आरोप: BJP जांच समिति के संयोजक मंत्री दयाल दास बघेल ने बताया कि "विशेष समुदाय को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. इस पूरी घटना में उपद्रवियों का हाथ है. कांग्रेस विशेष समुदाय को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं. 15 हजार लोगों के खाने पीने की व्यवस्था, आने जाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था कैसे हुई. मंच में देवेंद्र यादव भी दिख रहे हैं. उनके साथ कुछ और लोग दिख रहे हैं. उनके द्वारा पूरी हिंसा की गई है."
बलौदाबाजार में 20 जून तक धारा 144: 16 जून को धारा 144 खत्म होने के बाद जिला प्रशासन ने 17 जून शाम 4 बजे से 20 जून मध्यरात्रि 12.00 बजे तक धारा 144 फिर से लागू कर दी है. इस दौरान दूसरे जिले या बाहरी लोगों (5 या उससे ज्यादा व्यक्तियों के समूह) का बलौदाबाजार प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.