ETV Bharat / state

बलौदाबाजार हिंसा के बाद भाजपा की 5 सदस्यीय जांच समिति पहुंची अमरगुफा, 20 जून तक धारा 144 - Balodabazar Violence Update - BALODABAZAR VIOLENCE UPDATE

Balodabazar violence Update, BJP committee in Girodpuri बलौदाबाजार हिंसा की जांच के लिए भाजपा ने 5 सदस्यीय जांच समिति बनाई. जांच समिति गिरौदपुरी के अमरगुफा पहुंची हुई हैं. आमरण अनशन स्थल दशहरा मैदान सहित अग्निकांड प्रभावितों से मुलाकात करने के बाद बीजेपी कमेटी अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपेगी.

BALODABAZAR ARSON UPDATE
अमरगुफा में भाजपा जांच समिति (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 17, 2024, 2:20 PM IST

Updated : Jun 17, 2024, 5:49 PM IST

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हिंसा और आगजनी को लेकर लगातार निरीक्षण और जांच का दौर चल रहा है. जांच एजेंसियों के साथ ही राजनीतिक दल भी अपने स्तर पर हिंसा और बवाल की जांच करने में लगे हुए हैं. पहले कांग्रेस की जांच समिति गिरौदपुरी पहुंची. अब भाजपा की 5 सदस्यीय जांच समिति अमरगुफा का निरीक्षण करने पहुंची हैं.

अमरगुफा में भाजपा जांच समिति (ETV Bharat)

BJP जांच समिति के संयोजक मंत्री दयाल दास बघेल बनाए गए हैं. समिति में मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व MLA शिवरतन शर्मा, नवीन मारकंडेय अनुसूचित जनजाति प्रदेश अध्यक्ष, रंजना साहू, पूर्व विधायक धमतरी भी इस टीम में शामिल हैं. अमरगुफा में जांच के बाद भाजपा समिति अग्निकांड स्थल का निरीक्षण करेगी. इसके बाद रिपोर्ट आला नेताओं को सौंपी जाएगी.

कांग्रेस पर विशेष समुदाय को बदनाम करने की कोशिश का आरोप: BJP जांच समिति के संयोजक मंत्री दयाल दास बघेल ने बताया कि "विशेष समुदाय को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. इस पूरी घटना में उपद्रवियों का हाथ है. कांग्रेस विशेष समुदाय को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं. 15 हजार लोगों के खाने पीने की व्यवस्था, आने जाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था कैसे हुई. मंच में देवेंद्र यादव भी दिख रहे हैं. उनके साथ कुछ और लोग दिख रहे हैं. उनके द्वारा पूरी हिंसा की गई है."

बलौदाबाजार में 20 जून तक धारा 144: 16 जून को धारा 144 खत्म होने के बाद जिला प्रशासन ने 17 जून शाम 4 बजे से 20 जून मध्यरात्रि 12.00 बजे तक धारा 144 फिर से लागू कर दी है. इस दौरान दूसरे जिले या बाहरी लोगों (5 या उससे ज्यादा व्यक्तियों के समूह) का बलौदाबाजार प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

बलौदाबाजार में बकरीद को लेकर हाई अलर्ट, शांति समिति की बैठक में हुआ ये फैसला - Bakrid
भीम आर्मी के सुप्रीमो चंद्रशेखर रावण आएंगे छत्तीसगढ़, सीएम साय बोले ''लोकतंत्र में सबको आंदोलन का अधिकार'' - Chandrashekhar Ravan
बलौदाबाजार में आगजनी और तोड़फोड़ करने के आरोप में अब तक 132 गिरफ्तार - Balodabazar Arson case

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हिंसा और आगजनी को लेकर लगातार निरीक्षण और जांच का दौर चल रहा है. जांच एजेंसियों के साथ ही राजनीतिक दल भी अपने स्तर पर हिंसा और बवाल की जांच करने में लगे हुए हैं. पहले कांग्रेस की जांच समिति गिरौदपुरी पहुंची. अब भाजपा की 5 सदस्यीय जांच समिति अमरगुफा का निरीक्षण करने पहुंची हैं.

अमरगुफा में भाजपा जांच समिति (ETV Bharat)

BJP जांच समिति के संयोजक मंत्री दयाल दास बघेल बनाए गए हैं. समिति में मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व MLA शिवरतन शर्मा, नवीन मारकंडेय अनुसूचित जनजाति प्रदेश अध्यक्ष, रंजना साहू, पूर्व विधायक धमतरी भी इस टीम में शामिल हैं. अमरगुफा में जांच के बाद भाजपा समिति अग्निकांड स्थल का निरीक्षण करेगी. इसके बाद रिपोर्ट आला नेताओं को सौंपी जाएगी.

कांग्रेस पर विशेष समुदाय को बदनाम करने की कोशिश का आरोप: BJP जांच समिति के संयोजक मंत्री दयाल दास बघेल ने बताया कि "विशेष समुदाय को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. इस पूरी घटना में उपद्रवियों का हाथ है. कांग्रेस विशेष समुदाय को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं. 15 हजार लोगों के खाने पीने की व्यवस्था, आने जाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था कैसे हुई. मंच में देवेंद्र यादव भी दिख रहे हैं. उनके साथ कुछ और लोग दिख रहे हैं. उनके द्वारा पूरी हिंसा की गई है."

बलौदाबाजार में 20 जून तक धारा 144: 16 जून को धारा 144 खत्म होने के बाद जिला प्रशासन ने 17 जून शाम 4 बजे से 20 जून मध्यरात्रि 12.00 बजे तक धारा 144 फिर से लागू कर दी है. इस दौरान दूसरे जिले या बाहरी लोगों (5 या उससे ज्यादा व्यक्तियों के समूह) का बलौदाबाजार प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

बलौदाबाजार में बकरीद को लेकर हाई अलर्ट, शांति समिति की बैठक में हुआ ये फैसला - Bakrid
भीम आर्मी के सुप्रीमो चंद्रशेखर रावण आएंगे छत्तीसगढ़, सीएम साय बोले ''लोकतंत्र में सबको आंदोलन का अधिकार'' - Chandrashekhar Ravan
बलौदाबाजार में आगजनी और तोड़फोड़ करने के आरोप में अब तक 132 गिरफ्तार - Balodabazar Arson case
Last Updated : Jun 17, 2024, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.