ETV Bharat / state

सड़कों पर पाए गए मवेशी तो अब नहीं खैर, एसडीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश - Cattle On The Roads - CATTLE ON THE ROADS

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सड़क पर मवेशियों को खुला छोड़ने को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में है. बलौदाबाजार के एसडीएम ने तीन पशु मालिकों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

action against cattle owners in Balodabazar
मवेशी मालिकों पर कार्रवाई के आदेश (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 8, 2024, 5:33 PM IST

बलौदाबाजार : जिले में सड़क पर मवेशियों को खुला छोड़ने को लेकर प्रशासन ने कई बार ग्रामीणों को चेतावनी दी थी. इसके बावजूद ग्रामीण अपने मवेशियों को खुला छोड़ देते थे. इसी वजह से अब एसडीएम ने सख्त फैसला लेते हुए पहली बार तीन पशु मालिकों पर सख्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं.

तीन पशु मालिकों के खिलाफ केस दर्ज : बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने और सड़क पर मवेशियों की वजह से हो रहे हादसों में कमी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में बलौदाबाजार एसडीएम ने तीन पशु मालिकों के खिलाफ राजस्व न्यायालय में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा-135 और धारा-126 के तहत सख्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया है.

नोटिस देने पर भी नहीं माने, अब कर्रवाई : जानकारी के मुताबिक, तीन पशु मालिकों को पहले भी मवेशियों को घर में रखने को लेकर कई बार नोटिस दिया गया था. प्रशासन के बार-बार समझाइश देने के बावजूद पशु मालिक मवेशियों को मोहल्ले, सड़कों और गलियों में छोड़ रहे थे. इस वजह से यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. इसे देखते हुए प्रशासन ने बलौदा बाजार नगर पालिका परिषद के अंतर्गत वार्ड क्रमांक-6 निवासी पंचराम यादव, वार्ड क्रमांक-8 बंशी यादव और वार्ड क्रमांक-20 राजू यादव के खिलाफ कार्रवाई की है.

धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र अरनपुर जगरगुंडा में रोड पूरी,लौटेगी इमली बाजार की खोई पहचान - Aranpur Jagargunda road
हथकरघा दिवस 2024, जांजगीर में बुनकरों के बनाए पोशाकों से स्टूडेंट्स का रैंप वॉक, लोगों का जीता दिल - National Handloom Day
मनेन्द्रगढ़ में बड़ी लापरवाही, जान जोखिम में डाल उफनती नदी पार कर रहे बच्चे - Manendragarh News

बलौदाबाजार : जिले में सड़क पर मवेशियों को खुला छोड़ने को लेकर प्रशासन ने कई बार ग्रामीणों को चेतावनी दी थी. इसके बावजूद ग्रामीण अपने मवेशियों को खुला छोड़ देते थे. इसी वजह से अब एसडीएम ने सख्त फैसला लेते हुए पहली बार तीन पशु मालिकों पर सख्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं.

तीन पशु मालिकों के खिलाफ केस दर्ज : बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने और सड़क पर मवेशियों की वजह से हो रहे हादसों में कमी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में बलौदाबाजार एसडीएम ने तीन पशु मालिकों के खिलाफ राजस्व न्यायालय में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा-135 और धारा-126 के तहत सख्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया है.

नोटिस देने पर भी नहीं माने, अब कर्रवाई : जानकारी के मुताबिक, तीन पशु मालिकों को पहले भी मवेशियों को घर में रखने को लेकर कई बार नोटिस दिया गया था. प्रशासन के बार-बार समझाइश देने के बावजूद पशु मालिक मवेशियों को मोहल्ले, सड़कों और गलियों में छोड़ रहे थे. इस वजह से यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. इसे देखते हुए प्रशासन ने बलौदा बाजार नगर पालिका परिषद के अंतर्गत वार्ड क्रमांक-6 निवासी पंचराम यादव, वार्ड क्रमांक-8 बंशी यादव और वार्ड क्रमांक-20 राजू यादव के खिलाफ कार्रवाई की है.

धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र अरनपुर जगरगुंडा में रोड पूरी,लौटेगी इमली बाजार की खोई पहचान - Aranpur Jagargunda road
हथकरघा दिवस 2024, जांजगीर में बुनकरों के बनाए पोशाकों से स्टूडेंट्स का रैंप वॉक, लोगों का जीता दिल - National Handloom Day
मनेन्द्रगढ़ में बड़ी लापरवाही, जान जोखिम में डाल उफनती नदी पार कर रहे बच्चे - Manendragarh News
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.