बलौदाबाजार : जिले में सड़क पर मवेशियों को खुला छोड़ने को लेकर प्रशासन ने कई बार ग्रामीणों को चेतावनी दी थी. इसके बावजूद ग्रामीण अपने मवेशियों को खुला छोड़ देते थे. इसी वजह से अब एसडीएम ने सख्त फैसला लेते हुए पहली बार तीन पशु मालिकों पर सख्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं.
तीन पशु मालिकों के खिलाफ केस दर्ज : बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने और सड़क पर मवेशियों की वजह से हो रहे हादसों में कमी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में बलौदाबाजार एसडीएम ने तीन पशु मालिकों के खिलाफ राजस्व न्यायालय में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा-135 और धारा-126 के तहत सख्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया है.
नोटिस देने पर भी नहीं माने, अब कर्रवाई : जानकारी के मुताबिक, तीन पशु मालिकों को पहले भी मवेशियों को घर में रखने को लेकर कई बार नोटिस दिया गया था. प्रशासन के बार-बार समझाइश देने के बावजूद पशु मालिक मवेशियों को मोहल्ले, सड़कों और गलियों में छोड़ रहे थे. इस वजह से यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. इसे देखते हुए प्रशासन ने बलौदा बाजार नगर पालिका परिषद के अंतर्गत वार्ड क्रमांक-6 निवासी पंचराम यादव, वार्ड क्रमांक-8 बंशी यादव और वार्ड क्रमांक-20 राजू यादव के खिलाफ कार्रवाई की है.