ETV Bharat / state

बलौदाबाजार पुलिस ने 3 चोरों को पकड़ा, चोरी का कारण जानकर हो जाएंगे हैरान - बलौदाबाजार चोर गिरफ्तार

Balodabazar Thief arrests बलौदाबाजार पुलिस ने दुकानों से कैश चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है. आरोपियों ने दो दुकानों से लगभग 5 लाख रुपये चुराये थे लेकिन पुलिस को साढ़े 3 लाख रुपये ही मिले. बाकी के पैसों के बारे में पूछने पर चोरों ने पुलिस को जो बताया वो चौंकाने वाला था.

Balodabazar police
बलौदाबाजार चोर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 15, 2024, 11:04 AM IST

बलौदाबाजार: भाटापारा शहर थाना क्षेत्र के गांधी मंदिर वार्ड के दुकानों में हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों से 3 लाख से ज्यादा की राशि बरामद की है.

दुकानों से की थी 5 लाख की चोरी: घटना की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव ने बताया कि बीते दिनों भाटापारा शहर थाना क्षेत्र के गांधी मंदिर वार्ड के दो दुकानों कृषि केंद्र और ट्रैक्टर रिपेयर दुकान से लगभग पांच लाख रुपये से ज्यादा का कैश चोरी होने का केस दर्ज किया गया था. मामले में पुलिस आरोपी चोरों की तलाश कर रही थी. आसपास लगे सीसीटीवी फुटैज खंगाले गए. कई लोगों से पूछताछ की गई.

महंगे शौक पूरा करने में खर्च की चोरी की रकम: यादव ने आगे बताया कि भाटापारा पुलिस ने टीम बनाई और जांच शुरू कर की. इसमें सफलता मिली. तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. आरोपियों के पास से 3 लाख 51 हजार रुपये कैश बरामद किया गया है. बाकि पैसा आरोपी चोरों ने मंहगे शौक, शराब और खाने पीने में खर्च कर दिया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस पूरी कार्रवाई में एसडीओपी आशीष अरोरा, भाटापारा शहर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे और टीम का योगदान रहा.

अमरकंटक एक्सप्रेस में चोरी की बड़ी घटना, सोने के जेवर लेकर ट्रेन में जा रहे हैं तो सावधान !
भांवर गणेश की दुर्लभ प्रतिमा फिर चोरी, पांचवीं बार मंदिर से बेशकीमती मूर्ति ले उड़े चोर
कोरबा में पुलिसवाले के घर चोरी, ऊर्जाधानी में बढ़ा चोरों का आतंक !

बलौदाबाजार: भाटापारा शहर थाना क्षेत्र के गांधी मंदिर वार्ड के दुकानों में हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों से 3 लाख से ज्यादा की राशि बरामद की है.

दुकानों से की थी 5 लाख की चोरी: घटना की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव ने बताया कि बीते दिनों भाटापारा शहर थाना क्षेत्र के गांधी मंदिर वार्ड के दो दुकानों कृषि केंद्र और ट्रैक्टर रिपेयर दुकान से लगभग पांच लाख रुपये से ज्यादा का कैश चोरी होने का केस दर्ज किया गया था. मामले में पुलिस आरोपी चोरों की तलाश कर रही थी. आसपास लगे सीसीटीवी फुटैज खंगाले गए. कई लोगों से पूछताछ की गई.

महंगे शौक पूरा करने में खर्च की चोरी की रकम: यादव ने आगे बताया कि भाटापारा पुलिस ने टीम बनाई और जांच शुरू कर की. इसमें सफलता मिली. तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. आरोपियों के पास से 3 लाख 51 हजार रुपये कैश बरामद किया गया है. बाकि पैसा आरोपी चोरों ने मंहगे शौक, शराब और खाने पीने में खर्च कर दिया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस पूरी कार्रवाई में एसडीओपी आशीष अरोरा, भाटापारा शहर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे और टीम का योगदान रहा.

अमरकंटक एक्सप्रेस में चोरी की बड़ी घटना, सोने के जेवर लेकर ट्रेन में जा रहे हैं तो सावधान !
भांवर गणेश की दुर्लभ प्रतिमा फिर चोरी, पांचवीं बार मंदिर से बेशकीमती मूर्ति ले उड़े चोर
कोरबा में पुलिसवाले के घर चोरी, ऊर्जाधानी में बढ़ा चोरों का आतंक !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.