बलौदाबाजार: भाटापारा शहर थाना क्षेत्र के गांधी मंदिर वार्ड के दुकानों में हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों से 3 लाख से ज्यादा की राशि बरामद की है.
दुकानों से की थी 5 लाख की चोरी: घटना की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव ने बताया कि बीते दिनों भाटापारा शहर थाना क्षेत्र के गांधी मंदिर वार्ड के दो दुकानों कृषि केंद्र और ट्रैक्टर रिपेयर दुकान से लगभग पांच लाख रुपये से ज्यादा का कैश चोरी होने का केस दर्ज किया गया था. मामले में पुलिस आरोपी चोरों की तलाश कर रही थी. आसपास लगे सीसीटीवी फुटैज खंगाले गए. कई लोगों से पूछताछ की गई.
महंगे शौक पूरा करने में खर्च की चोरी की रकम: यादव ने आगे बताया कि भाटापारा पुलिस ने टीम बनाई और जांच शुरू कर की. इसमें सफलता मिली. तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. आरोपियों के पास से 3 लाख 51 हजार रुपये कैश बरामद किया गया है. बाकि पैसा आरोपी चोरों ने मंहगे शौक, शराब और खाने पीने में खर्च कर दिया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस पूरी कार्रवाई में एसडीओपी आशीष अरोरा, भाटापारा शहर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे और टीम का योगदान रहा.