ETV Bharat / state

बलौदाबाजार आगजनी मामला: बलौदाबाजार सीजेएम कोर्ट ने 17 सितंबर तक बढ़ाई देवेंद्र यादव की रिमांड - MLA Devendra Yadav remand

बलौदाबाजार आगजनी मामला में बलौदाबाजार सीजेएम कोर्ट ने 17 सितंबर तक विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड बढ़ा दी है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने विधायक की न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग की थी.

Balodabazar arson case
बलौदाबाजार आगजनी मामला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 9, 2024, 7:28 PM IST

बढ़ाई देवेंद्र यादव की रिमांड (Etv Bharat)

बलौदाबाजार: बलौदा बाजार आगजनी मामले में गिरफ्तार विधायक देवेंद्र यादव की पांचवी पेशी 9 सितंबर सोमवार को बलौदाबाजार CJM कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. देवेंद्र यादव की ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कनेक्ट करके चौथी पेशी थी. आज भी पुलिस ने देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग की थी, जिस पर कोर्ट ने उनकी रिमांड 17 सितंबर तक बढ़ा दी है.

जमानत पर कल होगी सुनवाई: जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने आज फैसला सुरक्षित रखा है. मंगलवार को कोर्ट विधायक के जमानत पर फैसला सुनाएगी. विधायक देवेंद्र यादव पर भीड़ को उकसाने का आरोप है.

17 सितंबर तक बढ़ा दी गई रिमांड: इस मामले में 17 अगस्त को ही विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया था. इससे पहले भी आगजनी मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी थी. अभी भी इस मामले में आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जा रही है. वहीं, विधायक की गिरफ्तारी को लेकर लगातार कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करती आ रही है. विधायक देवेन्द्र यादव के वकील की मानें तो पुलिस ने कोर्ट से 17 सितंबर तक का वक्त मांगा है. इसी कारण कोर्ट ने विधायक की रिमांड बढ़ा दी है.

"आज पुलिस को अभियोग पत्र प्रस्तुत करने की चिट्ठी प्रदान की जानी थी. पर पुलिस ने अभियोग पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया. पुलिस ने कोर्ट से 17 तारीख तक का वक्त मांगा है. हमारी तरफ से उसकी आपत्ति दर्ज कराई गई. हमने कोर्ट से कहा कि पुलिस ने रिमांड का आधार नहीं बताया है. जिसके बाद माननीय कोर्ट ने कहा कि वो 17 तारीख तक कोर्ट के समक्ष अभियोग पत्र प्रस्तुत करें. इसके साथ ही आज हमने देवेंद्र यादव की तरह से जमानत का पत्र प्रस्तुत किया है. समय नहीं होने के चलते आज जमानत पर आदेश पारित नहीं हो पाया. आदेश कल तक के लिए कोर्ट ने सुरक्षित रख लिया है. कल जमानत पर फैसला सुनाया जाएगा." - अनादि शंकर मिश्रा, देवेंद्र यादव के वकील

बता दें कि 10 जून को बलौदा बाजार में आगजनी मामले में लगातार पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है. वहीं, इस मामले में विधायक देवेन्द्र यादव को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने सोमवार को विधायक की रिमांड 17 सितंबर तक बढ़ा दी है.

बलौदाबाजार आगजनी केस, विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के बाद ताबड़तोड़ गिरफ्तारी, पांच और आरोपी अरेस्ट - Balodabazar arson case
देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन - CG Women Congress workers Protest
पूरे छत्तीसगढ़ में विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का विरोध तेज, NSUI ने किया जेल भरो आंदोलन - CG NSUI Jail Bharo Andolan

बढ़ाई देवेंद्र यादव की रिमांड (Etv Bharat)

बलौदाबाजार: बलौदा बाजार आगजनी मामले में गिरफ्तार विधायक देवेंद्र यादव की पांचवी पेशी 9 सितंबर सोमवार को बलौदाबाजार CJM कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. देवेंद्र यादव की ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कनेक्ट करके चौथी पेशी थी. आज भी पुलिस ने देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग की थी, जिस पर कोर्ट ने उनकी रिमांड 17 सितंबर तक बढ़ा दी है.

जमानत पर कल होगी सुनवाई: जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने आज फैसला सुरक्षित रखा है. मंगलवार को कोर्ट विधायक के जमानत पर फैसला सुनाएगी. विधायक देवेंद्र यादव पर भीड़ को उकसाने का आरोप है.

17 सितंबर तक बढ़ा दी गई रिमांड: इस मामले में 17 अगस्त को ही विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया था. इससे पहले भी आगजनी मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी थी. अभी भी इस मामले में आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जा रही है. वहीं, विधायक की गिरफ्तारी को लेकर लगातार कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करती आ रही है. विधायक देवेन्द्र यादव के वकील की मानें तो पुलिस ने कोर्ट से 17 सितंबर तक का वक्त मांगा है. इसी कारण कोर्ट ने विधायक की रिमांड बढ़ा दी है.

"आज पुलिस को अभियोग पत्र प्रस्तुत करने की चिट्ठी प्रदान की जानी थी. पर पुलिस ने अभियोग पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया. पुलिस ने कोर्ट से 17 तारीख तक का वक्त मांगा है. हमारी तरफ से उसकी आपत्ति दर्ज कराई गई. हमने कोर्ट से कहा कि पुलिस ने रिमांड का आधार नहीं बताया है. जिसके बाद माननीय कोर्ट ने कहा कि वो 17 तारीख तक कोर्ट के समक्ष अभियोग पत्र प्रस्तुत करें. इसके साथ ही आज हमने देवेंद्र यादव की तरह से जमानत का पत्र प्रस्तुत किया है. समय नहीं होने के चलते आज जमानत पर आदेश पारित नहीं हो पाया. आदेश कल तक के लिए कोर्ट ने सुरक्षित रख लिया है. कल जमानत पर फैसला सुनाया जाएगा." - अनादि शंकर मिश्रा, देवेंद्र यादव के वकील

बता दें कि 10 जून को बलौदा बाजार में आगजनी मामले में लगातार पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है. वहीं, इस मामले में विधायक देवेन्द्र यादव को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने सोमवार को विधायक की रिमांड 17 सितंबर तक बढ़ा दी है.

बलौदाबाजार आगजनी केस, विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के बाद ताबड़तोड़ गिरफ्तारी, पांच और आरोपी अरेस्ट - Balodabazar arson case
देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन - CG Women Congress workers Protest
पूरे छत्तीसगढ़ में विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का विरोध तेज, NSUI ने किया जेल भरो आंदोलन - CG NSUI Jail Bharo Andolan
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.