ETV Bharat / state

बलौदाबाजार आगजनी केस में मास्टरमाइंड सहित चार गिरफ्तार, कोर्ट ने रिमांड पर भेजा - Balodabazar Arson Case

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 15, 2024, 11:01 PM IST

बलौदाबाजार आगजनी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पूरा घटना के मुख्य साजिशकर्ता मोहन बंजारे समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना का मास्टरमाइंड मोहन बंजारे पेशे से सरकारी शिक्षक है. आरोप है कि उसने धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाकर कई जिलों से लोगों को प्रदर्शन में शामिल होने के लिए उकसाया था. यह भी आरोप है कि उसी ने भड़काऊ भाषण से लोगों को भड़काया, जिसके चलते इतनी बड़ी घटना हुई.

Balodabazar Arson Case
बलौदाबाजार आगजनी (ETV Bharat)

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में 10 जून 2024 को हुई आगजनी मामले में पुलिस ने अब तक 150 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी की है. वहीं, इस घटना में चार और लोगों के शामिल होने के साक्ष्य मिलने पर सोमवार को पुलिस ने चारों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में एक शासकीय शिक्षक सहित चार लोग शामिल हैं.

बलौदाबाजार आगजनी (ETV Bharat)

आगजनी की घटना का मास्टरमाइंड गिरफ्तार : जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने सोमवार को घटना में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बलौदाबाजार में घटित घटना के मास्टरमाइंड और रणनीति बनाने वाले आरोपी मोहन बंजारे को पकड़ा है. पुलिस ने शासकीय शिक्षक मोहन बंजारे के साथ कोमल संभाकर, दिनेश कुमार बंजारे और विजय कुमार बंजारे को भी गिरफ्तार किया है.

मोहन बंजारे ने रची थी उपद्रव की साजिश : मोहन बंजारे ने पूरे धरना प्रदर्शन और आंदोलन में मंच संचालक का काम किया. शासकीय शिक्षक मोहन बंजारे पर आरोप है कि उसने धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाकर कई जिलों से लोगों को प्रदर्शन में शामिल होने के लिए उकसाया था. साथ ही मंच संचालन के दौरान उत्तेजक और भड़काऊ भाषण देने वाले लोगों को मंच में बुलाकर लोगों को भड़काने का भी आरोप मोहन बंजारे पर है.

"बलौदाबाजार में घटित घटना को लेकर पुलिस घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तारी कर रही है. आज इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है." - हेमसागर सिदार, एएसपी, बलौदाबाजार

आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल : पुलिस ने चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है. कोर्ट से चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. बलौदाबाजार की घटना में 15 जुलाई 2024 तक तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 163 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

क्या है बलौदाबाजार आगजनी मामला ? : 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में समाज विशेष की आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों ने आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी की. इसके बाद पत्थरबाजी करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर और वहां खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ करते हुए उन्हें आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले और इस दौरान बलवा, तोड़फोड़ व आगजनी करने वाले आरोपियों सहित उपद्रवी तत्वों की पहचान की. जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर गिरफ्तारी शुरु की. घटना में शामिल अन्य आरोपियों का वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज से पहचान किया गया. वहीं अभी भी सरगर्मी से अन्य आरोपियों की पता तलाशी कर रही है.

क्या बलौदाबाजार अपराधियों के लिए है स्वर्ग, अपने ही जुलूस में हंसता दिखा बदमाश, पुलिस बोली अपराध के खिलाफ जारी है कार्रवाई - Heaven for criminals
बलौदाबाजार आगजनी मामला: विधायक देवेन्द्र यादव ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा , पुलिस की पूछताछ पर है ऐतराज - Balodabazar arson case
बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, भीम क्रांतिवीर संगठन से जुड़े 2 लोग गिरफ्तार - Balodabazar arson and vandalism

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में 10 जून 2024 को हुई आगजनी मामले में पुलिस ने अब तक 150 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी की है. वहीं, इस घटना में चार और लोगों के शामिल होने के साक्ष्य मिलने पर सोमवार को पुलिस ने चारों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में एक शासकीय शिक्षक सहित चार लोग शामिल हैं.

बलौदाबाजार आगजनी (ETV Bharat)

आगजनी की घटना का मास्टरमाइंड गिरफ्तार : जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने सोमवार को घटना में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बलौदाबाजार में घटित घटना के मास्टरमाइंड और रणनीति बनाने वाले आरोपी मोहन बंजारे को पकड़ा है. पुलिस ने शासकीय शिक्षक मोहन बंजारे के साथ कोमल संभाकर, दिनेश कुमार बंजारे और विजय कुमार बंजारे को भी गिरफ्तार किया है.

मोहन बंजारे ने रची थी उपद्रव की साजिश : मोहन बंजारे ने पूरे धरना प्रदर्शन और आंदोलन में मंच संचालक का काम किया. शासकीय शिक्षक मोहन बंजारे पर आरोप है कि उसने धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाकर कई जिलों से लोगों को प्रदर्शन में शामिल होने के लिए उकसाया था. साथ ही मंच संचालन के दौरान उत्तेजक और भड़काऊ भाषण देने वाले लोगों को मंच में बुलाकर लोगों को भड़काने का भी आरोप मोहन बंजारे पर है.

"बलौदाबाजार में घटित घटना को लेकर पुलिस घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तारी कर रही है. आज इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है." - हेमसागर सिदार, एएसपी, बलौदाबाजार

आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल : पुलिस ने चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है. कोर्ट से चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. बलौदाबाजार की घटना में 15 जुलाई 2024 तक तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 163 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

क्या है बलौदाबाजार आगजनी मामला ? : 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में समाज विशेष की आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों ने आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी की. इसके बाद पत्थरबाजी करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर और वहां खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ करते हुए उन्हें आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले और इस दौरान बलवा, तोड़फोड़ व आगजनी करने वाले आरोपियों सहित उपद्रवी तत्वों की पहचान की. जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर गिरफ्तारी शुरु की. घटना में शामिल अन्य आरोपियों का वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज से पहचान किया गया. वहीं अभी भी सरगर्मी से अन्य आरोपियों की पता तलाशी कर रही है.

क्या बलौदाबाजार अपराधियों के लिए है स्वर्ग, अपने ही जुलूस में हंसता दिखा बदमाश, पुलिस बोली अपराध के खिलाफ जारी है कार्रवाई - Heaven for criminals
बलौदाबाजार आगजनी मामला: विधायक देवेन्द्र यादव ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा , पुलिस की पूछताछ पर है ऐतराज - Balodabazar arson case
बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, भीम क्रांतिवीर संगठन से जुड़े 2 लोग गिरफ्तार - Balodabazar arson and vandalism
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.