ETV Bharat / state

बलौदाबाजार आगजनी केस: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की बढ़ी रिमांड, अब बिलासपुर हाई कोर्ट में सुनवाई - BALODABAZAR ARSON CASE UPDATE

बलौदाबाजार सेशन कोर्ट ने एक बार फिर कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को झटका दिया है. देवेंद्र यादव की आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी थी.

Balodabazar arson case
13 नवंबर को हाई कोर्ट में सुनवाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 11, 2024, 5:24 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 5:58 PM IST

बलौदाबाजार: 17 अगस्त को देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार पुलिस ने भिलाई से गिरफ्तार किया. देवेंद्र यादव पर बलौदाबाजार आगजनी केस में भीड़ को उकसाने का आरोप पुलिस ने लगाया. गिरफ्तारी के विरोध में देवेंद्र यादव के वकील कोर्ट पहुंचे, तब से कोर्ट में लगातार इसपर सुनवाई चल रही है. सोमवार को भी बलौदाबाजार सीजीएम कोर्ट में केस की सुनवाई हुई. हियरिंग के दौरान कोर्ट ने एक बार फिर देवेंद्र यादव की रिमांड अवधि बढ़ा दी है. अब 13 नवंबर को बिलासपुर हाई कोर्ट में जमानत पर सुनवाई होगी. अगली 14वीं पेशी बलौदाबाजार सीजेएम कोर्ट में 14 नवंबर को होगी. सोमवार को देवेंद्र वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल हुए.

देवेंद्र यादव की रिमांड अवधि बढ़ी: आठ मिनट तक चली बहस के बाद कोर्ट ने फिर से रिमांड अवधि बढ़ा दी. देवेंद्र यादव को एक बार फिर कोर्ट से निराशा हाथ लगी. विधायक के वकील अनादि शंकर मिश्रा ने कहा कि हमने अपने क्लाइंट की जमानत याचिका के लिए हाई कोर्ट में आवेदन दिया है. अब 13 नवंबर को हाई कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. अबतक देवेंद्र यादव की दो बार बेल खारिज हो चुकी है. देवेंद्र यादव के वकील ने कहा कि पुलिस रिमांड के लिए लगातार झूठे सबूत बनाने का काम कर रही है. आज भी पुलिस ने कोर्ट के सामने कोई आरोप पत्र मेरे क्लाइंट के खिलाफ पेश नहीं किया. हमने रिमांड अवधि बढ़ाए जाने का विरोध किया. कोर्ट को हमने बताया कि झूठ सबूत गढ़े जा रहे हैं. हमने कोर्ट से उनको डिस्चार्ज की मांग की.

13 नवंबर को हाई कोर्ट में सुनवाई (ETV Bharat)

हमारी मांग को कोर्ट ने आज खारिज कर दिया. पुलिस के पास कोई साक्ष्य नहीं है. हम बचाव के लिए अब आगे का रुख कर रहे हैं. 13 नवंबर को हाई कोर्ट में सुनवाई है. :अनादि शंकर मिश्रा, देवेंद्र यादव के वकील


13 नवंबर को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई: देवेंद्र यादव के वकील ने 10 सितंबर को पहली जमानत अर्जी बलौदाबाजार CJM कोर्ट में दाखिल की थी. सुनवाई के बाद कोर्ट ने बेल अर्जी खारिज कर दी. इसके बाद 18 सितंबर को सुनवाई के बाद फिर से कांग्रेस विधायक की जमानत याचिका खारिज हो गयी. तीसरी बार अब देवेंद्र यादव के वकील ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में जमानत के लिए बेल अर्जी लगाई है जिसपर अब बुधवार को सुनवाई होगी.

देवेंद्र यादव की जमानत याचिक पर हुई अबतक की सुनवाई

  • 17 अगस्त को देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी हुई.
  • पहली पेशी 17 अगस्त को सीजीएम कोर्ट में हुई.
  • देवेंद्र यादव के दूसरी पेशी 20 अगस्त को हुई.
  • देवेंद्र यादव की तीसरी पेशी 27 अगस्त को हुई.
  • चौथी पेशी 3 सितंबर को को हुई.
  • पांचवी पेशी 9 सितंबर को को हुई.
  • छठीं पेशी 17 सितंबर को को हुई.
  • सातवीं पेशी 30 सितंबर को को हुई.
  • आठवीं पेशी 3 अक्टूबर को को हुई.
  • नवी पेशी 5 अक्टूबर को को हुई.
  • दसवीं पेशी 7 अक्टूबर को को हुई.
  • 11वीं पेशी 21 अक्टूबर को हुई.
  • 12वीं बार 4 नवंबर को बलौदाबाजार कोर्ट में पेशी हुई.
  • 13वीं बार 11 नवंबर को कोर्ट में पेशी हुई.
  • 14वीं बार बलौदाबाजार कोर्ट में 14 नवंबर को पेशी होगी.
बलौदाबाजार आगजनी केस, कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड 30 सितंबर तक बढ़ी, अदालत से नहीं मिली राहत - Balodabazar Arson Case
देवेंद्र यादव को बेल या जेल, बलौदाबाजार कोर्ट में सुनवाई - balodabazar arson case
देवेंद्र यादव से मिलने आ सकते हैं राहुल गांधी, उदय भानु छीब ने कहा पॉपुलर लीडर से डरी बीजेपी
बलौदाबाजार आगजनी केस, देवेंद्र यादव को नहीं मिली राहत, 4 नवंबर तक बढ़ी रिमांड

बलौदाबाजार: 17 अगस्त को देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार पुलिस ने भिलाई से गिरफ्तार किया. देवेंद्र यादव पर बलौदाबाजार आगजनी केस में भीड़ को उकसाने का आरोप पुलिस ने लगाया. गिरफ्तारी के विरोध में देवेंद्र यादव के वकील कोर्ट पहुंचे, तब से कोर्ट में लगातार इसपर सुनवाई चल रही है. सोमवार को भी बलौदाबाजार सीजीएम कोर्ट में केस की सुनवाई हुई. हियरिंग के दौरान कोर्ट ने एक बार फिर देवेंद्र यादव की रिमांड अवधि बढ़ा दी है. अब 13 नवंबर को बिलासपुर हाई कोर्ट में जमानत पर सुनवाई होगी. अगली 14वीं पेशी बलौदाबाजार सीजेएम कोर्ट में 14 नवंबर को होगी. सोमवार को देवेंद्र वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल हुए.

देवेंद्र यादव की रिमांड अवधि बढ़ी: आठ मिनट तक चली बहस के बाद कोर्ट ने फिर से रिमांड अवधि बढ़ा दी. देवेंद्र यादव को एक बार फिर कोर्ट से निराशा हाथ लगी. विधायक के वकील अनादि शंकर मिश्रा ने कहा कि हमने अपने क्लाइंट की जमानत याचिका के लिए हाई कोर्ट में आवेदन दिया है. अब 13 नवंबर को हाई कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. अबतक देवेंद्र यादव की दो बार बेल खारिज हो चुकी है. देवेंद्र यादव के वकील ने कहा कि पुलिस रिमांड के लिए लगातार झूठे सबूत बनाने का काम कर रही है. आज भी पुलिस ने कोर्ट के सामने कोई आरोप पत्र मेरे क्लाइंट के खिलाफ पेश नहीं किया. हमने रिमांड अवधि बढ़ाए जाने का विरोध किया. कोर्ट को हमने बताया कि झूठ सबूत गढ़े जा रहे हैं. हमने कोर्ट से उनको डिस्चार्ज की मांग की.

13 नवंबर को हाई कोर्ट में सुनवाई (ETV Bharat)

हमारी मांग को कोर्ट ने आज खारिज कर दिया. पुलिस के पास कोई साक्ष्य नहीं है. हम बचाव के लिए अब आगे का रुख कर रहे हैं. 13 नवंबर को हाई कोर्ट में सुनवाई है. :अनादि शंकर मिश्रा, देवेंद्र यादव के वकील


13 नवंबर को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई: देवेंद्र यादव के वकील ने 10 सितंबर को पहली जमानत अर्जी बलौदाबाजार CJM कोर्ट में दाखिल की थी. सुनवाई के बाद कोर्ट ने बेल अर्जी खारिज कर दी. इसके बाद 18 सितंबर को सुनवाई के बाद फिर से कांग्रेस विधायक की जमानत याचिका खारिज हो गयी. तीसरी बार अब देवेंद्र यादव के वकील ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में जमानत के लिए बेल अर्जी लगाई है जिसपर अब बुधवार को सुनवाई होगी.

देवेंद्र यादव की जमानत याचिक पर हुई अबतक की सुनवाई

  • 17 अगस्त को देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी हुई.
  • पहली पेशी 17 अगस्त को सीजीएम कोर्ट में हुई.
  • देवेंद्र यादव के दूसरी पेशी 20 अगस्त को हुई.
  • देवेंद्र यादव की तीसरी पेशी 27 अगस्त को हुई.
  • चौथी पेशी 3 सितंबर को को हुई.
  • पांचवी पेशी 9 सितंबर को को हुई.
  • छठीं पेशी 17 सितंबर को को हुई.
  • सातवीं पेशी 30 सितंबर को को हुई.
  • आठवीं पेशी 3 अक्टूबर को को हुई.
  • नवी पेशी 5 अक्टूबर को को हुई.
  • दसवीं पेशी 7 अक्टूबर को को हुई.
  • 11वीं पेशी 21 अक्टूबर को हुई.
  • 12वीं बार 4 नवंबर को बलौदाबाजार कोर्ट में पेशी हुई.
  • 13वीं बार 11 नवंबर को कोर्ट में पेशी हुई.
  • 14वीं बार बलौदाबाजार कोर्ट में 14 नवंबर को पेशी होगी.
बलौदाबाजार आगजनी केस, कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड 30 सितंबर तक बढ़ी, अदालत से नहीं मिली राहत - Balodabazar Arson Case
देवेंद्र यादव को बेल या जेल, बलौदाबाजार कोर्ट में सुनवाई - balodabazar arson case
देवेंद्र यादव से मिलने आ सकते हैं राहुल गांधी, उदय भानु छीब ने कहा पॉपुलर लीडर से डरी बीजेपी
बलौदाबाजार आगजनी केस, देवेंद्र यादव को नहीं मिली राहत, 4 नवंबर तक बढ़ी रिमांड
Last Updated : Nov 11, 2024, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.