बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में 10 जून को हुई आगजनी मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब तक 150 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस मामले में भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव फंसते नजर आ रहे हैं. विधायक देवेन्द्र यादव को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि विधायक को पुलिस की पूछताछ से ऐतराज है. विधायक ने बिलासपुर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. विधायक ने पुलिस की पूछताछ के खिलाफ हाईकोर्ट में पिटीशन दायर की है.
पुलिस ने विधायक को जारी किया था नोटिस: जानकारी के मुताबिक सोमवार को पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस जारी किया था. नोटिस में उन्हें 9 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. दरअसल, 10 जून को आगजनी वाले दिन विधायक देवेंद्र यादव प्रदर्शन में कुछ देर के लिए पहुंचे थे. इसी मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने उनको बुलाया था. दरअसल, पुलिस ने बलौदाबाजार में हुई आगजनी मामले में हाल ही में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे को गिरफ्तार किया है. अब तक इस मामले में 150 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य आरोपियों को पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वीडियों के जरिए पहचान कर गिरफ्तार कर रही है.
जानिए क्या है बलौदाबाजार आगजनी मामला: 15 और 16 मई की दरम्यानी रात कुछ असामाजिक तत्वों ने विशेष समाज के धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की थी. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस बीच नाराज समाज विशेष के लोगों ने 10 जून को जंगी प्रदर्शन का ऐलान किया. इस प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी देखते ही देखते हिंसक हो गए. प्रदर्शनकारियों ने एसपी कार्यालय सहित कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की धड़पकड़ कर रही है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.