ETV Bharat / state

बलौदा बाजार में सतनामी समाज की नाराजगी, बड़ा जंगी प्रदर्शन - Baloda Bazar Jaitkham cutting Case - BALODA BAZAR JAITKHAM CUTTING CASE

बलौदा बाजार में जैतखाम काटने से नाराज सतनामी समाज आज बड़ा प्रदर्शन करने जा रहा है. इस दौरान समाज के लोग कलेक्ट्रेट का घेराव भी करेंगे. संत अमरदास की तपोभूमि के जैतखाम को काटे जाने की सीबीआई जांच की मांग भी करेंगे.

Baloda Bazar Jaitkham cutting Case
जैतखाम काटने से नाराज सतनामी समाज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 9, 2024, 10:25 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 6:36 AM IST

बलौदा बाजार में जैतखाम काटने का विरोध (ETV Bharat)

बलौदा बाजार: जिले के सतनामी समाज के लोग सोमवार को कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे. घेराव से पहले बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में इनका विरोध प्रदर्शन होगा. इस दौरान प्रदेश भर से सतनाम समाज के लोगों विरोध में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक गिरौदपुरी के महकोनी गांव में संत अमरदास की तपोभूमि के जैतखाम को काटे जाने की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सतनामी समाज प्रदर्शन करेंगे.

सीबीआई जांच की मांग को लेकर विरोध: दरअसल, बलौदाबाजार पुलिस ने जैतखाम काटने वाले तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. हालांकि सतनाम समाज के लोग पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. ये सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर सतनामी समाज के लोग सोमवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे. वहीं, प्रदेश के गृहमंत्री ने भी सतनाम समाज की मांग पर न्यायिक जांच की बात कही है. वहीं, विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर परिसर के चारों तरफ बैरिकेटिंग कर दिया है.

ये है पूरा मामला: "मनखे मनखे एक समान" के मंत्र से समाज को एकता और भाईचारे से जोड़ने वाले सतनाम समाज के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में है. यहां असामाजिक तत्वों ने सतनाम समाज के आस्था के केंद्र अमर गुफा में स्थित महकोनी मंदिर परिसर में 15-16 मई की रात को जमकर तांडव किया था. शिकायत के बाद पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया और 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया. हालांकि सतनाम समाज के लोगों में गुस्सा कम नहीं हुआ है. समाज मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहा है.

न्यायिक जांच की घोषणा: इधर, प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने पूरे मामले में न्यायिक जांच कराने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कहीं भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ाने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसे कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने सभी से सामाजिक साैहार्द्र बनाए रखने की अपील भी की है. इसे लेकर विजय शर्मा ने अपने X अकाउंट पर भी पोस्ट किया है.

सतनामी समाज ने सौंपा ज्ञापन: जिले के सतनामी समाज ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 18 मई को एसएसपी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. समाज के लोगों की मानें तो सतनामी समाज के आस्था के केंद्र को क्षतिग्रस्त करने से सतनामी समाज आहत है. साथ ही असामाजिक तत्वों की ओर से समाज को अपमानित करने का प्रयास किया गया है. मामले में जल्द सीबीआई जांच होनी चाहिए. इसे लेकर सोमवार को समाज के लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे.

बलौदाबाजार के जैतखाम और मंदिर में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़, सतनामी समाज का फूटा गुस्सा - vandalized Jaitkham in BalodaBazar
पलारी के कब्रिस्तान में निर्माण कार्य के दौरान निकले नरकंकाल, सतनामी समाज ने जताया विरोध
बलौदाबाजार में गुरुघासीदास जयंती को लेकर बैठक, 18 दिसंबर को सादगी से निकाली जाएगी शोभायात्रा

बलौदा बाजार में जैतखाम काटने का विरोध (ETV Bharat)

बलौदा बाजार: जिले के सतनामी समाज के लोग सोमवार को कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे. घेराव से पहले बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में इनका विरोध प्रदर्शन होगा. इस दौरान प्रदेश भर से सतनाम समाज के लोगों विरोध में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक गिरौदपुरी के महकोनी गांव में संत अमरदास की तपोभूमि के जैतखाम को काटे जाने की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सतनामी समाज प्रदर्शन करेंगे.

सीबीआई जांच की मांग को लेकर विरोध: दरअसल, बलौदाबाजार पुलिस ने जैतखाम काटने वाले तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. हालांकि सतनाम समाज के लोग पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. ये सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर सतनामी समाज के लोग सोमवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे. वहीं, प्रदेश के गृहमंत्री ने भी सतनाम समाज की मांग पर न्यायिक जांच की बात कही है. वहीं, विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर परिसर के चारों तरफ बैरिकेटिंग कर दिया है.

ये है पूरा मामला: "मनखे मनखे एक समान" के मंत्र से समाज को एकता और भाईचारे से जोड़ने वाले सतनाम समाज के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में है. यहां असामाजिक तत्वों ने सतनाम समाज के आस्था के केंद्र अमर गुफा में स्थित महकोनी मंदिर परिसर में 15-16 मई की रात को जमकर तांडव किया था. शिकायत के बाद पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया और 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया. हालांकि सतनाम समाज के लोगों में गुस्सा कम नहीं हुआ है. समाज मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहा है.

न्यायिक जांच की घोषणा: इधर, प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने पूरे मामले में न्यायिक जांच कराने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कहीं भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ाने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसे कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने सभी से सामाजिक साैहार्द्र बनाए रखने की अपील भी की है. इसे लेकर विजय शर्मा ने अपने X अकाउंट पर भी पोस्ट किया है.

सतनामी समाज ने सौंपा ज्ञापन: जिले के सतनामी समाज ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 18 मई को एसएसपी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. समाज के लोगों की मानें तो सतनामी समाज के आस्था के केंद्र को क्षतिग्रस्त करने से सतनामी समाज आहत है. साथ ही असामाजिक तत्वों की ओर से समाज को अपमानित करने का प्रयास किया गया है. मामले में जल्द सीबीआई जांच होनी चाहिए. इसे लेकर सोमवार को समाज के लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे.

बलौदाबाजार के जैतखाम और मंदिर में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़, सतनामी समाज का फूटा गुस्सा - vandalized Jaitkham in BalodaBazar
पलारी के कब्रिस्तान में निर्माण कार्य के दौरान निकले नरकंकाल, सतनामी समाज ने जताया विरोध
बलौदाबाजार में गुरुघासीदास जयंती को लेकर बैठक, 18 दिसंबर को सादगी से निकाली जाएगी शोभायात्रा
Last Updated : Jun 10, 2024, 6:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.