बालोद : जिले के ग्राम पलारी में शनिवार को समय पर शिक्षकों के ना आने से नाराज प्राचार्य ने अपने ही स्कूल में ताला जड़ दिया. जिसके बाद शिक्षक स्कूल के ही बाहर खड़े रहे. उनके साथ देर से आने वाले बच्चे भी स्कूल के बाहर रहे. प्राचार्य का कहना है कि अपने शिक्षकों के समय में ना पहुंचने की आदत से वह परेशान था, जिसकी वजह से प्राचार्य ने यह कदम उठाया.
शिक्षकों की मनमर्जी से परेशान : बालोद जिले में कई ऐसे विद्यालय, हैं जहां पर शिक्षक समय को लेकर पाबंद नहीं है. इसका खामयाजा बच्चों को भुगतना पड़ता है. ग्राम पलारी के सरकारी स्कूल के प्राचार्य सीआर ध्रुव ने स्कूल में देर से आने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं की मनमर्जी की वजह से ही यह कदम उठाया है. ग्राम पलारी के सरकारी स्कूल के प्राचार्य सीआर ध्रुव ने बताया,
"शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते हैं. सुबह स्कूल समय है तो सभी शिक्षकों को समय पर आना चाहिए.जब वो लेट से आते हैं तो बच्चों का नुकसान होता है. शनिवार को कई सारी एक्टिविटी कराई जाती है." - सीआर ध्रुव, प्राचार्य, पलारी सरकारी स्कूल
देर से आने वाले शिक्षक दे रहे सफाई : पलारी विद्यालय में समय से ना आने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्कूल के बाहर खड़े होने का वीडिया भी सामने आया है, जो वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो सभी ग्रामीणों को अपने देर से आने को लेकर सफाई देते नजर आ रहे हैं. विद्यालय की दर्ज संख्या 100 है और वहां आज 72 बच्चों का भोजन बनाया गया था.
अधिकारियों ने कही कार्रवाई की बात : इस पूरी घटना को लेकर जब जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले से जानकारी ली गई, तो उनका कहना है कि "मुझे इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है जानकारी लेकर कुछ कह पाऊंगा. विकासखंड शिक्षा अधिकारी ललित चंद्राकर ने कहा, "मुझे इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है. मुझे वहां के संकुल समन्वयक द्वारा किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है. पता करवाते हैं, कुछ गलत पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी." उन्होंने सोमवार को घटना की जांच करने की बात कही है."