ETV Bharat / state

बलिया में 13 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Minor raped in Ballia - MINOR RAPED IN BALLIA

यूपी में नाबालिग से रेप जैसी वारदातों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है. ताजा मामला बलिया (Minor Raped in Ballia) का है. यहां एक 25 वर्षीय ने घर में अकेली पाकर 13 साल की नाबालिग से रेप किया. हालांकि पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तार कर लिया है.

बलिया में नाबालिग से रेप.
बलिया में नाबालिग से रेप. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 8:35 AM IST

Updated : Aug 22, 2024, 2:05 PM IST

बलिया : उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. शिकायत मिलते ही आननफानन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक के खिलाफ पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. नाबालिग को इलाज और मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार करीब तीन बजे किसी महिला ने 112 नंबर पुलिस को फोन करके बताया कि उसकी नबालिग बच्ची के साथ पड़ोस के ही रहने वाले 25 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म किया है. सूचना मिलने पर उभांव थाने की पुलिस सक्रिय हुई और बलिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर समेत तमाम फोर्स मौके पर पहुंच गई. इस दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

मामला उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव का है. नाबालिग की मां की तहरीर के अनुसार वह मोहल्ले के दो घायलों के साथ जिला अस्पताल गई थी. इस दौरान घर में अकेली पाकर मोहल्ले के एक 25 वर्षीय युवक ने नाबालिग बेटी (13) के साथ दुष्कर्म किया. घर पहुंचने पर बेटी ने रो रो कर आपबीती बताई. इसके बाद नाबालिग की मां ने पुलिस को पहले 112 नंबर सूचना दी. इसके बाद लिखित तहरीर दी.

क्षेत्राधिकारी फाइम कुरैशी के अनुसार मां की तरफ से तहरीर मिलते ही आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित पाॅक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है. एसपी विक्रांत वीर ने भी मामले का संज्ञान लेकर तत्काल एक्शन की बात कही है. एसपी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित पाॅक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग के मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : 8 साल की मासूम से दुष्कर्म के आरोप में था वांछित, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

यह भी पढ़ें : पुलिस पर दुष्कर्म की जगह छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करने का आरोप

बलिया : उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. शिकायत मिलते ही आननफानन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक के खिलाफ पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. नाबालिग को इलाज और मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार करीब तीन बजे किसी महिला ने 112 नंबर पुलिस को फोन करके बताया कि उसकी नबालिग बच्ची के साथ पड़ोस के ही रहने वाले 25 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म किया है. सूचना मिलने पर उभांव थाने की पुलिस सक्रिय हुई और बलिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर समेत तमाम फोर्स मौके पर पहुंच गई. इस दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

मामला उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव का है. नाबालिग की मां की तहरीर के अनुसार वह मोहल्ले के दो घायलों के साथ जिला अस्पताल गई थी. इस दौरान घर में अकेली पाकर मोहल्ले के एक 25 वर्षीय युवक ने नाबालिग बेटी (13) के साथ दुष्कर्म किया. घर पहुंचने पर बेटी ने रो रो कर आपबीती बताई. इसके बाद नाबालिग की मां ने पुलिस को पहले 112 नंबर सूचना दी. इसके बाद लिखित तहरीर दी.

क्षेत्राधिकारी फाइम कुरैशी के अनुसार मां की तरफ से तहरीर मिलते ही आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित पाॅक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है. एसपी विक्रांत वीर ने भी मामले का संज्ञान लेकर तत्काल एक्शन की बात कही है. एसपी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित पाॅक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग के मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : 8 साल की मासूम से दुष्कर्म के आरोप में था वांछित, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

यह भी पढ़ें : पुलिस पर दुष्कर्म की जगह छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करने का आरोप

Last Updated : Aug 22, 2024, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.