ETV Bharat / state

बलिया में रंगदारी न देने पर बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली - MISCREANTS SHOT BUSINESSMAN

miscreants shot businessman:बलिया में रंगदारी न देने पर बदमाशों ने व्यपारी को गोली मार दी. पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई है.

Etv Bharat
रंगदारी न देने पर व्यपारी को मारी गोली (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2024, 1:10 PM IST

बलिया: जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार-भरत छपरा मार्ग पर गुरुवार देर रात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. जिससे ईलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही बैरिया पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. आसपास के लोगों ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.


घायल युवक राज सोनी उर्फ पंकज ने बताया, कि रात को वह दुकान से घर जा रहा था. तभी रास्ते में कान्हा सिंह ने पकड़कर पहले उससे हाथापाई की और फिर गोली चला दी. पहले से कुछ विवाद नहीं था. वह हमसे रंगदारी मांग रहा था. गाड़ी रुकाकर वह गाली गलौज करने लगा. लगभग 6-7 की संख्या में बदमाश थे. लेकिन, उसमें से मैं कई बदमाशों को पहचान रहा हूं.

इसे भी पढ़े-बीजेपी नेता की स्कूल बस पर फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए बताया, कि थाना बैरिया क्षेत्रान्तर्गत रानीगंज बाजार में लगभग शाम 7.30 बजे राजन उर्फ पंकज सोनी अपने भाई के साथ दुकान बंद करके अपने घर जा रहा था. रास्ते में पहले से खड़े आर्यन उर्फ कान्हा सिंह तीन दोस्तों के साथ थे. जिनका किसी बात पर पंकज से विवाद हो गया. विवाद के दौरान आर्यन ने फायर कर दिया. गोली पंकज के पैर को छूते हुए निकल गयी.इस सम्बंंध में पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर घायल को अस्पताल भेजा गया. डॉक्टर ने बताया, कि घायल की स्थिति सामान्य है. अभी वह खतरे से बाहर है.

अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया, कि इस मामले में पुलिस को तहरीर मिल गई है. मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 2 टीमों का गठन किया गया है. मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है. कानून व्यवस्था संबंधित कोई समस्या नहीं है.

यह भी पढ़े-भाजपा नेता की स्कूल बस पर दो राउंड फायरिंग, चीखते-चिल्लाते रहे 21 बच्चे

बलिया: जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार-भरत छपरा मार्ग पर गुरुवार देर रात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. जिससे ईलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही बैरिया पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. आसपास के लोगों ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.


घायल युवक राज सोनी उर्फ पंकज ने बताया, कि रात को वह दुकान से घर जा रहा था. तभी रास्ते में कान्हा सिंह ने पकड़कर पहले उससे हाथापाई की और फिर गोली चला दी. पहले से कुछ विवाद नहीं था. वह हमसे रंगदारी मांग रहा था. गाड़ी रुकाकर वह गाली गलौज करने लगा. लगभग 6-7 की संख्या में बदमाश थे. लेकिन, उसमें से मैं कई बदमाशों को पहचान रहा हूं.

इसे भी पढ़े-बीजेपी नेता की स्कूल बस पर फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए बताया, कि थाना बैरिया क्षेत्रान्तर्गत रानीगंज बाजार में लगभग शाम 7.30 बजे राजन उर्फ पंकज सोनी अपने भाई के साथ दुकान बंद करके अपने घर जा रहा था. रास्ते में पहले से खड़े आर्यन उर्फ कान्हा सिंह तीन दोस्तों के साथ थे. जिनका किसी बात पर पंकज से विवाद हो गया. विवाद के दौरान आर्यन ने फायर कर दिया. गोली पंकज के पैर को छूते हुए निकल गयी.इस सम्बंंध में पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर घायल को अस्पताल भेजा गया. डॉक्टर ने बताया, कि घायल की स्थिति सामान्य है. अभी वह खतरे से बाहर है.

अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया, कि इस मामले में पुलिस को तहरीर मिल गई है. मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 2 टीमों का गठन किया गया है. मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है. कानून व्यवस्था संबंधित कोई समस्या नहीं है.

यह भी पढ़े-भाजपा नेता की स्कूल बस पर दो राउंड फायरिंग, चीखते-चिल्लाते रहे 21 बच्चे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.