ETV Bharat / state

बालाघाट में सड़क पर चढ़ते ही अचानक गर्दन तक धंस गई महिला, इस तरह किया गया रेस्क्यू - Balaghat Women Buried in Swamp

गोंदिया से जबलपुर तक बनाई जा रही फोरलेन सड़क का काम बालाघाट के खुरसोडी गांव में किया जा रहा है. बुधवार को एक महिला सड़क पर बिछाई गई राख में गर्दन तक धंस गई. बारिश की वजह से वह राख दलदल का रूप ले चुकी थी. सूचना मिलते ही जेसीबी की सहायता से महिला को बाहर निकाला गया.

BALAGHAT FOURLANE WOMAN STUCK
बालाघाट में अचानक गर्दन तक धंस गई महिला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 6:04 PM IST

बालाघाट: राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण के द्वारा फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसमें गोंदिया से बालाघाट तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इस बीच कुछ कर्मचारियों की लापरवाही के चलते खुरसोडी ग्राम में चल रहे फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक हादसा हो गया. जहां एक महिला सड़क से निकलते वक्त गर्दन तक धंस गई. जानकारी लगते ही महिला को बाहर निकाला गया.

बालाघाट में सड़क पर चढ़ते ही अचानक गर्दन तक धंस गई महिला (ETV Bharat)

सड़क पर बिछाई जा रही है राख

दरअसल, गोंदिया से जबलपुर फोरलेन का कार्य किया जा रहा है. ग्राम खुरसोडी में अर्थवर्क हेतु फ्लाय-एस (राख) बिछाई जा रही है, जिसका विधिवत रोलर या वाईब्रो मशीन से काम्पेक्शन करना होता है. लोगों का आरोप है कि कर्मचारियों ने रोलर या वाईब्रो मशीन से काम्पेक्शन नहीं किया. इसी वजह से बीते दिनों हुई तेज बारिश के कारण वह फ्लाय-एस यानि राख दलदल में तब्दील हो गई है. इस बात की जानकारी उस ग्रामीण महिला को नहीं थी.

Khursodi Village woman buried Swamp
सड़क पर बिछाई जा रही है राख (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

क्रेजी ड्राइवर ने उफनती नदी में उतार दी यात्रियों से भरी बस, लोगों की बढ़ी हार्ट बीट, जानिये आगे क्या हुआ

अधिकारियों की लापरवाही से मरते-मरते बचा युवक, फिर कलेक्टर ने पटवारी और पंचायत सचिव को दी यह सजा

सड़क पर पैर रखते ही गर्दन तक धंसी महिला

जैसे ही उस महिला ने खेत में पहुंचने के लिए दलदली फ्लास-एस में पांव रखा, वैसे ही वह गर्दन तक धंस गई. इसके बाद आनन-फानन में महिला को जेसीबी मशीन से रस्सी के सहारे खींचकर बाहर निकाला गया और उसकी जान बचाई गई. पूरे बचाव कार्य का एक वीडियो भी सामने आया है. इस हादसे से महिला पूरी तरह घबराई हुई थी. बहरहाल इस घटना के बाद ग्रामीणों में जिम्मेदारों के प्रति आक्रोश दिखाई दिया.

बालाघाट: राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण के द्वारा फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसमें गोंदिया से बालाघाट तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इस बीच कुछ कर्मचारियों की लापरवाही के चलते खुरसोडी ग्राम में चल रहे फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक हादसा हो गया. जहां एक महिला सड़क से निकलते वक्त गर्दन तक धंस गई. जानकारी लगते ही महिला को बाहर निकाला गया.

बालाघाट में सड़क पर चढ़ते ही अचानक गर्दन तक धंस गई महिला (ETV Bharat)

सड़क पर बिछाई जा रही है राख

दरअसल, गोंदिया से जबलपुर फोरलेन का कार्य किया जा रहा है. ग्राम खुरसोडी में अर्थवर्क हेतु फ्लाय-एस (राख) बिछाई जा रही है, जिसका विधिवत रोलर या वाईब्रो मशीन से काम्पेक्शन करना होता है. लोगों का आरोप है कि कर्मचारियों ने रोलर या वाईब्रो मशीन से काम्पेक्शन नहीं किया. इसी वजह से बीते दिनों हुई तेज बारिश के कारण वह फ्लाय-एस यानि राख दलदल में तब्दील हो गई है. इस बात की जानकारी उस ग्रामीण महिला को नहीं थी.

Khursodi Village woman buried Swamp
सड़क पर बिछाई जा रही है राख (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

क्रेजी ड्राइवर ने उफनती नदी में उतार दी यात्रियों से भरी बस, लोगों की बढ़ी हार्ट बीट, जानिये आगे क्या हुआ

अधिकारियों की लापरवाही से मरते-मरते बचा युवक, फिर कलेक्टर ने पटवारी और पंचायत सचिव को दी यह सजा

सड़क पर पैर रखते ही गर्दन तक धंसी महिला

जैसे ही उस महिला ने खेत में पहुंचने के लिए दलदली फ्लास-एस में पांव रखा, वैसे ही वह गर्दन तक धंस गई. इसके बाद आनन-फानन में महिला को जेसीबी मशीन से रस्सी के सहारे खींचकर बाहर निकाला गया और उसकी जान बचाई गई. पूरे बचाव कार्य का एक वीडियो भी सामने आया है. इस हादसे से महिला पूरी तरह घबराई हुई थी. बहरहाल इस घटना के बाद ग्रामीणों में जिम्मेदारों के प्रति आक्रोश दिखाई दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.