बालाघाट। बालाघाट जिले के हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बुजुर्ग की कुछ असामाजिक तत्वों ने जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं आरोपियों ने घसीटते हुए घायल बुजुर्ग को मौत के घाट उतारने रेलवे ट्रैक पर ले जाकर सुला दिया, ताकि ट्रेन से कटकर उसकी जान चली जाए. हालांकि कुछ ग्रामीणों ने घायल को देखा तो ट्रैक से उठाकर लाए. सूचना मिलने पर परिजन घायल को लेकर थाने में रिपोर्ट लिखाने पहुंचे.
सरपंच के भाईयों पर पिटाई का आरोप
गौरलतब हो कि जिले के चांगोटोला अंतर्गत आने वाले ग्राम पादरीगंज निवासी व्यक्ति की एक कार्यक्रम के दौरान ग्राम के सरपंच के भाइयों ने पुराने विवाद के चलते पिटाई कर दी. जिसमें बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल बुजुर्ग के अनुसार. वह ग्राम पंचायत का पंच है. उसने पूर्व में सरपंच के किये गए कारनामों की शिकायत की थी, जिससे नाराज सरपंच ने अपने भाइयों से उसकी बेरहमी से पिटाई करवा दी. इतना ही नहीं पिटाई के बाद आरोपी घायल को रेलवे ट्रेक पर सुलाकर छोड़ भागे.
शरीर पर चोटों के निशान, पुलिस ने किया केस दर्ज
इस पूरे मामले पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है. वहीं घायल पंच के प्राथमिक उपचार उपरांत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. इधर मीडिया से चर्चा के दौरान डॉक्टर थालेश गढ़पाले ने बताया कि पीड़ित के शरीर पर घसीट घसीटकर मारने के निशान है, एवं गला भी दबाया गया है. जिस कारण उसे पानी पीने में भी तकलीफ हो रही है. मामले पर ग्राम पंचायत पादरीगंज के उपसरपंच एवं पंचों ने बताया कि पूर्व में हमने सरपंच की शिकायत की थी. उसी रंजिश को लेकर सरपंच के भाईयों द्वारा पीटा गया है.