ETV Bharat / state

बालाघाट में चुनाव से पहले पुलिस ने तोड़ी नक्सलवाद की कमर, दो नक्सलियों का 'काम तमाम' - Balaghat Naxalite encounter - BALAGHAT NAXALITE ENCOUNTER

बालाघाट के केराझरी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच बीती रात हुई मुठभेड़ में कुल 43 लाख के इनामी दो नक्सली मारे गए. 29 लाख इनामी महिला नक्सली का नाम डीवीसीएम सजंती उर्फ क्रांति है और 14 लाख के इनामी पुरुष नक्सली का नाम रघु उर्फ शेर सिंह है. दोनों के शव बरामद किए जा चुके हैं.

balaghat naxalite encounter
बालाघाट में चुनाव से पहले पुलिस ने तोड़ी नक्सलवाद की कमर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 11:00 AM IST

बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस काफी एक्टिव है. इसी बीच खबर मिली है पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस ने लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करने की आशंका से सीमा में नक्सलियों की जानकारी मिलने के बाद जंगलों में सर्चिंग अभियान चलाया. इसी दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हुई.

मारे गए 43 लाख के इनामी दो नक्सली

ये मुठभेड़ 1 अप्रैल की रात 9 से 10 बजे के बीच में हुई है. दरअसल, जिले के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सीमा के बीच केराझरी जंगल में पुलिस और नक्सलियो के बीच रात्रि में मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में कुल 43 लाख के ईनामी महिला और पुरूष नक्सली मारे गए हैं. साथ ही अभी भी पुलिस का सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. बालाघाट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एमपी-छत्तीसगढ़ बॉर्डर के पास केराझरी जंगलों में कुछ नक्सली छुपे हुए हैं.

कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

पुलिस ने उसी सूचना के आधार पर पूरी तैयारी करके सर्चिंग अभियान चलाया. सर्चिंग के दौरान पुलिस को केराझरी जंगल में नक्सलियों की आहट महसूस हुई. पुलिस तलाश में जुटी ही थी कि नक्सलियों की तरफ से फायरिंग होने लगी. फिर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली मारे गए. मारे गए महिला नक्सली का नाम डीवीसीएम सजंती उर्फ क्रांतिल है. जिस पर 29 लाख रुपए का इनाम था. वहीं पुरुष नक्सली का नाम रघु उर्फ शेर सिंह है जिस पर 14 लाख का इनाम था. ये दोनों नक्सली मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई वारदातों में शामिल रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

पति-पत्नी के बीच सौतन बनी राजनीति, प्रत्याशी ने रखी विधायक पत्नी से शर्त, पति चुनो या पार्टी

जननी एक्सप्रेस है या मयखाना, वाहन चालक का एंबुलेंस में जाम छलकाने का वीडियो वायरल

अभी भी है जीत का भरोसा, 65 साल से लगातार हारने के बाद भी हर चुनाव लड़ता है यह परिवार

पुलिस ने तेज किया सर्चिंग अभियान

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ''मुठभेड़ में मारे गए दो नक्सलियों में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई वारदातों में शामिल रही 29 लाख की ईनामी नक्सली नेता डीवीसीएम सजंती उर्फ क्रांति और 14 लाख के रघु उर्फ शेर सिंह एसीएम के शव मंगलवार की सुबह बरामद किए गए हैं. जिनके पास से एक एके- 47, एक 12 बोर की रायफल और दैनिक जरूरत का सामान पुलिस ने बरामद किए हैं''. जानकारी के मुताबिक पूरे क्षेत्र में पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया है और बड़ी संख्या में जवान जंगल में सर्चिंग अभियान में जुटे हैं. इसके साथ ही पुलिस ने इलाके में अलर्टनेस बढ़ा दी है.

बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस काफी एक्टिव है. इसी बीच खबर मिली है पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस ने लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करने की आशंका से सीमा में नक्सलियों की जानकारी मिलने के बाद जंगलों में सर्चिंग अभियान चलाया. इसी दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हुई.

मारे गए 43 लाख के इनामी दो नक्सली

ये मुठभेड़ 1 अप्रैल की रात 9 से 10 बजे के बीच में हुई है. दरअसल, जिले के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सीमा के बीच केराझरी जंगल में पुलिस और नक्सलियो के बीच रात्रि में मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में कुल 43 लाख के ईनामी महिला और पुरूष नक्सली मारे गए हैं. साथ ही अभी भी पुलिस का सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. बालाघाट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एमपी-छत्तीसगढ़ बॉर्डर के पास केराझरी जंगलों में कुछ नक्सली छुपे हुए हैं.

कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

पुलिस ने उसी सूचना के आधार पर पूरी तैयारी करके सर्चिंग अभियान चलाया. सर्चिंग के दौरान पुलिस को केराझरी जंगल में नक्सलियों की आहट महसूस हुई. पुलिस तलाश में जुटी ही थी कि नक्सलियों की तरफ से फायरिंग होने लगी. फिर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली मारे गए. मारे गए महिला नक्सली का नाम डीवीसीएम सजंती उर्फ क्रांतिल है. जिस पर 29 लाख रुपए का इनाम था. वहीं पुरुष नक्सली का नाम रघु उर्फ शेर सिंह है जिस पर 14 लाख का इनाम था. ये दोनों नक्सली मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई वारदातों में शामिल रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

पति-पत्नी के बीच सौतन बनी राजनीति, प्रत्याशी ने रखी विधायक पत्नी से शर्त, पति चुनो या पार्टी

जननी एक्सप्रेस है या मयखाना, वाहन चालक का एंबुलेंस में जाम छलकाने का वीडियो वायरल

अभी भी है जीत का भरोसा, 65 साल से लगातार हारने के बाद भी हर चुनाव लड़ता है यह परिवार

पुलिस ने तेज किया सर्चिंग अभियान

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ''मुठभेड़ में मारे गए दो नक्सलियों में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई वारदातों में शामिल रही 29 लाख की ईनामी नक्सली नेता डीवीसीएम सजंती उर्फ क्रांति और 14 लाख के रघु उर्फ शेर सिंह एसीएम के शव मंगलवार की सुबह बरामद किए गए हैं. जिनके पास से एक एके- 47, एक 12 बोर की रायफल और दैनिक जरूरत का सामान पुलिस ने बरामद किए हैं''. जानकारी के मुताबिक पूरे क्षेत्र में पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया है और बड़ी संख्या में जवान जंगल में सर्चिंग अभियान में जुटे हैं. इसके साथ ही पुलिस ने इलाके में अलर्टनेस बढ़ा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.