ETV Bharat / state

सायबर ठगों का नया तरीका -"मैडम ! यूके से आपके नाम पर गिफ्ट बॉक्स आया है, कस्टम चार्ज भर दें" - cyber crime madhya pradesh - CYBER CRIME MADHYA PRADESH

बालाघाट में एक महिला को इंग्लैंड से आए गिफ्ट का झांसा देकर जालसाजों ने ठग लिया. ठगों ने महिला से कहा कि आपका गिफ्ट यूके से बेंगलुरु एयरपोर्ट पर आया है. इसे भेजने के लिए कस्टम चार्ज के साथ ही कुछ और चार्ज भरना पड़ेगा. महिला झांसे में आ गई और ठगी का शिकार हो गई.

balaghat cyber thugs cheated woman
महिला को इंग्लैंड से आए गिफ्ट का झांसा देकर जालसाजों ने ठगा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 5:26 PM IST

बालाघाट। जिले में सायबर ठगी के दो मामले सामने आए हैं. ठग अब खुद को दूसरे देश का निवासी बताकर पहले दोस्ती कर रहे हैं और फिर झांसा में लेकर ठगी कर रहे हैं. ऐसा ही सनसनीखेज मामला कोतवाली स्थित सायबर नोडल शाखा में आया. मामले के अनुसार महिला के साथ 80 हजार रुपये की ठगी की गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बैंक को मेल भेजकर ठग का खाता बंद करने को कहा है. साथ ही ठगों ने जिन नंबर से कॉल किए, उन्हें ट्रेस किया जा रहा है.

सोशल मीडिया फ्रेंड ने फंसाया महिला को

बालाघाट में पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फेसबुक पर उसकी कुछ दिन पहले यूनाइटेड किंगडम के रहने वाले भारतीय मूल के व्यक्ति से दोस्ती हो गई. एक दिन उसने संदेश भेजकर बताया कि उसकी बेटी का आज जन्मदिन है. वह हर बार अपनी बेटी के जन्मदिन पर अपने दोस्तों को गिफ्ट देता है. उस व्यक्ति ने महिला को गिफ्ट बॉक्स भेजने की बात कही. दो दिन बाद महिला को कथित रूप से बेंगलुरू एयरपोर्ट से फोन आया कि आपका यूके से कोई गिफ्ट बॉक्स आया है, लेकिन उसे लेने के लिए आपको सर्विस टैक्स सहित कस्टम जार्च देना होगा. महिला से ठग ने पहले 4999 रुपये सर्विस टैक्स के नाम पर आनलाइन ट्रांसफर कराए, फिर कस्टम चार्ज के नाम पर 50 हजार रुपये मांगे.

महिला को धमकाकर वसूल लिए 80 हजार रुपये

महिला को ठग ने फोन पर बताया कि आपके गिफ्ट बॉक्स में ढाई लाख रुपये नकदी है. इसलिए आपको कस्टम चार्ज देना होगा. ऐसा नहीं करने पर वह पुलिस और सीबीआई से शिकायत करेगा. पुलिस की धमकी सुनकर महिला डर गई और दोबारा 50 हजार और फिर 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद महिला को इनकम टैक्स अफसर बनकर फोन आया, जिसमें महिला से फिर पैसों की मांग की जाने लगी. इस बार महिला को ठगी का अंदेशा हो गया. इसके बाद महिला ने सायबर नोडल शाखा में शिकायत दर्ज कराई.

ALSO READ:

सायबर ठगों ने बैंक खाते से रकम निकालने के नए तरीके निकालें, धोखाधड़ी से बचना है तो ये काम करें

ग्वालियर में फेक ऑफिसर्स का साइबर जाल, ठग रिटायर्ड महिला प्रोफेसर से ऐंठ रहे 51लाख रुपये

लिंक खोलकर भरा फार्म, एकाउंट हो गया साफ

सायबर नोडल शाखा में तीन शासकीय शिक्षकों के साथ भी ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित शिक्षकों को वाट्सएप से मैसेज आया कि उनका एसबीआई बैंक खाता अपडेट नहीं है. इसे अपडेट कराने के लिए वाट्सएप पर लिंक भेजी गई. लिंक पर पीड़ितों ने क्लिक किया और वहां दिख रहे सवालों के जवाब देते गए. नाम, नंबर, बैंक खाता, आईएफएससी कोड, शाखा का नाम आदि भरने के बाद पीड़ितों के मोबाइल नंबर पर ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड आया, जिसे ठग के कहने पर पीड़ित शिक्षकों ने साझा कर दिया. थोड़ी देर में ही एक-एक करके तीनों शिक्षकों के बैंक खाते से राशि कट गई. कटंगी के शासकीय शिक्षक से 36,800, मलाजखंड के शिक्षक से 27000 और लांजी के शिक्षक से 33000 हजार रुपये की ठगी की गई है.

बालाघाट। जिले में सायबर ठगी के दो मामले सामने आए हैं. ठग अब खुद को दूसरे देश का निवासी बताकर पहले दोस्ती कर रहे हैं और फिर झांसा में लेकर ठगी कर रहे हैं. ऐसा ही सनसनीखेज मामला कोतवाली स्थित सायबर नोडल शाखा में आया. मामले के अनुसार महिला के साथ 80 हजार रुपये की ठगी की गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बैंक को मेल भेजकर ठग का खाता बंद करने को कहा है. साथ ही ठगों ने जिन नंबर से कॉल किए, उन्हें ट्रेस किया जा रहा है.

सोशल मीडिया फ्रेंड ने फंसाया महिला को

बालाघाट में पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फेसबुक पर उसकी कुछ दिन पहले यूनाइटेड किंगडम के रहने वाले भारतीय मूल के व्यक्ति से दोस्ती हो गई. एक दिन उसने संदेश भेजकर बताया कि उसकी बेटी का आज जन्मदिन है. वह हर बार अपनी बेटी के जन्मदिन पर अपने दोस्तों को गिफ्ट देता है. उस व्यक्ति ने महिला को गिफ्ट बॉक्स भेजने की बात कही. दो दिन बाद महिला को कथित रूप से बेंगलुरू एयरपोर्ट से फोन आया कि आपका यूके से कोई गिफ्ट बॉक्स आया है, लेकिन उसे लेने के लिए आपको सर्विस टैक्स सहित कस्टम जार्च देना होगा. महिला से ठग ने पहले 4999 रुपये सर्विस टैक्स के नाम पर आनलाइन ट्रांसफर कराए, फिर कस्टम चार्ज के नाम पर 50 हजार रुपये मांगे.

महिला को धमकाकर वसूल लिए 80 हजार रुपये

महिला को ठग ने फोन पर बताया कि आपके गिफ्ट बॉक्स में ढाई लाख रुपये नकदी है. इसलिए आपको कस्टम चार्ज देना होगा. ऐसा नहीं करने पर वह पुलिस और सीबीआई से शिकायत करेगा. पुलिस की धमकी सुनकर महिला डर गई और दोबारा 50 हजार और फिर 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद महिला को इनकम टैक्स अफसर बनकर फोन आया, जिसमें महिला से फिर पैसों की मांग की जाने लगी. इस बार महिला को ठगी का अंदेशा हो गया. इसके बाद महिला ने सायबर नोडल शाखा में शिकायत दर्ज कराई.

ALSO READ:

सायबर ठगों ने बैंक खाते से रकम निकालने के नए तरीके निकालें, धोखाधड़ी से बचना है तो ये काम करें

ग्वालियर में फेक ऑफिसर्स का साइबर जाल, ठग रिटायर्ड महिला प्रोफेसर से ऐंठ रहे 51लाख रुपये

लिंक खोलकर भरा फार्म, एकाउंट हो गया साफ

सायबर नोडल शाखा में तीन शासकीय शिक्षकों के साथ भी ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित शिक्षकों को वाट्सएप से मैसेज आया कि उनका एसबीआई बैंक खाता अपडेट नहीं है. इसे अपडेट कराने के लिए वाट्सएप पर लिंक भेजी गई. लिंक पर पीड़ितों ने क्लिक किया और वहां दिख रहे सवालों के जवाब देते गए. नाम, नंबर, बैंक खाता, आईएफएससी कोड, शाखा का नाम आदि भरने के बाद पीड़ितों के मोबाइल नंबर पर ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड आया, जिसे ठग के कहने पर पीड़ित शिक्षकों ने साझा कर दिया. थोड़ी देर में ही एक-एक करके तीनों शिक्षकों के बैंक खाते से राशि कट गई. कटंगी के शासकीय शिक्षक से 36,800, मलाजखंड के शिक्षक से 27000 और लांजी के शिक्षक से 33000 हजार रुपये की ठगी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.