बालाघाट। बालाघाट के चांगोटोला में दो बसों में हुई जोरदार टक्कर जिसमें सीआरपीएफ के जवान सहित कई यात्री घायल हो गए. दोनो बसों के आमने सामने टक्कर से बसों के परखच्चे उड़ गए. बसों की भीषण टक्कर देखकर लोगों में चीखपुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेज दिया. पुलिस ने दोनों बसों को अपने कब्जे में ले लिया है.
कैसे हुई टक्कर
सीआरपीएफ जवानों की बस मंडला से लांजी की ओर जा रही थी. वहीं, दूसरी निजी ट्रेवल्स की बस बालाघाट से नैनापुर की ओर जा रही थी. बताया जाता है कि दोनों बसें सही और अपनी ही साइड में चल रही थीं लेकिन रोड पतली होने के कारण और साइड सोल्डर नहीं भरे होने के चलते हादसा हो गया. वहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उनका कहना है कि बस चालकों की लापरवाही के कारण घटना हुई. हांलाकि, इस दुर्घटना में किसी प्रकार के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़े: जवानों से भरी बस और कार में हुई भिड़ंत, 26 से अधिक SF जवान घायल, 3 लोगों की मौत धधकती आग में ब्लास्ट होती शराब की बोतलों की लूट, दारु के लिए जान पर खेलने का शॉकिंग वीडियो |
6 जवानों सहित 9 लोग घायल
बालाघाट मण्डला मार्ग पर दोनों बसों के टक्कर में 6 जवानों सहित 9 लोगों को चोटें आई हैं, जिसमें 3 यात्री भी शामिल हैं. सभी घायलों को 'लामता' के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेज दिया गाया. दोनों बसों की आमने सामने से टक्कर कैसे हुई इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं पता चली है. फिलहाल पुलिस दोनों बसों को अपने कब्जे में लेकर पूरी घटना की जांच में जुट गई है.