बालाघाट। बालाघाट लोकसभा सीट में सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है. लोगों में मतदान को लेकर अलग ही उमंग और उत्साह नजर आया. बालाघाट के पोलिंग बूथों में सुबह से ही अपने मताधिकार के उपयोग के लिये लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये. इसके साथ ही तकरीबन 10:00 बजे तक नक्सल प्रभावित क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर 100% मतदान पूर्ण हो चुका है.
बालाघाट के नक्सल एरिया में 100% मतदान
आपको बता दें यह मध्य प्रदेश की चौथी पोलिंग बूथ है. जहां पर शत प्रतिशत अभी तक मतदान हुआ है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान लोगों की जागरूकता का परिचायक है. जहां पर लोगों ने अपने जरूरी काम छोड़कर सबसे पहले मतदान किया. रूपझर थाना अंतर्गत बिठली चौकी से तकरीबन 7 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित दूरस्थ वनांचल क्षेत्र दुगलई में सुबह 10:00 बजे ही शत प्रतिशत मतदान हो गया. जहां पर लोगों ने अपने घरों से निकलकर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी शत प्रतिशत जिम्मेदारी का परिचय दिया.
यहां पढ़ें.. |
4 नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 4 बजे तक होगी वोटिंग
दूरस्थ वनांचल क्षेत्र दुबलई में 80 मतदाता हैं. यहां पर उन्होंने अपनी जागरूकता का परिचय दिया है और 10:00 बजे तक यहां पर संपूर्ण मतदान हो चुका है. बहरहाल जिले में अभी मतदान प्रक्रिया जारी है. जो 4 नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 4 बजे तक और अन्य क्षेत्रों में 6 बजे तक जारी रहेगा. बालाघाट में मतदान को लेकर मतदाताओं की जागरूकता काबिले तारीफ है. यहां युवा से लेकर बुजुर्ग मतदान करने पहुंच रहे हैं. कई तस्वीरें तो ऐसी भी सामने आई, जहां शादी के तुरंत बाद दुल्हन शादी के जोड़े में नए नवेले पति के साथ वोट डालने पहुंची. तो कहीं परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया.