ETV Bharat / state

विशेष समुदाय का युवक किशोरी को ले जा रहा था दिल्ली, बजरंग दल ने ट्रेन से उतार कर पीटा, जीआरपी के हवाले किया - कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हंगामा

यूपी के कानपुर में विशेष समुदाय के युवक पर किशोरी (Kanpur Central Station) को ट्रेन से बिहार से बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगा है. सूचना पर पहुंचे बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने युवक को ट्रेन से उतारकर जमकर पीटा और जीआरपी के हवाले कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 7:21 PM IST

कानपुर रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल ने किया हंगामा.

कानपुर : बिहार से दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस से गुरुवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक किशोरी और उसके साथ गैर समुदाय के युवक को ट्रेन से उतारकर जमकर पीटा और जीआरपी के हवाले कर दिया. इसी के साथ ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हंगामा किया. युवक पर किशोरी को बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगा है.

बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने जीआरपी के हवाले किया : बजरंगदल के प्रान्त सह संयोजक कृष्ण तिवारी का कहना है कि इंस्टाग्राम के माध्यम से युवक ने बिहार के अररिया जिले की रहने किशोरी सको बहला-फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद किशोरी को अपने साथ दिल्ली लेकर जा रहा था. बजरंगदल के प्रयागराज मंडल के कार्यकर्ताओं ने कानपुर के कार्यकर्ताओं को सूचित किया. इसके बाद सीमांचल एक्सप्रेस जैसे ही कानपुर आई तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किशोरी और युवक को बरामद किया और जीआरपी के हवाले कर दिया.

परिजनों के सुपुर्द की जाएगी किशोरी : कानपुर सीओ जीआरपी संजीव कुमार ने बताया कि सीमांचल एक्सप्रेस में बिहार से नाबालिग लड़की के आने की सूचना थी, जिसका मुकदमा भी बिहार के थाने में दर्ज है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवक और किशोरी को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है. जांच के दौरान पता चला कि बिहार से किशोरी लापता है. उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है. किशोरी के परिजन भी बिहार से कानपुर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : सरधना में बजरंग दल नेता के भाई पर हमला, मुंह में मारी गोली

यह भी पढ़ें : गोकशी मामले में बजरंग दल कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शन, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की

कानपुर रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल ने किया हंगामा.

कानपुर : बिहार से दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस से गुरुवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक किशोरी और उसके साथ गैर समुदाय के युवक को ट्रेन से उतारकर जमकर पीटा और जीआरपी के हवाले कर दिया. इसी के साथ ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हंगामा किया. युवक पर किशोरी को बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगा है.

बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने जीआरपी के हवाले किया : बजरंगदल के प्रान्त सह संयोजक कृष्ण तिवारी का कहना है कि इंस्टाग्राम के माध्यम से युवक ने बिहार के अररिया जिले की रहने किशोरी सको बहला-फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद किशोरी को अपने साथ दिल्ली लेकर जा रहा था. बजरंगदल के प्रयागराज मंडल के कार्यकर्ताओं ने कानपुर के कार्यकर्ताओं को सूचित किया. इसके बाद सीमांचल एक्सप्रेस जैसे ही कानपुर आई तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किशोरी और युवक को बरामद किया और जीआरपी के हवाले कर दिया.

परिजनों के सुपुर्द की जाएगी किशोरी : कानपुर सीओ जीआरपी संजीव कुमार ने बताया कि सीमांचल एक्सप्रेस में बिहार से नाबालिग लड़की के आने की सूचना थी, जिसका मुकदमा भी बिहार के थाने में दर्ज है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवक और किशोरी को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है. जांच के दौरान पता चला कि बिहार से किशोरी लापता है. उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है. किशोरी के परिजन भी बिहार से कानपुर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : सरधना में बजरंग दल नेता के भाई पर हमला, मुंह में मारी गोली

यह भी पढ़ें : गोकशी मामले में बजरंग दल कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शन, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.