ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव को लेकर बसपा की बड़ी तैयारी, लखनऊ में पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक कर रहीं मायावती - BSP Lucknow meeting

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 11 hours ago

बसपा सुप्रीमो मायावती आज लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों के साथ खास बैठक कर रहीं हैं. विधानसभा उपचुनाव को लेकर यह बैठक अहम मानी जा रही है. बैठक शुरू हो चुकी है.

लखनऊ में बसपा मुखिया मायावती आज अहम बैठक ले रहीं हैं.
लखनऊ में बसपा मुखिया मायावती आज अहम बैठक ले रहीं हैं. (Photo Credit; ETV Bharat)
लखनऊ में आज बसपा की अहम बैठक हो रही है. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक बुलाई है. इस बैठक में मायावती पहुंच चुकी हैं. बैठक शुरू हो चुकी है. प्रदेश भर से पार्टी के मंडल प्रभारियों के साथ ही जिलाध्यक्षों की भी इस बैठक में मौजूदगी है. सूबे में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, पूर्व एमएलसी अखिलेश अंबेडकर समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी बैठक में मौजूद हैं. समीक्षा बैठक के दौरान मायावती पिछली मीटिंग में जो कार्य पदाधिकारियों को सौंपा गया था, उसका फीडबैक ले रहीं हैं.

बसपा मुखिया उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पदाधिकारियों से मंथन करेंगी. उन्हें दिशा-निर्देश देंगी कि किस तरह से इस चुनाव में रणनीति के तहत प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन जुटाना है. किस तरह से संगठन को मजबूत करना है. अपने कोर वोटरों तक पहुंचना है. पार्टी की तरफ से दी जा रही बुकलेट अब तक कोर वोटरों के पास पहुंची है या नहीं, इसे लेकर भी पूछताछ करेंगी. इन सीटों पर पार्टी के प्रत्याशियों के नाम पर भी विचार विमर्श होगा.

यह भी पढ़ें : भदोही सांसद विनोद बिंद के काफिले में शामिल 3 गाड़ियां बनारस में टकराईं, कार को बचाने के चक्कर में हादसा

लखनऊ में आज बसपा की अहम बैठक हो रही है. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक बुलाई है. इस बैठक में मायावती पहुंच चुकी हैं. बैठक शुरू हो चुकी है. प्रदेश भर से पार्टी के मंडल प्रभारियों के साथ ही जिलाध्यक्षों की भी इस बैठक में मौजूदगी है. सूबे में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, पूर्व एमएलसी अखिलेश अंबेडकर समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी बैठक में मौजूद हैं. समीक्षा बैठक के दौरान मायावती पिछली मीटिंग में जो कार्य पदाधिकारियों को सौंपा गया था, उसका फीडबैक ले रहीं हैं.

बसपा मुखिया उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पदाधिकारियों से मंथन करेंगी. उन्हें दिशा-निर्देश देंगी कि किस तरह से इस चुनाव में रणनीति के तहत प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन जुटाना है. किस तरह से संगठन को मजबूत करना है. अपने कोर वोटरों तक पहुंचना है. पार्टी की तरफ से दी जा रही बुकलेट अब तक कोर वोटरों के पास पहुंची है या नहीं, इसे लेकर भी पूछताछ करेंगी. इन सीटों पर पार्टी के प्रत्याशियों के नाम पर भी विचार विमर्श होगा.

यह भी पढ़ें : भदोही सांसद विनोद बिंद के काफिले में शामिल 3 गाड़ियां बनारस में टकराईं, कार को बचाने के चक्कर में हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.