लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती भी अखिलेश यादव की तरह लगातार सीटों पर उम्मीदवार बदल रही हैं. बुधवार को जारी उम्मीदवारों की सूची में भी बसपा ने एक उम्मीदवार बदल दिए हैं. अब तक 8 उम्मीदवार मायावती बदल चुकी हैं. बीएसपी सुप्रीमो ने बुधवार को आजमगढ़ लोकसभा सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर की लोकसभा सीट बदल दी है. अब उन्हें सलेमपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बना दिया है. बीएसपी ने तीन लोकसभा प्रत्याशियों के साथ ही एक विधानसभा प्रत्याशी की भी घोषणा कर दी है.
बसपा ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को आजमगढ़ से सलेमपुर भेजा, सीटें बदलने में अखिलेश की राह पर मायावती - Lok Sabha Election 2024
बहुजन समाज पार्टी ने तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. इनमें से एक उम्मीदवार की सीट बदल दी है. अब तक बसपा ने कई सीटों से प्रत्याशी बदल चुकी है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 24, 2024, 10:06 PM IST
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती भी अखिलेश यादव की तरह लगातार सीटों पर उम्मीदवार बदल रही हैं. बुधवार को जारी उम्मीदवारों की सूची में भी बसपा ने एक उम्मीदवार बदल दिए हैं. अब तक 8 उम्मीदवार मायावती बदल चुकी हैं. बीएसपी सुप्रीमो ने बुधवार को आजमगढ़ लोकसभा सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर की लोकसभा सीट बदल दी है. अब उन्हें सलेमपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बना दिया है. बीएसपी ने तीन लोकसभा प्रत्याशियों के साथ ही एक विधानसभा प्रत्याशी की भी घोषणा कर दी है.