ETV Bharat / state

बहराइच हिंसा: मारे गए राम गोपाल मिश्रा के परिजन आज CM योगी से मिलेंगे, विधायक के साथ रवाना

महसी महराजगंज में दुर्गा मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान भड़की हिंसा में कर दी गई थी युवक की हत्या

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

आज सीएम योगी से मिलेगा परिवार.
आज सीएम योगी से मिलेगा परिवार. (Photo Credit; ETV Bharat)

बहराइच : हरदी के महसी महराजगंज हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के परिजन आज CM योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे. वे भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह के साथ लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं दूसरी ओर एडीजी कानून व्यवस्था और गृह सचिव आज पूरे मामले की रिपोर्ट सीएम को सौंप सकते हैं. रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद इलाके में फोर्स की तैनाती कर दी गई है. आसपास के जिलों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. हिंसा में घायल दो युवकों का लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

आज सीएम से मिलेगा परिवार : हिंसा के बाद से सीएम योगी लगातार अफसरों से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. गोपाल मिश्रा का परिवार आज दोपहर में सीएम से उनके आवास पर मुलाकात करेगा. इसके लिए मंगलवार की सुबह परिजन स्थानीय भाजपा विधायक के साथ लखनऊ के लिए निकल चुके हैं. कयास है कि परिजन सीएम से आरोपियों को खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे. इस दौरान आर्थिक मदद समेत अन्य कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हो सकती है.

यह भी पढ़ें : बहराइच हिंसा; 5 IPS अफसरों के साथ पहुंचे STF चीफ अमिताभ यश, हाथ में पिस्टल लेकर सड़क पर उतरे

हिंसा से सीएम नाराज, लापरवाह अफसरों पर करेंगे कार्रवाई : मुख्यमंत्री इस घटना से काफी नाराज है और वह आज प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं. मुखमंत्री ने बहराइच में भड़की सांप्रदायिक हिंसा पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एडीजी कानून व्यवस्था आज भी बहराइच में कैंप करेंगे. बहराइच से लौटने के बाद पुलिस महानिदेशक को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. मुख्यमंत्री ने सोमवार को सख्त संदेश देते हुए कहा था कि घटना के लिए जिम्मेदार कोई भी व्यक्ति बचेगा नहीं और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. सरकार का अपराध नियंत्रण को लेकर हमेशा से गंभीर रुख रहा है और निश्चित ही इस मामले में ऐसे कठोर कदम उठाए जाएंगे, जिससे भविष्य में लोगों को सबक मिले.

यह भी पढ़ें : बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन पर बवाल; फायरिंग में युवक की मौत, सीएम योगी बोले- माहौल बिगाड़ने वालों पर होगा एक्शन

वहीं घटना में जख्मी दो युवकों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. केजीएमयू ट्रामा सेंटर के अधीक्षक डॉ. प्रेमराज के मुताबिक बहराइच से रेफर हुए दोनों मरीज की स्थित स्थिर है. इसमें एक मरीज सरोज तिवारी (40) और दूसरे मरीज सुधाकर तिवारी (45) का इलाज मौजूदा समय में केजीएमयू के न्यूरो सर्जरी विभाग में चल रहा है. दोनों मरीज डॉक्टरों की निगरानी में है.

भाई बोला-आरोपियों का भी हो एनकाउंटर : महसी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें पीड़ित के परिजनों के साथ आज दोपहर 12:45 बजे मिलने का समय दिया है. विधायक ने बताया कि पीड़ित के परिजनों की कोई शर्त अथवा मांग नहीं है, वह बस न्याय चाहते हैं. वहीं घटना में मारे गए युवक के भाई किशन मिश्रा ने बताया कि जिस तरह से उनके भाई की हत्या की गई है, हत्यारों को भी वैसे ही एनकाउंटर में मार गिराना चाहिए. उनके मुख्यमंत्री से बस यही मांग है. कृष्ण ने बताया कि जब उनके भाई को गोली लगी तो वह भी मौके पर मौजूद थे. भाई का शव उठाते हुए जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें कृष्ण मिश्रा स्वयं मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि गोली मारने वालों को अपनी आंख से देखा है. सरकार से बस न्याय चाहते हैं. कृष्ण ने बताया कि उसके भाई रामगोपाल मिश्रा की तीन माह पहले ही शादी हुई थी और अब सब कुछ बर्बाद हो गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री से पूरी उम्मीद है कि उनके परिवार को न्याय देंगे.

यह भी पढ़ें : VIDEO; बहराइच हिंसा का आंखों देखा मंजर, हर तरफ तबाही और आगजनी के निशां, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ?

यह है पूरा मामला : रविवार की देर शाम महसी महाराजगंज बाजार में मां दुर्गा की मूर्ति को लोग जुलूस के रूप में विसर्जित करने के लिए वाहन से लेकर जा रहे थे. इस दौरान डीजे भी बज रहा था. डीजे को लेकर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई. वे डीजे बंद करने की बात कहने लगे. इस बीच एक छत से पत्थरबाजी होने लगी. रेहुवा निवासी राम गोपाल मिश्रा इस घर पर चढ़ गया. इस पर कुछ युवक उसे घसीटकर ले गए. इसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. रविवार की हिंसा के बाद सोमवार को भी उपद्रवियों ने कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की थी. बाइक के शोरूम के अलावा एक अस्पताल में भी आग लगा दी गई थी. फोर्स ने उपद्रवियों को खदेड़ा था. कई थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला था. लाठीचार्ज भी किया था.

यह भी पढ़ें : बहराइच हिंसा; कड़ी सुरक्षा के बीच गोपाल का अंतिम संस्कार, पुलिस प्रशासन सख्त, अब तक 30 दंगाई गिरफ्तार

बहराइच : हरदी के महसी महराजगंज हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के परिजन आज CM योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे. वे भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह के साथ लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं दूसरी ओर एडीजी कानून व्यवस्था और गृह सचिव आज पूरे मामले की रिपोर्ट सीएम को सौंप सकते हैं. रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद इलाके में फोर्स की तैनाती कर दी गई है. आसपास के जिलों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. हिंसा में घायल दो युवकों का लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

आज सीएम से मिलेगा परिवार : हिंसा के बाद से सीएम योगी लगातार अफसरों से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. गोपाल मिश्रा का परिवार आज दोपहर में सीएम से उनके आवास पर मुलाकात करेगा. इसके लिए मंगलवार की सुबह परिजन स्थानीय भाजपा विधायक के साथ लखनऊ के लिए निकल चुके हैं. कयास है कि परिजन सीएम से आरोपियों को खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे. इस दौरान आर्थिक मदद समेत अन्य कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हो सकती है.

यह भी पढ़ें : बहराइच हिंसा; 5 IPS अफसरों के साथ पहुंचे STF चीफ अमिताभ यश, हाथ में पिस्टल लेकर सड़क पर उतरे

हिंसा से सीएम नाराज, लापरवाह अफसरों पर करेंगे कार्रवाई : मुख्यमंत्री इस घटना से काफी नाराज है और वह आज प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं. मुखमंत्री ने बहराइच में भड़की सांप्रदायिक हिंसा पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एडीजी कानून व्यवस्था आज भी बहराइच में कैंप करेंगे. बहराइच से लौटने के बाद पुलिस महानिदेशक को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. मुख्यमंत्री ने सोमवार को सख्त संदेश देते हुए कहा था कि घटना के लिए जिम्मेदार कोई भी व्यक्ति बचेगा नहीं और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. सरकार का अपराध नियंत्रण को लेकर हमेशा से गंभीर रुख रहा है और निश्चित ही इस मामले में ऐसे कठोर कदम उठाए जाएंगे, जिससे भविष्य में लोगों को सबक मिले.

यह भी पढ़ें : बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन पर बवाल; फायरिंग में युवक की मौत, सीएम योगी बोले- माहौल बिगाड़ने वालों पर होगा एक्शन

वहीं घटना में जख्मी दो युवकों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. केजीएमयू ट्रामा सेंटर के अधीक्षक डॉ. प्रेमराज के मुताबिक बहराइच से रेफर हुए दोनों मरीज की स्थित स्थिर है. इसमें एक मरीज सरोज तिवारी (40) और दूसरे मरीज सुधाकर तिवारी (45) का इलाज मौजूदा समय में केजीएमयू के न्यूरो सर्जरी विभाग में चल रहा है. दोनों मरीज डॉक्टरों की निगरानी में है.

भाई बोला-आरोपियों का भी हो एनकाउंटर : महसी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें पीड़ित के परिजनों के साथ आज दोपहर 12:45 बजे मिलने का समय दिया है. विधायक ने बताया कि पीड़ित के परिजनों की कोई शर्त अथवा मांग नहीं है, वह बस न्याय चाहते हैं. वहीं घटना में मारे गए युवक के भाई किशन मिश्रा ने बताया कि जिस तरह से उनके भाई की हत्या की गई है, हत्यारों को भी वैसे ही एनकाउंटर में मार गिराना चाहिए. उनके मुख्यमंत्री से बस यही मांग है. कृष्ण ने बताया कि जब उनके भाई को गोली लगी तो वह भी मौके पर मौजूद थे. भाई का शव उठाते हुए जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें कृष्ण मिश्रा स्वयं मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि गोली मारने वालों को अपनी आंख से देखा है. सरकार से बस न्याय चाहते हैं. कृष्ण ने बताया कि उसके भाई रामगोपाल मिश्रा की तीन माह पहले ही शादी हुई थी और अब सब कुछ बर्बाद हो गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री से पूरी उम्मीद है कि उनके परिवार को न्याय देंगे.

यह भी पढ़ें : VIDEO; बहराइच हिंसा का आंखों देखा मंजर, हर तरफ तबाही और आगजनी के निशां, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ?

यह है पूरा मामला : रविवार की देर शाम महसी महाराजगंज बाजार में मां दुर्गा की मूर्ति को लोग जुलूस के रूप में विसर्जित करने के लिए वाहन से लेकर जा रहे थे. इस दौरान डीजे भी बज रहा था. डीजे को लेकर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई. वे डीजे बंद करने की बात कहने लगे. इस बीच एक छत से पत्थरबाजी होने लगी. रेहुवा निवासी राम गोपाल मिश्रा इस घर पर चढ़ गया. इस पर कुछ युवक उसे घसीटकर ले गए. इसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. रविवार की हिंसा के बाद सोमवार को भी उपद्रवियों ने कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की थी. बाइक के शोरूम के अलावा एक अस्पताल में भी आग लगा दी गई थी. फोर्स ने उपद्रवियों को खदेड़ा था. कई थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला था. लाठीचार्ज भी किया था.

यह भी पढ़ें : बहराइच हिंसा; कड़ी सुरक्षा के बीच गोपाल का अंतिम संस्कार, पुलिस प्रशासन सख्त, अब तक 30 दंगाई गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.