बहराइच: बहराइच शहर में जाम की समस्या ने विकराल रूप ले लिया था. इसका प्रमाण बहराइच शहर के घंटाघर इलाके में दिखाई देता था. इसको लेकर स्थानीय स्थानीय दुकानदारों और समाजसेवियों ने शासन को कई बार शिकायत की थी. यहां पटरी दुकानदारों ने इस कदर अतिक्रमण कर रखा गया था कि वाहन तो छोड़िए पैदल निकलना भी दुश्वार हो जाता था.
रविवार को शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए बहराइच की देहात कोतवाली पुलिस और नगर कोतवाली पुलिस ने नगर पालिका प्रशासन से बुलडोजर और टीम मांगी थी. रविवार को घंटाघर इलाके में पुलिस ने इनकी मदद से अतिक्रमण हटवाया. आपको बता दें कि यहां रविवार को साप्ताहिक बाजार लगती थी. इस कारण भीड़ की वजह से जाम लग जाता था. आवाजाही पूरी तरह ठप हो जाती थी.
रविवार को पुलिस प्रशासन और नगर पालिका परिषद बहराइच ने मिलकर बुलडोजर को साथ में लेकर इस अतिक्रमण हटवाया. नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस और देहात कोतवाली पुलिस ने बुलडोजर और कर्मचारियों की मांग की थी. उन्हें रविवार को बुलडोजर और कर्मचारी उपलब्ध करा दिये गये थे.
रविवार को दोनों थानों से पुलिस की टीम बुलवाकर अतिक्रमणकारियों से जगह मुक्त कराई गई और इलाके से अतिक्रमण हटाया गया. अभी बहराइच शहर की कुछ जगह और हैं, जहां पर जाम लग जाता है. वहां भी अतिक्रमण की समस्या है. लोगों की मांग है कि ऐसे इलाकों में भी पुलिस और नगर पालिका परिषद की टीम कार्रवाई करे.
ये भी पढ़ें- संभल में प्राचीन मंदिर मिलने पर सीएम योगी बोले- रातोंरात नहीं आई बजरंगबली की मूर्ति-शिवलिंग, वास्तविकता सबके सामने